UP Free Coaching Scheme 2024 Uttar Pradesh Abhyudaya Scheme UP Abhyudaya Yojana Registration Form Online UP Abhyudaya Yojana Free IAS PCS UPSC NEET JEE Free Coaching UP Students Abhyudaya Scheme Form 2024
नवीनतम सूचना :- उत्तर प्रदेश अभ्युदय योजना मे मिलेगा फ्री टेबलेट। सरकार ने UPSC NEET JEE IAS और PCS की तेयारी करने वालो के लिए एक योजना शुरू की है। अभ्युदय निशुल्क कोचिंग योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके है। UP Abhyudaya Scheme अभ्युदय मुफ्त कोचिंग योजना से उन गरीब बेटे बेटियों को भी साहब बनने का मौका मिलेगा। जो अच्छी तेयारी के लिए कोचिंग की फीस देने मे समर्थ नहीं होते है। पूरी जानकारी नीचे पढ़ें.
(Apply) UP Free Tablet Yojana Form 2024
UP Free Coaching Scheme 2024 UP Abhyudaya Yojana
उत्तर प्रदेश सरकार यूपी अभ्युदय निशुल्क कोचिंग योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित कियाजा रहा है। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। वे UP Free Coaching Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। CM योगी आदित्यनाथ ने 24 जनवरी 2023 को UP Free Coaching Yojana की घोषणा की है। इस पेज पर हम यूपी अभ्युदय योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म के बारे मे बताएंगे।
यूपी अभ्युदय फ्री कोचिंग योजना 2024
दोस्तो. अभ्युदय पोर्टल सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के इच्छुक लोगों के लिए एक मुफ्त मंच है। मंच में 500 से अधिक IAS अधिकारी, 450 से अधिक IPS अधिकारी, 300 से अधिक IFS अधिकारी और विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ हैं, जो सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के इच्छुक उम्मीदवारों को साक्षात कक्षाओं व वर्चूअल माध्यम से प्रशिक्षण देते हैं।
- काउंसलिंग और जॉब प्लेसमेंट
- काउंसलिंग के बाद स्किल डवलपमेंट के लिए एडमिशन
- उसके बाद छात्रों को दो भागों में बांटा जायेगा। पहला सिविल सर्विसेज और दूसरा अन्य तैयारियों के लिए अगल बैच बनाया जायेगा.
- अत्याधुनिक लाइब्रेरी भी बनेगे जहां पर छात्रों को किताबें मिलेंगी और बैठकर पढ़ भी सकेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि यूपी अभ्युदय निशुल्क कोचिंग योजना आगामी बसंत पंचमी से शुरू हो गई है। इस पेज पर उत्तर प्रदेश में मुफ्त कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया लागू करने के बारे में बताएंगे।
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना आवेदन पत्र 2023
Abhyuday Free Coaching Yojana Registration Form 2024
उत्तर प्रदेश सरकार UP Free Coaching Abhyudaya Scheme Registration Online करवा रही है। अभ्युदय निशुल कोचिंग योजना आवेदन पत्र को यूपी सरकार की अन्य सभी जिलो के लिए आधिकारिक वेबसाइट abhyuday .up.gov.in पोर्टल पर आमंत्रित किया जा सकता है। अभी आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है इसकी प्रक्रिया नीचे दी है।
- Abhyudaya Scheme Registration के लिए छात्रो को सबसे पहले इस पेज पर जाना है
- पोर्टल पर 1. परीक्षा का चयन करें 2. फार्म भरें 3. अकाउंट सत्यापित करें 4. पुष्टि प्राप्त करें ।
- अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी नाम पता योग्यता विषय Email address, Mobile No, Date of Birth, Name, Father’s Name, Permanent Address, Yearly Family Income, Educational Qualification, type of classes आदि चुनकर पंजीकरण फॉर्म जमा करें।
- नीचे दी गयी सभी लिंक मे से आपकी पसंदीदा कोर्स की लिंक पर जाए।
- आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आपके पास काउंसिलिंग के लिए काल या मैसेज आयेगी.
