CSMCL online liquor booking csmcl cg csmcl online sharab home delivery csmcl online wine booking csmcl alcohol delivery csmcl.in chhattisgarh raipur csmcl customer care number csmcl wine sharab price list online madira booking delivery
CSMCL Online Liquor Booking छत्तीसगढ़ शराब ऑनलाइन होम डिलीवरी
दोस्तों शराब पीने वालों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने एक खुशखबरी दी है। सरकार के नए आदेश अनुसार राज्य में शराब की ऑनलाइन बुकिंग होगी और इसकी डोर टू डोर डिलिवरी की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य में जितने भी शराब पीने वाले हैं। वे लोग शराब पीना चाहते हैं तो लोकडाउन के समय में भी शराब खरीद सकते है।
आबकारी विभाग की तरफ से एक नया आदेश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक अब 10 मई 2023 से CG Online Liquor Booking शुरू हो जाएगी। इसके लिए समय तारीख को निर्धारित कर दिए गए हैं और इसमें सुबह 9:00 बजे से और रात के 8:00 बजे तक CSMCL Madira Home Delivery की जाएगी। और इसके लिए जो है एक ऐप CSMCL Online जारी कर दिया गया ह.
CSMCL Alcohol Madira Wine Liquor Booking
इसका जो मैनेजमेंट है वह छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा और वही शराब की दुकानों का चयन भी करेंगे। अभी हम आपको बताएंगे। आप किस तरीके से शराब ऑनलाइन डिलीवरी एप को डाउनलोड कर सकते हैं और उस पर कैसे CSMCL Online Wine Booking कर सकते है। नए ग्राहक रजिस्ट्रेशन सुबह 9 बजे से रात्रि 5 बजे के बीच ही किए जा सकते हैं
- तो सबसे पहले आपको यह ऐप डाउनलोड करना या इसके पोर्टल csmcl.in पर जाना होगा।
- आपको प्ले स्टोर पर डायरेक्ट इस लिंक CSMCL Online App पर क्लिक करें और डाउनलोड करें।
- पोर्टल पर जाने के बाद या SMCL Onine App Download करने के बाद एक पेज दिखाई देगा।
- अगर आपने पहले से पंजीकरण नहीं किया है तो आप इस पर नया रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
- इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन हो जाएगा।
- इसमें आपको अपना नाम दर्ज करना है। नाम के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है। मोबाइल नंबर के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है अपना जिला और जहां पर आपको डिलीवरी करानी है।
- CSMCL Online Liquor Booking करके उसके लिए आपको अपना वही पता दर्ज करना है।
- प्राइवेसी पॉलिसी पर क्लिक करना है। और उसके बाद आपको रजिस्टर करें पर क्लिक करना है।
- आपका ओटीपी आ जाएगा लिंक के साथ में और उसके बाद आपको लॉगइन पेज पर आना है।
- अपनी लॉगइन डीटेल्स दर्ज करके लॉगइन करेंगे। तो लोगिन करने के बाद आपके सामने पूरे डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
- जहां पर आप को Online Madira Booking कर सकते हैं।
How to Book Online Liquor in Chhattisgarh ऑनलाइन शराब ऑर्डर कैसे करें
- इसके लिए आप जैसे ही लॉगिन करेंगे। लोगिन करने के बाद आपको अपने जो ऐप में शराब की ब्रांड का नाम और उसके रेट जो है, वह दिखाई देंगे।
- आपको उसमें से अपना मन पसंद सिलेक्ट करना है। सिलेक्ट करने के बाद जो है
- अपना एड्रेस कंफर्म करना है एड्रेस कंफर्म करने के बाद आपको जो है ऑर्डर पर क्लिक करना है।
- ऑर्डर करने के बाद आपके पास Alcohol Online Booking कनफर्म मैसेज आएगा कि आपका आर्डर रिसीव कर लिया गया है और आपको इतने समय में डिलीवरी दे दी जाएगी।
कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो इसमें जरूरी है। वह आपको पता होनी चाहिए।
- पहला यह कि सरकार के आदेश के अनुसार केवल 15 किलोमीटर के अंदर ही आपको होम डिलीवरी करा सकते हैं।
- इसके साथ-साथ आपको यह भी जानकारी होनी चाहिए कि CSMCL Alcohol Madira Wine Liquor Order के बाद जो होम डिलीवरी होगी उस पर ₹100 तक की डिलीवरी चार्ज होगी.
