Kashi Sansad Rojgar Mela 2025 Registration Form काशी सांसद रोजगार मेला कब लगेगा kashisansad rojgarmela.com काशी रोजगार मेला Kashi Sansad Rojgar Mela Address Company List Kashi Sansad Job Fair Apply Online
Kashi Sansad Rojgar Mela 2025
नई अपडेट:- दोस्तो, काशी संसद रोजगार मेला 4 और 5 जनवरी 2025 को आईटीआई करौंदी में आयोजित होगा। लगभग 15000 से अधिक युवाओ को रोजगार मिलेगा। इसके लिए आवेदन शुरू हो गए है। Kashi Sansad Rojgar Mela Form की लिंक और स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया नीचे दी गयी है।
यह भी देखें :- UP Rojgar Mela 2025 Uttar Pradesh Rojgar Mela List
यह भी देखें :- Family Id UP Registration Login यूपी परिवार आईडी आवेदन करें।
इसे भी देखें :- UP Free Coaching Scheme 2025 UP Abhyudaya Yojana Registration Form
काशी सांसद रोजगार मेला की योग्यता
इस रोजगार मेले मे निम्नलिखित योग्यता वाले अभयथी भाग ले सकते है।
- 10वी और 12वी पास
- स्नातक पास
- परास्नातक पास
- बी टेक, बीबीए, एमबीए,
- एलएलबी, डी फार्मा, बी फार्मा
- होटल मेनेजमेंट और अन्य सभी व्यवसायिक डिग्री धारक
सूचना :- अभ्यर्थी के पास शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से होना चाहिए ।
Kashi Sansad Rojgar Mela 2025 Registration Form
काशी सांसद रोजगार मेले मे निशुल्क आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाए।
- सबसे पहले आधिकारिक वैबसाइट register. kashisansadrojgarmela .com पर जाएँ।
- यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करे।
- आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा। जो नीचे दिये फोटो की तरह दिखेगा।
- यहाँ आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी। जैसे की नाम , पिता का नाम, पता, फोन नंबर, शैक्षिक योग्यता, अनुभव और उम्र आदि।
- इसके बाद नीचे दिये Register बटन पर क्लिक करे.
- आपको Your application has been submitted successfully का मेसेज दिखाई देगा।
- अगले पेज पर आपका Registration Number और आपका विवरण होगा।
- इस पेज को प्रिंट करे रोजगार मेले मे इसकी जरूरत होगी।
Kashi Sansad Rojgar Mela Company List
इस रोजगार मेले मे निन्म्लिखित कंपनी भर लेने वाली है।
- मारूति सुजुकी, नेटेप्स, जोमेटो
- साइन्सों आई0टी0 सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड से लेकर फ्लिपकार्ट
- अमेजन, क्वीसकार्प, एसआईएस सिक्योरिटी
- होटल ताज ग्रुप, दी किंग रेस्टोरेंट, स्किल इंडिया इंटरनेशल
- जेएचवी कंस्ट्रक्शन, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक
- राज्य सड़क परिवहन निगम, लावा, बजाज मोटर्स
- डिक्सन मोबाइल, हिण्डालको इण्डस्ट्रीज
- जी4एस सिक्योरिटी, एल एण्ड टी, टाटा मोटर्स
- वालकरू इण्टरनेशनल, जेके सीमेंट, एमआरएफ टायर
- हैप्पी लाइफ इत्यादि कंपनियां प्रतिभाग करेंगी
काशी सांसद रोजगार मेला मे शामिल होने वाली कंपनियों की पूरी सूची और नौकरी का स्थान देखने के लिए नीचे दी गयी लिंक का उपयोग करे।
Kashi Sansad Job Fair Company List :- Click Here
काशी सांसद रोजगार मेला मे भाग लेने के लिए ऊपर दी गयी प्रक्रिया से पंजीकरण करे और निर्धारित समय पर रोजगार मेले के स्थान पर पहुंचे। रोजगार मेले संबधित जानकारी के लिए पोर्टल पर दिये हेल्पलाइन पर कॉल करें।
Leave a Reply