Mukhyamantri Bhavantar Bhugtan Yojana online Registration 2024 mpeuparjan.nic.in MP Bhavantar Bhugtan Yojana Kisan registration form 2024 – 25 मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना रवि किसान ऑनलाइन किसान पंजीयन आवेदन फॉर्म kharif kisan panjikaran 2023
Mukhyamantri Bhavantar Bhugtan Yojana Form 2024
नवीनतम जानकारी :- किसानो के लिए जरूरी खबर है। रवि उपार्जन वर्ष 2023 हेतु किसान पंजीयन आवेदन की लिंक पेज पर जारी कर दी गयी है। अगर आपके पास अधिकृत आईडी है तो आप खुद पंजीकरण कर सकते है। नहीं तो पंजियन केंद्र मे जा सकते है। इसकी अंतिम तिथि जल्दी जारी होगी। अधिक जानकारी नीचे पढे.
रबी 2023 हेतु किसान पंजीयन आवेदन
नोट:- यदि आप भावांतर योजना मे ऑनलाइन पंजीयन नहीं कर पा रहे है तो अपने क्षेत्र के प्राथमिक कृषि सहकारी/ मंडी समिति मे जाकर पंजीकरण करवा सकते है। इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड और समग्र आईडी की जरूरत हो सकती है
किसान कोड से पंजीयन सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे।
रवि फसल 2024 – 25 सूची, बिक्री तिथि समर्थन मूल्य के लिए यहाँ क्लिक करे
नोट:- भावांतर योजना के बारे मे किसानों की समस्याओं का उत्तर देने के लिए सरकार ने राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया है, सभी किसान 0755-2550495 पर सुबह 7 से रात 11 बजे तक अपनी समस्या के बारे मे पूंछ सकते है।
पंजीयन के लिए आवश्यक :
- किसान आधार नंबर एवं समग्र आईडी
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
- पंजीयन के बाद और खरीदी के समय पावती प्रिंट
मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा सितंबर में शुरू की गई कीमत घाटा वित्त योजना है। सरकार ई उपार्जन आधिकारिक वेबसाइट mpeuparjan .nic.in के माध्यम से मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के लिए किसानों से ऑनलाइन पंजीकरण आमंत्रित कर रही है। राज्य सरकार कृषि उत्पादों के लिए मुआवजा मुहैया कराएगी जब भी इसकी कीमत केंद्र सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के नीचे आ जाएगी। वर्तमान में सरकार ने तेल फसलों और कुछ दालों सहित 8 फसलों के लिए योजना को बढ़ा दिया है।
मध्यप्रदेश भावांतर भुगतान योजना के लिए पंजीकरण mpeuparjan.nic.in पर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है जहां रुचि रखने वाले किसान स्वयं स्कीम के लाभ लेने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। पोर्टल पर पंजीकरण की कोई फीस नहीं है फसल के लिए भावांतर भुगतान योजना के पंजीकरण की अंतिम तिथि व अन्य जानकारी हम समय समय पर अपडेट करते रहेंगे।
Mukhyamantri Bhavantar Bhugtan Yojana Registration 2024
मुख्यमंत्री भवांतर भुगतान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित है।
- mpeuparjan.nic.in पर एमपी ई-उपाजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर “किसान पंजीयन 2024 – 25 लिंक पर क्लिक करें या सीधे इस लिंक पर क्लिक करें।
- फिर पेज पर दिये हुए (किसान पंजीयन 2024 – 25 किसान पंजीयन आवेदन करे) लिंक पर क्लिक करें,
- इच्छुक किसान इस योजना के लिए खुद को पंजीकृत कर सकते हैं या तो उनके साम्ग्रा सदस्य आईडी या उनके आधार संख्या का उपयोग कर सकते हैं।
- पंजीकरण पृष्ठ पर आवश्यक जानकारी दर्ज करें और “पंजीकरण करें” बटन पर क्लिक करें।
- नाम, संपर्क विवरण, बैंक खाता विवरण, फसलों का विवरण, कृषि भूमि का विवरण, मंडी का नाम आदि सभी जानकारी प्रदान करके सभी आगे की सारी प्रक्रियाओं को पूरा करें।
Bhavantar Bhugtan Yojana किसान पंजीयन के लिए आवश्यक निर्देश
- किसान अपना पंजीयन आधार नंबर एवं समग्र आई डी के आधार पर कर सकते है|
- पंजीयन के लिए आधार अथवा समग्र आई डी का होना अनिवार्य है.
