Open Generic Medical Store janaushadhi.gov.in generic medical store opening process how to open generic medicine store in up mp rajasthan maharashtra pm jan aushadhi kendra online registration individual जेनेरिक दवाइयों का स्टोर कैसे खोले
Open Generic Medical Store | जन औषधि केंद्र कैसे खोले
जेनेरिक दवाएं बिना ब्रांड की दवाइयां हैं जो सभी तरीके से सुरक्षित हैं। ये बाजार मे मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली ब्रांडेड दवाइयां जैसी ही प्रभावकारी हैं। मरीज के इलाज की प्रक्रिया के लिए जेनेरिक दवाएं ब्रांडेड दवा के समान हैं। और जेनेरिक दवाओं की कीमतें ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में बहुत सस्ती हैं । जिसमे सबसे बड़ा फायदा मूल्य का है ब्रांड वाली दवाओं के मूल्य से 90 प्रतिशत बचा सकते हैं। जेनरिक दवाइयों का ब्रांडेड दवाइयों से औसत 40 से 60 प्रतिशत कम मूल्य है। यह एक निश्चित आय पर वयस्कों (जो कई दवाएं लेते हैं) के लिए एक वास्तविक लाभ है। इन Generic Medical Store से गरीब ओर मध्यम वर्ग के लोग अपने इलाज की दवाएं सस्ती दरो पर प्राप्त कर पाते है.
जन औषधि केंद्र खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज़ | Important Documents
-
jan aushadhi kendra Kaise khole इसके लिए उचित एग्रीमेंट द्वारा समर्थित किया हुआ आपका स्थान हो या किराए पर लिया हो ।
-
BPPI के मानक अनुसार आपका लिया हुआ स्थान 120 वर्ग फुट के अनुरूप होना चाहिए ।
-
किसी सक्षम प्राधिकारी से जेनेरिक दवाइयाँ बेचने का लाइसेंस बना हुआ होना चाहिए ।
-
अपने पिछले 3 वर्षो का बैंक विवरण ओर व्यक्तियों को ऋण देने के मामले मे बैंक से अनुमोदन पत्र ।
-
आपका प्रधानमंत्री जनशादी केन्द्रो के नाम पर ड्रग लाइसेन्स बना होना चाहिए ।
जन औषधि केंद्र खोलने के लिए पात्रता मापदंड | Eligibility to Open Generic Medical Store
-
कोई भी गैर सरकारी संस्था/ सहकारी समिति जिसकी पहचान राज्य सरकार द्वारा की गई हो ।
-
ओर राज्य सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल के परिसर मे दी गई मुफ्त जगह हो ।
-
स्वयं किसी स्वास्थ्य समूह मे 3 वर्षो तक कल्याणकारी गतिविधियो का हिस्सा रहे हो ।
-
वित्तीय क्षमता होने का अनुभव हो / मेडिकल प्रेक्टिसनर हो ।
Generic Medical Store | जन औषधि केंद्र पंजीकरण
जन औषधि केंद्र परियोजना का मुख्य उद्धेश्य गरीबो ओर वंचितों के लिए गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध करना है । ज़्यादातर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रो के माध्यम से जिससे की स्वास्थ्य सेवाओ मे होने वाले खर्च को कम किया जा सके । Jan Aushadhi Kendra Online Registration फार्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स ब्यूरो भारत (BPPI) की स्थापना जेनेरिक दवाइयों के उद्धेश्य से ही की गई है ।
जेनेरिक दवाओ का स्टोर खोलने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा :-
-
सबसे पहले आपको वैबसाइट के इस janaushadhi.gov.in दिये हुए लिंक पर क्लिक करना होगा ।
-
इसके बाद आपको Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
-
अब आपको दिये हुए नंबर पर आईडी ओर पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा फिर इसकी मदद से आपको पोर्टल पर लॉगिन करना होगा ।

-
पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद नए पेज पर Open Generic Medical Store एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा ।
-
जिसमे आपको Gov Individaul और NGO फॉर्म मे से एक ऑप्शन का चुनाव करना होगा । यदि आप Individual का ऑप्शन पर क्लिक करोगे ।
-
उसके बाद आपको Fill Reg Form के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
-
अब फॉर्म को पूरा भरने के बाद View Form के ऑप्शन पर क्लिक करके आप फॉर्म को द्वारा चेक कर सकते है।
-
अंत मे आप फॉर्म के प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करके नकल प्राप्त कर सकते है ।
उसके बाद आपको PMBJP पंजीकरण मे जन औषधि केंद्र खोलने के लिए निम्न तीन प्रकार से पंजीकरण कर सकते हो :-
-
राज्य सरकार और सरकारी एजेंसियो मे जेनेरिक दवाइयों के स्टोर खोलने लिए पंजीकरण प्रक्रिया ।
-
गैर सरकारी संगठन धर्मार्थ संस्थान / अस्पताल निजी अस्पताल ट्रस्ट सोसायटी स्वयं सहायता समूह मे जेनेरिक दवाइयों के स्टोर खोलने लिए पंजीकरण प्रक्रिया ।
