Delhi Swasthya Sahayak From Recruitment Apply Online Delhi Health Assistant Job Application Form Delhi Swasthya Sahayak Taraing Form Kaise Bhare दिल्ली स्वास्थ्य सहायक आवेदन फॉर्म
Delhi Swasthya Sahayak Form 2024
नवीनतम अपडेट :- दिल्ली सरकार आने वाली कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए नए-नए तरीके और उपाय अपना रही है। इसी के तहत दिल्ली सरकार ने 5000 स्वास्थ्य सहायक तैयार करवाने का निर्णय लिया है जिसमें कि दिल्ली सरकार युवाओं को स्वास्थ्य सहायक के लिए ट्रेनिंग देगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। Delhi Swasthya Sahayak Traing Form Eligibility पूरी जानकारी आप इस पेज पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Delhi Majdur Sahayata Yojana 5000 रु श्रमिक भत्ता योजना दिल्ली
दोस्तों इसके अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध दिल्ली सरकार के 9 अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में दो सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी। अगर आप भी दिल्ली स्वास्थ्य सहायक के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इस पेज पर स्टेप बाय स्टेप दी गई। प्रक्रिया का पालन करके आवेदन कर सकते हैं। Delhi Swasthya Sahayak Form 17 जून से लेकर 22 जून के बीच पंजीकरण करवा सकते हैं।
Delhi Swasthya Sahayak Online Form Step by Step Process
- सबसे पहले आपको हेल्थ विभाग की निम्नलिखित दो वेबसाइट में से किसी एक पर जाना होगा नयी फॉर्म की लिंक या फिर अन्य health. delhigovt. nic.in या revenue. delhi.gov.in पोर्टल पर जाएँ
- आप दिल्ली कोरोना वायरस ऐप पर भी जा सकते हैं पेज पर जाने के बाद आपके सामने दिल्ली स्वास्थ्य सहायक के लिए आवेदन की लिंक दिखाई देगी।
- आप उस पर क्लिक करेंगे जैसे आप वहां क्लिक करेंगे। आपके सामने रामेडिकल स्वास्थ्य सहायक फॉर्म ओपन हो जाएगा। जो कुछ ऐसा दिखेगा।
- जहां पर आपको नाम उपनाम जन्म तिथि मोबाइल नंबर घर का पता ईमेल आधार नंबर 12वीं बोर्ड में विषय स्नातक में विषय स्नातकोत्तर में विषय अन्य योग्यता अनुभव यदि कोई हो अपने प्रशिक्षण संस्थानों को प्राथमिकता आदि आपको भरने हैं।
- आप चाहे तो इसके लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके भी इसका आवेदन जमा करा सकते हैं।
- आवेदन फॉर्म का प्रारूप नीचे दी गई लिंक से आप Delhi Swasthya Sahayak Form Download pdfडाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढे:- दिल्ली ऑटो टैक्सी चालकों को 5000 रु सहायता योजना आवेदन फॉर्म
Delhi Swasthya Sahayak आवेदन करने के लिए योग्यता क्या है?
दोस्तों इसके लिए आवेदन करने की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है। 12वीं पास कोई भी व्यक्ति के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अंतिम तिथि 22 जून है। हो सकता है अगर ज्यादा आवेदन आए तो इसके लिए आवेदन की स्थिति भी बढ़ाई जा सकती है।
Delhi Health Assistant की चयन प्रक्रिया क्या होगी?
स्वास्थ्य विभाग ने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयन की घोषणा की है। कोई भी अगर इसके लिए जो पहले आवेदन करता है, उसी को कंसीडर किया जाएगा। इसके लिए कोई अलग से मेरिट लिस्ट किया। टेस्ट वगैरह कुछ नहीं हो रहा है। सिर्फ पहले जिनके आवेदन आ जाएंगे, उनको ही इनमें चयन कर लिया जाएगा। लगभग 5000 पोस्ट उपलब्ध है। जो लोग चयनित होंगे उनके लिए भविष्य में कार्य। योजना तैयार की जाएगी।
Delhi Swasthya Sahayak Form Download pdf Click Here
Delhi Swasthya Sahayak को क्या कार्य दिया जा सकता है?
भविष्य में इन सभी स्वास्थ्य सहायक वर्करों को मेडिकल इमरजेंसी के दौरान या किसी प्राकृतिक आपदा के दौरान या फिर किसी सिविल डिफेंस वालंटियर के तहत या कहीं ग्रुप आ सामुदायिक नर्सिंग सहायक के जगह पर काम दिया जा सकता है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कॉन्फ्रेंस में इस बात को कहा था और इस योजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि जब कभी ज्यादा समस्या होती है तो मेडिकल या पैरामेडिकल स्टाफ की थोड़ी बहुत कमी हो जाती है। इसी की वजह से उस कमी को दूर करने के लिए 5000 स्वास्थ्य सहायकों को इस तरीके की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे जरूरत पड़ने पर वह डॉक्टरों की सहायता कर सकें।
दोस्तो आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताए नीचे कमेन्ट मे अपने प्रश्न भी लिख सकते है हम जल्दी ही सही जानकारी के साथ आपको जबाब देंगे।
Ganesh Rajput says
Please call on helpline number
sangeeta says
sir kiya abhi bhi ya form fill kar sakta hai
Aarti says
Sir hmne to 27 ko bhra tha pr vo form to fill ho gya h