CG Bhu Naksha Chhattisgarh B1 B2 Khasra Khatouni kese chek kare छत्तीसगढ़ भू नक्शा CG Map Online Chhattisgarh Bhu Naksha search by Gavn tehsil Chhattisgarh Khasra sankhya nakal Download CG bhuiya naksha khasra bhunaksha.cg.nic.in
CG Bhu Naksha | Chhattisgarh Bhuiya Naksha
छत्तीसगढ़ सरकार माध्यम से सरकार ने भूमि का खसरा संख्या, खतौनी संख्या, भूमि की पेमईसी क्षेत्रफल को ऑनलाइन जाँचने के लिए अपडेट पोर्टल जारी किया है। जिससे आप अपने भूमि रिकॉर्ड की प्रतिलिपि घर बेढ़े ही देख सकते है। इसके लिए सभी नागरिकों को bhunaksha.cg.nic.in इस पोर्टल से माध्यम से आपको CG Bhu Naksha Lend Record जाँचने मैं सहायता प्रदान करेगा।
दोस्तों जैसा की अपने देखा होगा भूमि के दस्तावेजों मैं खतौनी का कितना महत्व है जैसे की आपको भूमि की रजिस्ट्री करवाना, किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना, किसी सरकारी योजना का लाभ लेना, जमीन बेचना या अपना मालिकाना हक दिखाना आदि में उस समय आपको खतौनी की जरूरत पड़ती है। तो आप ऑनलाइन सेवा का उपयोग करके कम समय मैं घर पर की अपनी ( Chhattisgarh Bhu Naksha ) भूमि का सभी रिकॉर्ड की प्रतिलिपि की कॉपी प्रिंट/ डाऊनलोड कर सकते है।
Chhattisgarh CG Bhu Naksha Map Report खसरा (P-II) खतौनी (B-I)
अक्सर देखा जाता है कि लोगों को अपने भूमि के खसरा, खतौनी कि प्रतिलिपि लेने मैं बहुत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। तहसील के चक्कर काटने पड़ते है। लेकिन आप इस पोर्टल CG Bhuiya Naksha Khasra Khatuani का उपयोग करके घर पर ही इन दस्तावेजों ( CG BhuNaksha ) कि प्रतिलिपि देख सकते उसे प्रिंट कर सकते है। Chhattisgarh Bhu Naksha छत्तीसगढ़ खसरा खतौनी संख्या को खोजने कि पूरी प्रक्रिया को नीचे दर्शाया है।
- सबसे पहले आपको इस लिंक पर bhunaksha. cg.nic.in/ जाना होगा।
- इसके बाद आपको भूमि क्षेत्र अनुसार District, Tehsil, RI, Village को दर्ज करना होगा।
- आप भूमि कि जाँच खसरा नंबर डालकर भी पता कर सकते है
- अब अपनी भूमि का Map Report विकल्प जाकर नक्शा देख सकते है
छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन प्रतिलिपि
- आप खसरा (P-l) विकल्प जाकर भूमि मालिक, भूमि का क्षेत्रफल आदि दर्ज करके भूमि कि प्रतिलिपि देख सकते है।
- आप खतौनी (B-l) विकल्प पर जाकर वहाँ जिला, तहसील, ग्राम को दर्ज कर खसरा वार या नाम वार चुनकर भी भूमि (BhuNaksha CG) कि प्रतिलिपि देख सकते है।
दोस्तों आशा करते है CG Bhu Naksha से आपको भूमि दस्तावेज़ खसरा, खतौनी आदि के संबंध मैं जानकारी करने मैं सरलता प्रदान करेगी इसके बाद भी कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो COMMENT BOX मैं लिख कर पूछ सकते है। आपके सवाल का समाधान करने मैं खुशी होगी।
Note:– CG Ration Card List 2024 छत्तीसगढ़ राशन कार्ड गाँव / जिलेवार सूची khadya.cg.nic.in
जरूरी सूचना :- यह पोर्टल ( Chhattisgarh BhuNaksha ) मात्र आपकी जानकारी के लिए है इसका न्यायालय में साक्ष्य के रूप में उपयोग हेतु नहीं किया जा सकता है। भू- नक्शा की प्रमाणित प्रति के लिए कृपा क्षेत्रीय अभिलेखागार से संपर्क करे।
Ganesh Rajput says
१.नक्शा,खसरा की हस्ताक्षरित प्रति का क्या मतलब है? = इसका मतलब है की आपने डिजिटल नक्शे की प्रति संबधित अधिकारी द्वारा स्त्यापित करबा ली है
२.क्या इसमें अधिकारियों के फिर से हस्ताक्षर लगते हैं? = राज्य के ऊपर निर्भर करता है की क्या है नियम है वैसे तो ज्यादातर राज्यो मे ऑनलाइन प्रति सिर्फ जांकरी के लिए होती है सत्यापित प्रति के लिए भूलेख या तहसील विभाग मे जाना होता है।
३.क्या भू नक्शा,नक्शा की तरह स्थान,रूट आदि बताता है? = जी हाँ. इसमे जमीन के प्रकर और चकबंदी तालाब कृषि भूमि बंजर भूमि शमशान नदी सड़क आदि सभी की जानकारी होती है।
Shaukilal majhi says
१.नक्शा,खसरा की हस्ताक्षरित प्रति का क्या मतलब है? २.क्या इसमें अधिकारियों के फिर से हस्ताक्षर लगते हैं?३.क्या भू नक्शा,नक्शा की तरह स्थान,रूट आदि बताता है?
chuleshwar says
raipur c-g- dist- raigarh
teh- dharamjaigarh village salka
Ganesh Rajput says
आप किस स्थान का नक्शा देखना चाहते है?
Bhog shig says
Mera jamin ka naksha