PM Scholarship scheme 2025 application form online Pradhan Mantri Scholarship Yojana 2025 Pradhan Mantri Chatravriti Yojana Form National Scholarship portal प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना PM मोदी स्कॉलरशिप योजना 2025 – 25 scholarships gov in
PM Scholarship Scheme | प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना 2025
प्रिय मित्रो हाल ही मे केंद्र सरकार द्वारा विध्यार्थियों के लिये PM Scholarship Scheme योजना की शुरुआत की गई हे की है। जिसमे अनुसार मोदी सरकार ने विध्यार्थियों को उनके पडाई के लिए स्कॉलरशिप देने की बात की है इसके जरिये विध्यार्थीयो को एक हजार से दो हजार रु प्रत्येक महीने प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना छात्रवृति दी जानी हे जिसका सीमा 4 से 5 साल तक होगी।
दोस्तो जैसा की हम जानते हे की भारत जैसे देशो मे बहुत से परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण गरीबी के चलते अपने बच्चो की पूंर्ण शिक्षा प्राप्त नही करा पाते क्योकि वे आगामी पढ़ाई मे दाखिला नही ले पाते है। ऐसे में उन छात्रों की आगामी शिक्षा को ध्यान में रखते हुये केंद्र सरकार ने उन विध्यार्थियों के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना लागू की है। छात्र इस योजना का लाभ लेकर छात्र अपनी आगामी शिक्षा को सुचारु रूप से जारी रख पाएंगे है। इस योजना के जरिये हाइ स्कूल तथा इटरर्मीडियट कक्षा पास करने के बाद सभी विध्यार्थियों को छात्रवृति मिलेगी जो आर्थिक रूप से कमजोर हें आवेदन फोरम कैसे ओर कहाँ भरे इसके लिए आंगे की जानकारी पड़े।
Pradhan Mantri Scholarship Yojana की मुख्य बातें
आवेदन करने से पहले आवेदक PM Scholarship scheme की कुछ मुख्य बातें जरूर पड़े।
-
जिन बच्चो के माता पिता X- सर्विस मेन है वे भी इस योजना मैं आवेदन कर सकते है।
-
इस योजना के तहत जो छात्र 12वीं कक्षा में 85% नंबर लाते है उन छात्रों को सरकार 25000 छात्रवृति देगी।
-
जो छात्र 12वीं कक्षा में 75% नंबर लाते है तो सरकारउन छात्रों को 10 महीने तक एक-एक हजार रूपये हर महीने छात्रवृति दी जाएगी।
-
ऐसे छात्र जो 10वीं या 12वीं कक्षा पास कर चुके है पर आर्थिक समस्या के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते है पर आगे पढ़ना चाहते है। ऐसे में सरकार उन छात्रो का आगे का खर्च उठाएगी।
-
जो छात्र किसी प्रकार के व्यावसायिक पाठ्यक्रम की तैयारी कर रहे है उन्हे 4-5 वर्ष के लिए हर महीने 2 हजार की छात्रवृति दी जाएगी।
-
छात्रों को ध्यान रहे की उनके हर विषय में कम से कम 50% नंबर होने चाहिए अगर किसी छात्र के 50% से कम नंबर है हो ऐसे मैं उसके छात्रवृति बन्द कर दी जाएगी।
-
छात्रों को केवल नियमित पाठ्यक्रम के छात्रों को ही छात्रवृति दी जाएगी।
-
एक छात्र केवल एक ही पाठ्यक्रम के छात्रवृति के लिए ही आवेदन कर सकता है।
-
एक से अधिक पाठ्यक्रमों मैं छात्रवृति के लिए आवेदन करने पर उस छात्र के आवेदन रद कर दिये जाएगा।
Pradhan Mantri Chatravriti Yojana प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना हेतु पात्रता
-
आवेदक की उम्र 18-25 के बीच होनी चाहिए।
-
उसके परिवार की वार्षिक आये 6 लाख से अधिक नही होनी चाहिए।
-
Pradhan Mantri Chatravriti Yojana आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
-
विध्यार्थी केवल एक ही बिषय के अधय्यन हेतु छत्रव्रति के लिए आवेदन कर सकता हे।
PM Chatravriti Yojana प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़
-
आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए।
-
विध्यार्थी के पास बेंक पास बुक होना चाहिए।
-
आवेदक के शैक्षिक प्रमाण पत्र होने चाहिए।
-
आवेदन करने वाले के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
-
यह छात्रवृति केवल भारत मे अधय्यन करने के लिए हे।
सूचना :- प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 PMAY ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें।
PM Scholarship Scheme 2025 प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना हेतु आवेदन
PM Scholarship Scheme 2025 मे आवेदन करने के लिए सभी इच्छुक आवेदक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल scholarships.gov.in की सहायता से आवेदन कर सकते हे आवेदन करने से पहले हमारे द्वारा दी गई जानकारी सही तरह से पड़ लें ताकि आवेदन मे कोई त्रुटि न हो। आवेदन करने व योजना से संबन्धित किसी प्रकार की समस्या के लिए आप हमे हमारे comment box मे लिख सकते हे हम आपकी समस्या का जल्द निवारण करने की कोशिस करेंगे।
Ganesh Rajput says
पेज पर दिये लिंक से पोर्टल पर जाए और पंजीकरण करें.
Ashish rai says
Sir i am in btech 2nd year and i got 90% marks in my 1 st year and 86 % marks in 12th class and now i want to apply for this scholarship . how will i apply for this?