Rajasthan Silai Machine Anudan Yojana Form Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana Form Rajasthan vishwakarma kamgar Silai Machine Anudan yojana Form 2024 राजस्थान सिलाई मशीन 5 हजार रु अनुदान योजना विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना rajsthan silai machine anudan yojana
Rajasthan Silai Machine Anudan Yojana Form 2024
विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना:– राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण के दौरान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना घोषणा की थी इस Rajasthan Silai Machine Form के तहत कामगार व्यक्ति मजदूरो को सिलाई मशीन के लिए 5 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए जल्दी ही दिशा निर्देश और आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। यहा पर हमने सरकार की पिछली योजनाओं के आधार पर अनुमानित पात्रता व दिशा निर्देश दिये है। Rajasthan vishwakarma kamgar yojana Form शुरू होने पर अपडेट कर दिये जाएंगे।
यह भी देखे:- Rajasthan Rojgar Mela 2024 राजस्थान रोजगार मेला आवेदन फॉर्म
Rajasthan vishwakarma kamgar yojana राजस्थान सिलाई मशीन अनुदान योजना पात्रता एवं शर्ते-
Visva Karma Kamgar Silai Machine Anudan Yojana Form में अनुदान के लिए राशि प्राप्त करने के लिए निम्न पात्रता व शर्तें निर्धारित की जाती है:-
- आवेदन राजस्थान का निवासी हो।
- आपको श्रमिक पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
- स्वंय के कार्य या व्यवसाय से सम्बंधित मशीन खरीदने पर ही राशी देय होगी।
- सिलाई मशीन की खरीद स्वंय निर्माण श्रमिक द्वारा की जाएगी तथा बिल आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक है।
Rajasthan Silai Machine Anudan Yojana Form राजस्थान विश्वकर्मा कामगार योजना आवेदन प्रक्रिया
आवेदन कर्ता द्वारा योजना के अन्तर्गत Rajasthan Silai Machine Anudan Yojana Form को भरकर स्थानीय श्रम कार्यालय अथवा मण्डल सचिव द्वारा अधिकृत अन्य अधिकारी अथवा अन्य विभाग के अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र ऑनलाइन भी प्रस्तुत किया जा सकेगा। Rajasthan vishwakarma Kamgar Online Form राजस्थान श्रम विभाग के पोर्टल पर या फिर Rajasthan SSO ID के द्वारा किया जा सकेगा। जल्दी ही इसकी लिंक और प्रक्रिया जारी होगी। इस पेज पर चेक करते रहें।
Rajasthan Silai Machine 5000 rs Anudan Yoajan Form – Click Here
राजस्थान सिंगल साइन-ऑन SSO ID Registration का उपयोग sso.rajasthan.gov.in
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की समयावधि, आवेदन पत्र अंशदान या प्रीमियम राशि आवेदन कर्ता के बैंक बचत खाते से कटौती किये जाने के वित्तीय वर्ष की समाप्ति से एक वर्ष की अवधि में किया जा सकेगा।
Rajasthan vishwakarma kamgar yojana Form के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज-
निर्धारित प्रपत्र में पूरे भरे हुए व सभी पूर्ति किये हए आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेज सलंग्न किया जाना आवश्यक होगा:-
- आवेदन कर्ता के पंजीयन परिचय-पत्र की प्रति
- आवेदन कर्ता के बैंक खाते की पासबुक के प्रथम पृष्ठ (जिसमें आवेदन कर्ता का नाम, बैंक खाता संख्या व आईएफएससी कोड अंकित हो) की प्रति ।
- Rajasthan vishwakarma Silai Anudan Online Form आवेदन कर्ता के आधार कार्ड तथा भामाशाह कार्ड की प्रति ।
- Rajasthan Silai Machine का विक्रय रसीद की प्रति।
Rajasthan vishwakarma Form भरने के बाद सक्षम अधिकारी/ कार्यालय द्वारा जांच की जाएगी। और अपूर्ण Rajasthan Silai Machine Anudan Yojana Form पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे तथा आवेदक को उसी समय वांछित पूर्ति के लिए लौटा दिये जायेंगे। विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना उपकरण, सिलाई मशीन के लिए 5-5 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा जल्दी ही इसके लिए vishwakarma kamgar Silai Machin Anudan yojana Form 2024 शुरू होंगे।
Neetu kumaree says
रोजागर
Neetu kumaree says
Neetu kumaree