- आपको लॉगिन आईडी और निर्धारित बेच का समय व अन्य जरूरी जानकारी दी जाएगी।
यूपी अभ्युदय फ्री कोचिंग ऑनलाइन प्रशिक्षण कक्षाओं के आवेदन करने के लिए रजिस्टर करें
- UPSC / UPPSC प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन कक्षाओं के लिए पंजीकरण करें
- UPSC / UPPSC मेन्स ऑनलाइन कक्षाओं के लिए पंजीकरण करें
- UPSC / UPPSC साक्षात्कार ऑनलाइन कक्षाओं के लिए पंजीकरण करें
- एन0डी0ए0 ऑनलाइन कक्षाओं के लिए पंजीकरण करें
- सी0डी0एस0 ऑनलाइन कक्षाओं के लिए पंजीकरण करें
- जेईई ऑनलाइन कक्षाओं के लिए पंजीकरण करें
- नीट ऑनलाइन कक्षाओं के लिए पंजीकरण करें
- अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं ( यूपीएसएसएससी, टीईटी, पीओ आदि ) ऑनलाइन कक्षाओं के लिए पंजीकरण करें
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना क्या है?
प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- सिविल सेवा, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 इत्यादि हेतु निजी क्षेत्र में प्रशिक्षण व्यवस्थाओं में संसाधनों की कमी से ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्बल आय के परिवारों के बच्चे, प्रतिभावान, मेधावी व लगनषील एवं परिश्रमी होते हुये भी इन परीक्षाओं की गुणवत्तापरक तैयारी नहीं कर पाते है, जिससे इनकी प्रतिभाओं का समुचित निखार नहीं हो पाता है तथा समाज भी इनकी सेवाओं से वंचित रह जाता है। ऐसे में यह आवश्यकता प्रतीत हुई है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के स्तर समय-समय पर परिवर्तित होते हुये पाठ्यक्रम के अनुरूप विषय विषेशज्ञों के मार्गदर्शन में प्रतिस्पर्धात्मक तैयारी हेतु प्रदेश के सभी युवाओं के मार्गदर्शन हेतु राजकीय क्षेत्र में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना हो, जिससे प्रदेश के लाखों प्रतिभावान युवा पूर्ण विश्वास व तैयारी के साथ व संसाधनों की परवाह न करते हुये इन प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले सकें।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की विशेषताए क्या हैं ?
- ई-लर्निंग प्लेटफार्मराज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डिजिटल कन्टेन्ट उपलब्ध कराने हेतु एक ई-लर्निंग प्लेटफार्म की व्यवस्था है|
- राज्य सरकार में कार्यरत अधिकारियों द्वारा निःशुल्क मार्गदर्शन एवं शिक्षणआई0ए0एस0, आई0पी0एस0, भारतीय वन सेवा, पी0सी0एस0 संवर्ग के अधिकारियों द्वारा निःशुल्क मार्गदर्शन एवं शिक्षण की व्यवस्था है|
- वर्चुअल क्लासेजराज्य स्तर के मार्गदर्शन एवं विषय वस्तु से संबंधित वर्चुअल क्लासेज का आयोजन ई-लर्निंग प्लेटफार्म के माध्यम से|
- गाईडेंस एवं संदेह निवारणप्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर गाईडेंस एवं संदेह निवारण के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा वर्चुअल एवं साक्षात कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है|
- विषय वस्तु विशेषज्ञमण्डलीय मुख्यालय पर विषय वस्तु विशेषज्ञों द्वारा वर्चुअल एवं साक्षात कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है|
- कैरियर काउंसलिंग प्रत्येक जनपद में युवाओं हेतु कैरियर काउंसलिंग सत्रों का आयोजन वेब पोर्टल एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा|
- किन प्रतियोगी परीक्षाओ का प्रशिक्षण इस योजना के अन्तर्गत किया जायेगा?लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाएं, उ0प्र0 लोक सेवा आयोग/अधीनस्थ सेवा चयन आयोग/अन्य भर्ती बोर्ड/संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं आदि, एन0टी0ए0 आयोजित जे0ई0ई0 (मेन्स) एवं नीट की परीक्षाएं । एन0डी0ए0, सी0डी0एस0, अन्य सैन्य सेवायें, अर्द्धसैनिक/केन्द्रीय पुलिस बल की भर्ती सम्बन्धी, PO/S.S.C/B.Ed/T.E.T. तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं आदि, संघ लोक सेवा आयोग/उत्तर प्रदेष लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षाएं एवं साक्षात्कार।
यह योजना कब से लागू हो रही है ?
