Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2025 bocw.labour.rajasthan.gov.in राजस्थान शुभशक्ति योजना Shubh Shakti Yojana Online Form pdf Rajasthan Shubh Shakti Scheme 2025 – 25 List Shubh Shakti Yojana Registration ldms. rajasthan .gov.in
राजस्थान सरकार द्वारा शुभ शक्ति योजना चलाई जा रही है। जिसमे अविवाहित लड़कियो को और श्रमिक परिवार की पंजीकृत महिलाओ को आर्थिक सहायत दी जाती है। Rajasthan Shubh Shakti Yojana के जरिये उनको 55,000 रु दिये जाते है। जिससे वे अपने हितो की रक्षा कर सकती है। और आगे उच्च शिक्षा , व्यवसाय और विवाह आदि के लिए राशि को इस्तेमाल कर सकते है।
Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2025
Shubh Shakti योजना का उद्देश्य :- इस योजना मे सभी हिताधिकारियों की वयस्क व अविवाहिता पुत्री को तथा महिला हिताधिकारी को 55,000 रूपये प्रोत्साहन/ सहायता राशि दी जाती है। शुभ शक्ति योजना द्वारा मिली हुई राशि का उपयोग महिला आगे की शिक्षा या व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने, स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने, कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने आदि में तथा स्वयं के विवाह हेतु उपयोग कर सकती है।
राजस्थान शुभ शक्ति योजना की पात्रता एवं शर्ते
- लड़की के पिता माता अथवा दोनों, कम से कम एक वर्ष से मण्डल में पंजीकृत हिताधिकारी/निर्माण श्रमिक होंने चाहिए।
- अधिकतम् दो पुत्रियों अथवा महिला को और उसकी एक पुत्री को प्रोत्साहन राशि लाभ मिल सकता है।
- महिला अविवाहिता हो अथवा हिताधिकारी की पुत्री की आयु न्यूनतम् 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए। तथा वह अविवाहिता हो।
- हिताधिकारी की पुत्री/ महिला हिताधिकारी कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी जरूरी है।
- Rajasthan Shubh Shakti Scheme महिला हिताधिकारी के नाम से बचत बैंक खाता होना जरूरी है।
- हिताधिकारी का स्वयं का आवास होने की स्थिति में, आवास में शौचालय हो;
- आवेदन की तिथि से पूर्व के एक वर्ष की अवधि में हिताधिकारी कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्यरत रहा हो।
- प्रोत्साहन राशि हिताधिकारी के निर्माण श्रमिक होने के भौतिक सत्यापन की शर्त पर ही देय होगी।
- निर्माण श्रमिक होने का सत्यापन तहसीलदार, विकास अधिकारी, सहायक व उच्च अभियन्ता, सरकारी माध्यमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक अथवा अन्य राजपत्रित अधिकारी द्वारा किया जा सकेगा।
- प्रोत्साहन राशि का उपयोग महिला हिताधिकारी/पुत्री के विवेक के अनुसार आगे शिक्षा या व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने, स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने, कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने आदि में तथा स्वयं के विवाह हेतु उपयोग में लिया जाएगा (स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने या कौशल विकास करने या व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए लड़की को उचित परामर्श प्रदान किया जाएगा।
- Rajasthan Shubh Shakti का हितलाभ प्राप्त करने के लिए हिताधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, पंजीकृत हिताधिकारी के रूप में एक वर्ष पूरा होने के पश्चात्, प्रस्तुत किया जाएगा। परन्तु यह आवश्यक होगा कि योजना का आवेदन प्रस्तुत करने के समय हिताधिकारी का परिचय-पत्र वैध होना चाहिए।
राजस्थान शुभ शक्ति योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़
- पुत्री के बैंक खाते की पासबुक के पहले पेज (जिसमें हिताधिकारी का नाम, बैंक खाता संख्या व आईएफएससी कोड अंकित हो) की प्रति।
- पुत्री की आयु 18 वर्ष पूरी होने के प्रमाण पत्र की प्रति।
- महिला हिताधिकारी अथवा हिताधिकारी की पुत्री के कक्षा 8 उत्तीर्ण करने की अंक तालिका, जो राजकीय अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय द्वारा जारी की गई हो, की प्रति।
- हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र या कार्ड की प्रति
- भामशाह परिवार कार्ड या भामाषाह नामांकन की प्रति
- आधार कार्ड की प्रति
आवेदन की समय सीमा :- आवेदन पत्र हिताधिकारी द्वारा पंजीयन की तिथि से एक वर्ष की अवधि पूरी होने के पश्चात् तथा अविवाहिता पुत्री की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने की तिथि से 6 माह की अवधि में अथवा योजना लागू होने की तिथि से 6 माह की अवधि में, जो भी लागू हो हो, अथवा लड़की की शादी होने से पूर्व प्रस्तुत किया जा सकेगा।
राजस्थान शुभ शक्ति योजना ऑनलाइन आवेदन
- शुभ शक्ति योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस वैबसाइट पर जाना होगा।
- पेज खुलने पर आपको शुभ शक्ति योजना का विकल्प दिखेगा।
- इस पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा।
- इस आवेदन फॉर्म को आप ठीक से भर कर सबमिट कर दीजिये आपका आवेदन हो जाएगा।
राजस्थान शुभ शक्ति योजना ऑनलाइन आवेदन
- अगर आप ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरना चाहते है तो ऑफलाइन भी भर सकते है।
- इसके लिये आपको शुभ शक्ति योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
- Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2025 फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें शुभ शक्ति योजना आवेदन फॉर्म
- फॉर्म को अच्छे से भर कर सभी जरूरी दस्तावेजों की कॉपी साथ मे लगाए।
- अब आप Shubh Shakti Yojana फॉर्म को आपके क्षेत्रीय श्रम विभाग या मण्डल सचिव, या अन्य विभाग के सक्षम अधिकारी को जमा कर सकते है।
नोट:- राजस्थान फ्री लेपटोप ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें।
संपर्क करें :- श्रम भवन, शांति नगर, खातीपुरा रोड़, हसनपुरा, जयपुर 302006 (निःशुल्क हेल्प लाईन 1800-1800-999 ) bocw.raj@gmail.com lab-comm-rj@nic.in (श्रम आयुक्त) फैक्स: +91-141-2450782
Ganesh Rajput says
अपने आवेदन फॉर्म संख्या से ऑनलाइन स्थिति पता कीजिये.
Pratap singh says
sir mera form ko char sal ho gaye hai kya uske bad walo ko mil gaye mere ko abhi tak nahi mile kya bat hai sir
Krishna says
Sir subh sakti yojana me mera form bharvya hai 2 sal ho gye abhi tk rupee nhi aaye kb tk aaye gye plz sir reply
Renudevi says
purushottam Kumar Gurhanwa Dhaka purbichanparn bihar
Bhupender kumar says
Sir subh Sakti Yojana ma sister ka form bharvya ha 2 sal ho Gaya ha
B13/2014/0003106
himmat singh says
him14961@gmail.com
HIMMAT SINGH says
2 SAL HO GAYE FORM BHARE ABHI TAK PAYMENT NAHI HUWA