UP School Fees Mafi Yojana 2023 UP Girl Student Fees Mafi Yojana Uttar Pradesh School Two Sister Girl Fees Waver Scheme UP School Fees Waiver Scheme यूपी स्कूल फीस माफी योजना दो बहनो मे एक की फीस माफी School Fees Mafi UP
UP School Fees Mafi Yojana 2023
नवीनतम अपडेट: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ जी ने एक ही निजी स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाली दो बहनों में से एक की फीस माफ करने का प्रस्ताव रखा है। इस योजना को बहुत जल्दी लागू कर दिया जाएगा। UP Gilr Student Fees Mafi Yojana के जरिये उन अभिववकों को लाभ होगा। जिनकी एक से अधिक बेटियाँ एक ही स्कूल या कॉलेज मे पढ़ रही है। दोनों बहनो मे से एक की फीस माफ कर दी जाएगी। इस योजना की अधिक जानकारी इस पेज पर दी गयी है।
यह भी पढ़ें :- UP Free Laptop Yojana 2023 उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना आवेदन फॉर्म
योगी जी लखनऊ में गांधी जयंती पर छात्रों को छात्रवृत्ति बांटने के कार्यक्रम में बोल रहे थे. योगी आदित्यनाथ ने कहा। “हमें लड़कियों की शिक्षा के लिए इस पर विचार करना चाहिए। अगर दो सगी बहनें एक ही निजी स्कूल या कॉलेज में पढ़ रही हैं, तो उन संस्थानों को एक की ट्यूशन फीस माफ करने पर विचार करना चाहिए। सरकार के स्तर पर एक बहन की फीस माफ करने के लिए उन संस्थाओं से चर्चा कर मांग करनी चाहिए. यदि वे (निजी संस्थान) इच्छुक नहीं हैं, तो विभाग को सरकारी स्तर पर काम करना चाहिए ताकि सरकार उन संस्थानों को (एक बहन की) ट्यूशन फीस का भुगतान करे।
यूपी फीस माफी योजना की मुख्य बातें
- एक ही स्कूल मे पढ़ने वाली दो बहनो मे से एक की फीस माफ होगी।
- इस योजना से स्कूल व कॉलेज मे महिला नामांकन बढ़ेगा।
- उन अभिवावकों को राहत मिलेगी जो फीस देने मे असमर्थ होते है।
- अगर स्कूल प्रशासन फीस माफ नहीं करता है तो सरकार अपनी तरफ से सहायता प्रदान करेगी।
- सामान्य वर्ग व अनुसूचित जाती वर्ग की छात्राओ के लिए समाज कल्याण विभाग फीस की भरपाई करेगा।
- अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अनुदान देगा।
- ओबीसी वर्ग की छात्राओ के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग फीस की भरपाई करेगा।
यह भी पढ़ें:- UP Kanya Sumangala Yojana Form 2023 mksy.up.gov.in
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर निजी स्कूल फीस माफ नहीं करता है तो राज्य शिक्षा विभाग उस बच्ची की फीस भरने की व्यवस्था करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा. कोरोना संकट के दौरान कई लोग फीस नहीं दे पा रहे हैं। इस पहल से उन्हें मदद मिलेगी। COVID-19 के कारण आर्थिक मंदी के कारण देश भर में कई स्कूल छोड़ने वालों की रिपोर्ट के बाद यह घोषणा हुई है। इसके अलावा राज्य 3900 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप भी दे रहा है।
आई० ए ० एस ० / पी ० सी ० एस ० प्रारम्भिक परीक्षा 2023 में प्रवेश हेतु – यहाँ क्लिक करें।
सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर से फीस माफी की मांग उठाई जा रही है। अखिल भारतीय अभिभावक संघ (AIPA) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए। विशेष रूप से सरकारी स्कूलों और वंचित पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा पंजीकरण शुल्क माफ करने को कहा है।
दोस्तो आपको सरकार का यह कदम कैसा लगा। अपनी राय या सवाल नीचे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर लिखे। हम जल्दी ही आपको सही जानकारी के साथ जबाब देंगे।
Aditya says
Bhut hi sarahaniya kadam hi. But abhi start nahi hui
Hassm kha says
Yogi sarkaar ka bahot hi sarahniy kadam hai
Iska labh hame kaise milega update kare ap
Anil Singh says
सरकार का यह कदम अति सराहनीय है लेकिन जो कदम उठाए हैं उसको शक्ति के साथ उस विभाग को काम भी करना चाहिए तथा सभी प्राइवेट स्कूलों को सख्त हिदायत देनी चाहिए कि अगर दो बेटियां हैं तो एक ही फीस माफ होनी चाहिए नहीं तो घोषणाएं का कोई मतलब नहीं क्योंकि अभी भ प्राइवेट स्कूल दो बेटियों के एडमिशन में पूरा शुल्क दे रहा है इसका जीता जाgta उदाहरण मैं हू कृपया बताएं एक बेटी का फीस माफ कहां से हो मुझे करवाना है