asan kist yojana up asan kist scheme online form for up vijali vibhag new yojana asan kisht yojana pay your bill in installment www.uppclonline.com आसान किश्त योजना पंजीकरण
Asan Kist Yojana Uttar Pradesh
सोमवार से उत्तर प्रदेश सरकार ने आसान किस्त योजना शुरू कर दी है। यह योजाना उन लोगो के लिए जो लोग 4 किलो वाट विद्धुत तक विद्धुत भार उपयोग करते है। up asan kisht yojana scheme से घरेलू उपभोक्ताओ को इस योजना से बिजली का बकाया बिल किश्तों मे भरने का मौका मिलेगा। अन्य जानकारी नीचे पढ़ें।
आसान किश्त योजना के महत्वपूर्ण बिन्दु
- योजना के अंतर्गत विद्धुत बिल बकायेदार 11 नम्व्बर 2023 से 31 दिसम्बर तक पंजीकरण करा सकते है।
- up asan kisht yojana मे दिनांक 31 अक्टूबर तक के बकाये की मूल धनराशि को कीशतो मे जमा करने की सुबिधा होगी।
- योजना के अंतर्गत पंजीकरण के समय उपभोक्ता को अपनी बकाया मूल धनराशि का 5% ( अथवा नियुतम रुपये 1500 ) के साथ माह का वर्तमान बिल जमा करना होगी।
- पंजीकरण के पष्यात सहरी छेत्र के उपभोक्ताओ को अधिकतक बराबर 12 किश्तों मे एवं ग्रामीण छेत्रों मे अधिकतम 24 किश्तो बकाया मूल धनराशि जमा करने की सबिधा होगी| मासिक किश्त की न्यूनतम राशि रुपये 1500 होगी।
- प्रत्येक मासिक किश्त के साथ उसका विधुत बिल भी जमा अनिवार्य होगा। यदि किन्ही कारणो से उपभोक्ता एक मासिक एवं वर्तमान बिल नही जमा कर पाता है तो उसे आगमी माह मे मासिक किश्त एवं दोनों माह का विद्धुत बिल जमा करना अनिवार्य होगा।
- लगातार दो मासिक किश्त एवं दो माह विधुत बिल न जमा करने पर उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त हो जाएंगा |
- उपभोक्ता द्वारा सभी मासिक किश्तो एव उसके साथ वर्तमान सभी मासिक बिल जमा करने के पष्यात उसका 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाए पर लगा सरचार्ज पूर्ण रूप से माफ कर दिया जाएगा | जिन उपभोक्ताओ का पंजीकरण निरस्त होगा, उन्हे सरचार्ज माफी की सुबिधा नही प्राप्त होगी।
आसान किश्त योजना की पात्रता
- asan kist yojana सिर्फ घरेलू 4 किलो वाट तक के कनैक्शनो के लिए है।
- सभी कीशते एवं बिल समय से देने पर ही ब्याज माफ होगी।
- लागतार दो मासिक किश्त एवं दो माह का विधुत बिल जमा न करने पर उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त हो जाएगा।
आसान किश्त योजना मे पंजीकरण
up asan kist yojana मे पंजीकरण होगा। इसके पंजीकरण के लिए नजदीकी एसडीओ ऑफिस खंड कार्यलय विभागीय कलेक्शन सेंटर या फिर जन सुविधा केंद्र (सीएससी ) पर जाना होगा। यह योजना उनलोगों के लिए पात्र है जो लोग 11 नवंबर से पहले पंजीकरण कराते है. सभी किश्ते एवं बिल समय से देने पर ही ब्याज माफ होगी। इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं के अलाबा उन उपभोक्ताओं को भी मिलेगा जिनका कनेक्शन बंद कर दिया गया हो। वह अपने वर्तमान बिल के साथ अपना बकाया बिल जमा करके दोबारा कनेक्शन जुड़वा सकते हैं।
यूपी राशन कार्ड सूची 2023 बीपीएल/ एपीएल राशन कार्ड खोजें स्थिति देखें।
आसान किश्त योजना हेल्पलाइन नंबर :- 1912
उत्तर प्रदेश बिजली विभाग वैबसाइट :- uppclonline.com/
Ganesh Rajput says
जी हाँ. मिल सकती है। आपके क्षेत्रीय विद्धुत कार्यालय मे योजना के बारे मे पूछें. या हेल्पलाइन पर कॉल करें.
Manish says
Sir mera bil rural connection hai kya may 2023 me jma krne see bill me choot mil jayegai kya