up principal free tablet yojana 2023 upefa.com up primary school free tablet scheme up primary tablet scheme uttar pradesh tablet distribution scheme यूपी प्राइमरी फ्री स्कूल टेबलेट योजना 2025
यूपी प्रधानाचार्य फ्री टेबलेट वितरण योजना 2025
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के प्रधानाचार्यों को टैबलेट वितरण किए जाएंगे। परियोजना के तहत सभी स्कूलों की देख रेख से संबंधित सारे एप होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस परियोजना मे 150 करोड़ रुपये खर्च करेगी। सभी ऑनलाइन संचार पर मिलने वाली शिक्षा से जुड़ी जानकारी परियोजना के जरिये प्रधानाचार्य सभी योजनाओं के बारे में शासन तक अपडेट करेंगे। जबकि इस टेबलेट वितरण परियोजना मे पहले भी सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों को टैबलेट देने की बात हो चुकी है। इस वर्ष के बजट मे अभाव के कारण इसे रोक दिया गया। लेकिन सर्व शिक्षण पहल के तहत इस टेबलेट वितरण परियोजना को लागू किया जाएगा। इस योजना को सर्व शिक्षा अभियान के तहत ही जारी किया गया है ।
UP Principal Free Tablet Scheme | हाजिरी
उत्तर प्रदेश सरकार ने टेबलेट के द्वारा स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों की हाजिरी भी लिये जाने की तैयारी शुरू की गई है। टेबलेट के द्वारा ही सुबह प्रार्थना सभा का फोटो भी मंगवाया जाएगा। साथ ही साथ एक Software के द्वारा हेड काउंट भी किया जाएगा। जिससे की यह सुनिश्चित हो सके कि कितने बच्चे स्कूल मे पढ़ने आए हैं। जैसा की उत्तर प्रदेश के हर स्कूल की जियो नेट की सर्विस दी गई है।ओर न ही कोई भी किसी दूसरी जगह से हाजिरी नहीं लगाई जा सकेगी। जिसकी सहायता से उस स्कूल का अक्षांश और देशांतर भी फोटो के साथ दर्ज कर लिया जाएगा। भविष्य मे स्कूलो की इससे कोई भी फर्जी फोटो नहीं भेजी जा सकेगी।
नोट इसे भी पढे :- प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 PMAY ऑनलाइन आवेदन
Free Tablet Scheme | Diksha App
योगी सरकार ने सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलो के शिक्षक ऑडियो ओर वीडियो की सामाग्री की मदद से बच्चो को समझा सकते है। सरकार ने उन सभी टेबलेट मे दीक्षा एप्प डाउन्लोड करने के निर्देश दिये गए है। जिससे की सबसे पहले कार्यशाला मे इस एप् को चलाने की ट्रेनिंग कर प्रधानाचार्यो ओर शिक्षको को जागरूक करे. इस प्रक्रिया से सभी शिक्षक एप की मदद लेकर बच्चो को आसानी से समझा सकते है । साथ ही साथ बच्चो को भी इस एप से जुड़ी जानकारी दे ओर उन्हे शिक्षित करे।
अधिक जानकारी के लिए सर्व शिक्षा अभियान पोर्टल पर जाएँ।
दोस्तो up principal free tablet योजना से जुड़ी हमारी पोस्ट आपको केसी लगी । ये आप हमे नीचे दिये कमेंट बॉक्स मे उत्तर देकर बता सकते है। यदि पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते है । तो आप कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है । हम समय मिलने पर आपको जवाब देंगे ।
Leave a Reply