UK Bhulekh Khasra Khatauni Devbhoomi Uttarakhand lands record UK search by Tehshil Area Online devbhoomi.uk.gov.in Uttarakhand Bhulekh dehradun public ror उत्तराखण्ड भूलेख खसरा खतौनी नकल प्रतिलिपि डाऊनलोड bhulekh.uk.gov.in
UK Bhulekh Devbhoomi Khasra Khatauni
उत्तराखण्ड सरकार की और से उत्तराखण्ड के किसानो व जमींदारो लोगो के लिए खुशखबरी अब लोग अपने खेतो जमीन प्लॉट व अन्य किसी भी प्रकार के खसरा, खतौनी की नकल प्रतिलिपि को आसानी से घर बैठ कर डाऊनलोड कर सकते है सरकार ने इसके लिए एक UK Bhulekh ऑनलाइन पोर्टल http:// devbhoomi .uk.gov.in/ जारी किया हे। इसमे आप भूमि मालिक का नाम, गाँव, तहसील के अलावा और भी जानकारी को देख सकते है। इस नये दौर मैं कम्प्युटर व डाटा ने कार्यों को आसान बना दिया है और लोग भी इस प्रणाली का पूर्ण रूप से उपयोग कर रहे है और अपने कार्यों को आसानी से कर रहे है। ऑनलाइन दस्तावेजों की इस प्रणाली को काफी समय पहले शुरू कर दिया है जिसे अब सभी तहसीलों में निरंतर रूप से लागू कर दिया है।
Uttrakhand Bhulekh Land Record | उत्तराखण्ड खसरा खतौनी नकल
इस प्रक्रिया मैं हम आपको ऑनलाइन उत्तराखण्ड भूलेख भू नक्शा खसरा खतौनी भूमि के रिकॉर्ड की नकल कॉपी डाउन्लोड करने की प्रक्रिया के बारे मैं समझाएँगे नकल कॉपी प्रतिलिपि डाऊनलोड करने के लिए नीचे दिये गये चरणों का पालन करे।
-
सबसे पहले आपको http:// devbhoomi .uk.gov.in Link/ पर जाना होगा औरजिला आदि चुनना होगा
-
या फिर सीधे इस http:// bhulekh. uk.gov.in /Bhulekh /public/ public_ror/ Public_ ROR.jsp Link लिंक पर जाना होगा।
-
इसके बाद आपको भूमि के क्षेत्र अनुसार जनपद, तहसील, ग्राम को चुनना होगा।
-
अब आपको खसरा/गाटा संख्या को चुनने के बाद खोज विकल्प पर क्लिक करना होगा।
-
यहाँ आप अपनी जानकारी के अनुसार उचित विकल्प का चयन कर उध्दरण विकल्प पर क्लिक करे।
-
अब आपको भूमि की खाता खतौनी की नकल प्रतिलिपि दिखाई देगी
-
इस प्रकार आप UK Bhulekh से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
उत्तराखण्ड भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन रिकॉर्ड के फायेदे
- सर्वप्रथम आपको सरकारी भूलेख कार्यालय मे चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी।
- इससे घर पर ही अपने खेत खसरा खतौनी आदि के रिकॉर्ड देख सकते है और नकल प्राप्त कर सकते है।
- सरकारी कार्यालय मे होने बाले खर्चे / तहसील मे दलालों के जरिए होने वाला भ्रष्टाचार खत्म होगा।
- इसके लिए आपको बस devbhoomi uk पोर्टल पर अपने खसरा खतौनी का नंबर दर्ज करना होगा। और आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
UK Bhu Naksha उत्तराखंड भू नक्शा मैप नकल ऑनलाइन प्रिंट।
जरूरी सूचना :- दोस्तो यह उत्तराखण्ड भूलेख UK Bhulekh की नकल प्रतिलिपि मात्र आपकी जानकारी के लिए है। इसका न्यायालय के कक्ष में सबूत के सम्बंध में निरधार माना जाएगा। प्रमाणित प्रति के लिए आपको भू-अभिलेखगार से संपर्क करना होगा।
हमे उम्मीद हे ऊपर दिये गए सभी तरीको से उत्तराखण्ड भूलेख खसरा खतौनी की जानकारी आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। यदि आपको फिर भी कोई समस्या आ रही है। या आपके मन मे कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट मे लिख सकते है। हम बहुत जल्द आपकी सहायता करेंगे।
Pc sharma says
Sir site nhi khul rhi he kya bat
Ganesh Rajput says
पेज पर बताई गयी प्रक्रिया अपनाए। अगर कोई समस्या आ रही है तो यहाँ लिखे हम जबाब देंगे।
Vishnu wabted says
हमको bhulekh nikalna