- यदि किसान के पास आधार नं और समग्र आई डी दोनों उपलब्ध नहीं है, तो क्रप्या नजदीकी ग्राम पंचायत से संपर्क करें|
- किसान अपनी परिवार समग्र आई डी से सदस्य समग्र आई डी खोज सकते है|
- बैंक खाता क्रमांक पासबुक मे से देख कर सही प्रविष्ट करें|
- यदि आधार नंबर लोड नहीं हो रहा हो तो समग्र आई डी से अपना पंजीयन करें|
- पंजीयन के पश्चात् पावती प्रिंट करें तथा खरीदी के समय पावती ले जाना अनिवार्य है|
- पंजीयन के लिए मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है|
- ई-उपार्जन के अंतर्गत आने वाली फसलें (धान सादा, धान ग्रेड ‘अ’, ज्वार,बाजरा,जौ ) एवं
भावान्तर भुगतान योजना के अंतर्गत आने वाली फसलें (सोयाबीन, मक्का, तिल, मूंगफली, रामतिल, मूंग, उडद, तुअर)
Mukhyamantri Bhavantar Yojana Online Registration Form Download
मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना मध्य प्रदेश के लिए पंजीकरण ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर और पूरे राज्य में ई-उपार्जन केंद्रों या मंडी केंद्रों के साथ जमा कर सकते हैं। नीचे आवेदन फार्म प्रारूप को डाउनलोड करने के लिए लिंक है।
किसान पंजीयन फॉर्म पीडीएफ में डाउनलोड करें
भावांतर भुगतान योजना पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
- भूमि पंजीकरण दस्तावेज़ और ऋण पासबुक सिकमी / पट्टा भूमि के मामले में,
- प्राधिकरण का पत्र और मूल भूमि मालिक की ऋण पासबुक।
- आधार नंबर या आधार पंजीकरण की प्राप्त बैंक पासबुक के पहले पृष्ठ की प्रतिलिपि जहां खाता संख्या और नाम का उल्लेख किया गया है।
- बैंक खाता किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक या सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा के साथ होना चाहिए।
रबी फसल 2023 सूची, बिक्री तिथि समर्थन मूल्य के लिए यहाँ क्लिक करे
यदि उम्मीदवार अपने सम्राग सदस्य आईडी को नहीं जानता है, यदि किसान के पास समग्र आई डी उपलब्ध नहीं है, तो क्रप्या सदस्य आई-डी खोजे पर क्लिक करे -> सदस्य आई-डी खोजे
निर्देष :-
- यदि आपका मोबाइल नंबर पोर्टल पर रजिस्टर है तो आप अपने मोबाइल नंबर से अपनी समग्र आई डी सर्च कर सकते है।
- अपने मोबाइल नंबर से अपनी समग्र आई डी जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आई दी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- नाम से सर्च करते समय ऐसे सदस्य के नाम से सर्च करे जिसका नाम सरल एवं यूनिक हो।
भावांतर भुगतान योजना मे पंजीकरण करने के लिए यहाँ क्लिक करे
किसान कोड से पंजीयन सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे
मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना की नवीनतम जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
यदि आपको पंजीकरण करने मे या अन्य कोई समस्या आ रही है तो, आप नीचे दिये कमेंट बॉक्स मे अपनी समस्या लिख सकते है हम आपके प्रश्नो का जल्दी ही जबाब देंगे।
Ganesh Rajput says
आप अभी भी पंजीकरण करबा सकते है मंडी समिति मे संपर्क करे।
Sahadev says
Sir makka ka panjiyan kab hoo gya hai yaa hoo rhaya hai please mujhe batya