इस हेतु दिनांक 16.02.2021 बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत एक निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र प्रदेश के प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर सम्बन्धित मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसे अगले चरण में प्रत्येक जनपद पर भी स्थापित किया जायेगा।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए क्या शुल्क देना होगा ?
यह योजना पूर्णतः निः शुल्क है|
साक्षात् कछाओ का आयोजन कैसे होगा?
साक्षात् कछाओ का आयोजन मंडल स्तर पर किया जायेगा जिसके अंतर्गत चिन्हित भवनों में कक्षाओं का आयोजन प्रतियोगी परीक्षा की तयारी हेतु किया जायेगा जिसका विवरण और विषयवार कैलेंडर मंडल स्तर पर पंजीकृत छात्रों को SMS व् ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा|
पंजीकरण की अंतिम तिथि क्या हैं?
प्रथम बैच के पंजीकरण की अंतिम तिथि की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी|
उप निदेशक, समाज कल्याण की सम्पर्क सूची:-
- आगरा, श्री अजयवीर यादव, 9458485054
- आजमगढ़, श्री सुरेश चन्द्र पाल, 9307606767
- आजमगढ़, श्री सुरेश चन्द्र पाल, 9307606767
- कानपुर, श्रीमती महिमा मिश्रा, 9412880923
- झाँसी, श्री एस0एन0 त्रिपाठी, 9452817450
- चित्रकूटधाम(बांदा), श्री अचिन्तमणि भारती, 9335454269
- मुरादाबाद, श्री सरोज प्रसाद, 9068151962
- बस्ती, श्री संजय तिवारी, 9984586364
- प्रयागराज, डा0 मन्जूश्री श्रीवास्तव, 9415880888
- लखनऊ, श्री श्रीनिवास द्विवेदी, 7007710848
- देवीपाटन (गोण्डा), श्री जितेन्द्र सिंह, 8887642556
- अयोध्या, श्री आर0के0 सिंह, 7347755860
- मेरठ, श्री सरोज प्रसाद, 9068151962
- सहारनपुर, श्री ए0के0 सिंह, 8218333038
- गोरखपुर, श्री ए0एन0 मिश्र, 8318884523
- विन्ध्याचल(मिर्जापुर) श्री के0एल0 गुप्,ता 7705013310
- वाराणसी, श्री के0एल0 गुप्ता, 7705013310
- बरेली, श्री हरीश चन्द्र आर्य, 9457608487
दोस्तो आपको UP Free Coaching Abhyudaya Yojana जानकारी केसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और अपने किसी सवाल या विचार को जरूर लिखे हम आपको जल्दी ही जाबाब देंगे।
Ganesh Rajput says
कुछ दिनो मे नए बैच के लिए पंजीकरण शुरू होंगे।
Archana Sigh says
Sir 2023 me kab online honge form
Kamini says
Mera nomber galat pad gaya
hai sir sir isaka exam kab hoga mujhe bata do mera nomber hai
Ganesh Rajput says
आप अभी भी योजना मे पंजीकरण कर सकते है पेज पर आवेदन की लिंक दी गयी है।
SUBODH KUMAR Tiwari says
Sar kab tak registration ki date Aaegi please batane ke liye kasht Karen