-
व्यक्तिगत उद्यमी द्वारा जेनेरिक दवाइयों के स्टोर खोलने लिए पंजीकरण प्रक्रिया ।
नोट इसे भी पढे :- जेनेरिक दवाइयां क्या है? जेनेरिक दवाओं में क्या अंतर है? महत्वपूर्ण जानकारी
जेनेरिक दवाओ के स्टोर खोलने वाले मालिक को मिलने वाला लाभ | Benefits
-
जेनेरिक दवाओ का स्टोर चलाने वाले को प्रत्येक द्वा के MRP( करो को छोड़कर ) पर 20% मार्जिन प्रदान किया जाएगा ।
-
सरकारी अस्पताल के परिसर मे राज्य सरकार को दिये गए रिक्त स्थान के विवरण के अनुसार 2.50 लाख रु मुफ्त दिये जाएंगे ।
दोस्तो इस प्रकार से आप ऊपर दिये गए पदो के अनुसार जेनेरिक दवाओ का स्टोर खोलने की प्रक्रिया को अपना सकते है । ओर बिना किसी परेशानी के Generic Medical Store Kaise Khole के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आपको जन औषधि केंद्र के इस ऑनलाइन पोर्टल पर कोई परेशानी आती है । तो आप नीचे दिये गए कांटैक्ट पर संपर्क कर सकते है।
complaints@ janaushadhi. gov.in
Toll Free 1800-180-8080 (Mon-Fri from 9.30AM to 6.00PM)
मित्रो आपको हमारी पोस्ट की जेनेरिक दवाओ का स्टोर Open jan aushadhi kendra खोलने की जानकारी केसी लगी । ये आप हमे नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स मे लिख कर बता सकते है । ओर पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल भी पूछ सकते है । हम समय मिलने पर उत्तर अवश्य देंगे ।
Shri Prakash says
Sir Mai B.A kiya hu aur koi degree nahi liya hai kya mai store khol sakta hu
Ganesh Rajput says
हाँ आप इसके लिए आवेदन कर सकती है।
Nuri Kumari says
Sir mai bsc nursing ki hui hu to kya mai khol sakti hu
Ganesh Rajput says
जिस शहर मे 10 लाख से अधिक जनसंख्या है वह दो केन्द्रो के बीच 1 किलोमीटर का फासला होना चाहिए। और जहाँ 10 लाख से कम लोग रहते है वह 1.50 किलोमीटर की दूरी होनी चाहिए।
Yunus khan says
सर एक टाउन में अगर एक जन औषधि केंद्र पहले से है तो दूसरे जनऔषधि केंद्र को खोलने के लिए कम से कम कितनी दूरी होनी चाहिए
sandhya says
हमें आयुर्वेदिक दवाइया का जेनरिक स्टोर शुरू करना है .हमारा ट्रस्ट महिलाओ का है.
Rakesh Kumar Gupta says
Sir Mai Rakesh Kumar Gupta mere pass registered pharmacist hai Mai d pharma kiya hu kya generic medical store khol Sakta hu
Ganesh Rajput says
हाँ. खोल सकते है। पेज पर उपलब्ध पात्रता व दिशा निर्देश चेक करे.
ABHINANDAN KUMAR says
Sir mere pass koi pharmacy deegree nhi hai but mujhe medicine shop me 5 year ka experience hai kya mai jan aushadhi kendra khol sakta hu.pls sir reply me ??
Milan Verma says
में मध्यप्रदेश का रहने बाला हु।ओर मेने मध्यप्रदेश से ही d.pharma किया है ।क्या में अब दिल्ली में मेडिकल स्टोर खोल सकता हूँ ।
Pls कोई भी मुझे जानकारी दे।
Ganesh Rajput says
सीएम हेल्पलाइन पर कॉल करें॥
Uttam Kumar Saini says
यदि कोई जन सेवा केंद्र वाला ग्राहक के साथ बदतमीजी करें तो उसके खिलाफ कैसे कार्रवाई की जाती है।
Md Reza says
सर दुसरे का Pharmacit से खोल सकते हैं
Ganesh Rajput says
पेज पर इसके लिए पात्रता और दस्तावेजो की सूची दी गयी है जानकारी पढ़ें.
Mohd Adil says
I have passed m pharma and have 2 year experience in medical store plz inform and help for opening medical store of Jan aushadhi in Abdullahpur kila road meerut
Ganesh Rajput says
नहीं. जन सेवा केंद्र खोलने के लिए निर्धारित योग्यता होना जरूरी है। ऊपर पेज पर जानकारी चेक करें.
लोकेन्द्र सिंह says
मेरे पास फार्मेसी डिप्लोमा नही है क्या में जन औषधि केंद्र खोल सकता हूं।
Kamlesh Kumar Achary Ji says
Bahut Bahut dhanyavad
Ganesh Rajput says
पोर्टल पर अपने आवेदन की स्थिति चेक करें. और हेल्पलाइन पर संपर्क करे।
Shri Sharda Persad Dhrmarth Sewa Sansthan says
में अपनी संस्था श्री शारदा प्रसाद धर्मार्थ सेवा संस्थान [ ngo] जो कि केंद्र एवं राज्य सरकारों के साथ मिलकर जनता की सेवा में सदैव समर्पित रहता हैl उरई शहर में जिला अस्पताल के सामने राजमार्ग पर जहाँ पर कई नर्सिंगहोम हैl जनता की सुबिधा हेतु जेनेरिक दबाओं का स्टोर खोलना चाहता हूँl जिसका संस्था ने आबेदन कर दिया हैl
कृपया मेरा मार्गदर्शन करें