haryana pashudhan bima yojana 2023 online apply haryana 10 lakh pashu insurance scheme pundit deen dyal pashudhan yojana haryana pashu bima yojana pddpdy पशुधन बीमा योजना हरियाणा pashudhanharyana.gov.in
Haryana Pashudhan Bima Yojana 2024
नवीनतम सूचना : हरियाणा सरकार ने पशुपालकों को जोखिम से मुक्त करने की दिशा में अहम कदम उठाया हे। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के दौरान 10 लाख पशुओं का बीमा किया जाएगा, जिस पर कुल 71 करोड़ 79 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस संबंध में शुक्रवार को चंडीगढ़ में मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय Haryana pashudhan bima की राज्य स्तरीय कार्यकारी समीति की बैठक की गई जिसमें इस प्रस्ताव को अनुमति प्रदान की गई।
Pashudhan Yojana Haryana राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामुहिक पशुधन बीमा योजना’ शुरू की गई है, जिससे पशुपालकों को किसी संभावित नुकसान से जोखिम मुक्त किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पशुपालक के अधिकतम दावों के निपटान के लिए विभाग और बीमा कंपनी द्वारा एक उचित तंत्र विकसित किया जाए एवं Haryana pashudhan bimaकंपनियों द्वारा दावे निर्धारित समय अवधि में पूरे किए जाएं।
इस योजना को हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा। इस योजना के अनुसार, राज्य के 10 लाख पशुओं का बीमा करने का लक्ष्य है, जिसमें लाभार्थी को प्रत्येक बड़े पशु के बीमा प्रीमियम के रूप में 100/-रुपये और प्रत्येक छोटे जानवर के लिए बीमा प्रीमियम के रूप में 25/-रुपये प्रति वर्ष देने होंगे। अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के मामले में, उनके सभी पशुओं का बीमा मुफ्त होगा। योजना के अनुसार एक लाभार्थी अधिकतम 5 बड़े पशुओं का 100/- रुपये प्रत्येक पशु तथा 50 छोटे जानवरों का 25/- रुपये प्रत्येक पशु का बीमा करा सकेगा।
Haryana Pashudhan Scheme के तहत होने वाले लाभ
-
मवेशी की आकस्मिक मृत्यु, दुर्घटना में मृत्यु, बिमारी से मृत्यु, करंट, जहरीले जीव से काटने, बाढ, आग आदि की चपेट में आने से होने वाली मृत्यु की स्थिति में पशुपालक को अधिकतम 86 हजार रूपए तक के मुआवजे का भुगतान किया जाएगा।
-
पशुपालको का पशुओ के प्रति जोखिम कम हो जाएगा
-
अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के सभी पशुओं का बीमा मुफ्त होगा
-
मवेशियों को स्वास्थ्य एवं जीवन संरक्षण देने वाला राज्य बन जाएगा।
-
हरियाणा में पशुधन बीमा योजना से पशुपालन को बढावा मिलेगा।
Note : पशुओं के बीमाकरण में खास बात यह है कि बीमाकरण सिर्फ उन्हीं पशुओं का होगा जो पशु दुधारू होंगे। बिना दुधारू पशुओं का बीमा नहीं किया जाएगा
हरियाना पशुधन बीमा योजना हरियाणा कैसे कराये।
दोस्तो पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामुहिक Haryana pashudhan bima 2023 पशुधन बीमा योजना’ का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पृक्रिया अपनाए।
अधिकारिओ के अनुसार जिन पशुपालको को अपने मवेशीयो का बीमा करना हे उन्हे सबसे पहले अपने नजदीकी पशुचिकित्सालय केंद्र pashu dhanharyana तक पहुंचकर अपना पंजीकरण कराने की सूचना देनी है जिसके बाद विभाग की टीमें पशुपालक का पूर्णा सत्यापन करने के बाद बीमा प्रक्रिया को पूरी करेगी। इस योजना को हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के द्वारा आंगे बड़ाया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की वेबसाइट पर जा सकते हे। CLICK HERE
यह भी पढ़ें :- Haryana Caste Certificate हरियाणा जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म
हरियाणा में पशुधन बीमा योजना से जुड़ी किसी भी परेशानी या सुझाव के लिए Comment Box मे लिखिए हम आपकी सहायता करेंगे।
Santosh Ramchandra Borkar says
Mohapada