- और जब आपको इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग करेंगे उसमें आपको जो पेमेंट है। वह पहले ही देना होगा। इसमें कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है।
- आपको पहले ही पेमेंट करना है और जो भी डिलीवरी ब्वॉय आपके पास उसको आपको कोई भी कैसा भी शुल्क नहीं देना है। वह सिर्फ आपको डिलीवरी करेगा.
- आपके द्वारा ऑर्डर की हुई शराब नहीं लेने पर आपको ऑनलाइन रिफंड भी किया जाएगा।
- जब ग्राहक का ऑर्डर कंफर्म होगा उसके बाद डिलीवरी के लिए उसके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को डिलीवरी के समय डिलीवरी ब्वाय को दिखाना अनिवार्य है।
ऑनलाइन शराब बुकिंग और होम डिलीवरी के संबंध में आबकारी विभाग की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें आप पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं
किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई भी राशी मांगे जाने पर कृपया अन्य किसी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 14405 या 9424102030 पर कॉल करें |
CSMCL Customer Care Number Toll Free CSMCL Helpline
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी। हमें जरूर बताएं। अगर आपको सरकारी योजना से संबंधित कोई भी समय बॉक्स में लिखें। हम आपको सही जानकारी के साथ जल्दी ही जानकारी प्रोवाइड करेंगे।
Jitendra Sahu says
Sir Maine 16/05/2021ko order kiya order hua payment mere ac se Kat gya h but aaj dekha to Mera order hi nhi tha aur Paisa वॉलेट में भी नहीं आया अब क्या करना पड़ेगा सर refund के लिए pls kuch जानकारी दीजिए
Girirajverma says
Sir mere pement ho chuka h magr otp nai aaye h n hi list me naam h bolte h bhti wale n hi daru diye h or mere paise kat gaye h
Ganesh Rajput says
अनिल जी, पोर्टल पर जल्दी ही कुछ विकल्प अपडेट हो सकते है। तब तक आप दिये गए नंबर पर ही संपर्क करने की कोशिश करें। पेज पर हेल्पलाइन नंबर के लिए लिंक उपलब्ध है
Anil says
Help kaha se le help nomber me lagaane par lgta hi nahi uchit margdrshan deve
Trilok kumar says
App me refund ka of San nahi diya ha
Ravikumar says
Sir maine home delivery k liye kisi dusre number se register kar rakha hai upi payment karna hai to jisme upi chal rha hai usse kar sakte hai kya
Ganesh Rajput says
कुछ घंटो के बाद बापस आ जाते है। हेल्पलाइन पर संपर्क करे।
Fagoo ram verma says
Jab order cancel hota hai to paisa kaise milta hai
Fagoo ram verma says
सर मेरा लिखवा आर्डर नंबर है 472114 इस पर आर्डर किया था मैं और पेमेंट भी कर दिया मगर मेरा ऑर्डर उन लोगों ने कैंसिल कर दिया रीजन बताया गया कि मेरा डिस्टेंस 15 किलोमीटर से ऊपर है जबकि सुपेला से नेहरू नगर कॉशन आला दिक्षित कॉलोनी 4 किलोमीटर के डिस्टेंस में है या तो मुझे मेरा आर्डर का सम्मान मिलना चाहिए या फिर मुझे पेमेंट कैसे मिलेगा वह बताएं
Ganesh Rajput says
कुछ समय इंतजार करें अगर पेमेंट पूरा हो गया होगा तो पोर्टल पर अपडेट हो जाएगा। और अगर पेमेंट फ़ेल हो गया होगा तो रिफ़ंड हो जाएगा। आप हेल्पलाइन पर कॉल करके जानकारी ले सकते है।
Santosh kumar chauhan says
Mera paisa cut chuka hai aur order confirmation nahi aaya hai sujhav deven
Ganesh Rajput says
पोर्टल या एप मे ही पेमेंट का विकल्प है। आप upi के माध्यम से कर सकते है।
Dk thakur says
Sir payment kaise karna hai dusre jis nmbr se account link rhega usi se payment krna hai kya