MP Bhulekh Online Khasra Khatauni landrecords.mp.gov.in Madhya Pradesh bhu Naksha 2025 मध्यप्रदेश खसरा खतौनी नक्शा भू अभिलेख ऑनलाइन mpbhulekh.gov.in Khasra Sankhya Nakal Download khet Khatauni MP Bhu Naksha Online Form mpbhuabhilekh.nic.in Online Complaint MP Bhulekh
मध्यप्रदेश सरकार ने कम्प्यूटरीकृत मोड में ऑनलाइन भूमि अभिलेख खसरा / खतौनी / नक्शा भू-अभिलेख / भूलेख प्रदान करना शुरू कर दिया है। अब नागरिक कंप्यूटर के माध्यम से अपने भूमि रिकॉर्ड की प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उनको landrecords mp.gov.in पोर्टल के माध्यम से सभी प्रकार के मानचित्र प्रदान किए गए हैं।
MP Bhulekh Khasra Khatauni Online भू अभिलेख खसरा खतौनी नक्शा
अक्सर, देखा गया है की लोगो को अपने खेत खतौनी और अन्य भू अभिलेख की प्रति/ नकल प्राप्त करने मे बहुत परेशानी होती है। और उन्हे कई बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते है। लेकिन अब यह जानकारी आप आसानी से अपने घर या किसी नज़दिकी सीएससी सेंटर पर जाकर प्राप्त कर सकते है। मध्य प्रदेश खसरा / खतौनी / नक्शा भूअभिलेख ऑनलाइन आसानी से पाने के लिए पूरी प्रक्रिया नीचे दी गयी है।
नोट:- MP Karj Mafi 2025 मध्यप्रदेश किसान कर्ज माफी पात्रता व अन्य जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
मध्यप्रदेश ऑनलाइन खसरा खतौनी भू अभिलेख फायेदे :-
- सबसे बड़ा फायेदा तो यह है की आपको सरकारी भूलेख कार्यालय मे बार बार जाने की जरूरत नहीं होगी।
- आप घर पर ही अपने खेत खसरा खतौनी आदि के रिकॉर्ड देख सकते है और नकल प्राप्त कर सकते है।
- इसके बजह से जो सरकारी कार्यालय/ पटवारखानों मे दलालों के जरिए होने वाला भ्रष्टाचार खत्म होगा।
- इसके लिए आपको बस अपने खसरा खतौनी का नंबर दर्ज करना होगा। और आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
जरूरी सूचना :- मध्यप्रदेश खसरा, खतौनी, भू नक्शा ऑनलाइन सेवा प्राप्त करने हेतु पहले पंजीकरण करें | पंजीकृत उपयोगकर्ता निम्न सेवाओं [खसरा की प्रतिलिपि , किश्तबंद खतौनी ( बी- १) , नक्शा प्रतिलिपि , नामान्तरण / बंटवारा आवेदन एवं डिमांड नोट] की डिजिटली साइंड प्रतिलिपि सेवा शुल्क देने के पश्चात प्राप्त कर सकते हैं | यह सभी सेवाएं नजदीकी तहसील कार्यालय में स्थित आई. टी. केंद्र में भी उपलब्ध हैं | ऑनलाइन खसरा देखने हेतु एवं आवेदन फॉर्म डाउनलोड के लिए “निशुल्क सेवा”पर जायें | पूरी प्रक्रिया नीचे दो गयी है।
ऑनलाइन सेवा प्राप्त करने हेतु पंजीकरण करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
मध्यप्रदेश खसरा / खतौनी / नक्शा (MP Bhulekh Online Khasra Khatauni) ऑनलाइन प्रक्रिया
- सबसे पहले इस mpbhulekh.gov.in वैबसाइट पर जाना होगा। या फिर यहाँ क्लिक करें।
- वैबसाइट खुल जाने के बाद निशुल्क सेवा Free Services पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप खसरा, बी 1, नक्शा प्रतिलिपि विकल्प पर क्लिक करे।
- MP Bhulekh खसरा/ खतौनी विवरण देखने के लिये जिला, तहसील, रा नि म., पटवारी हल्का और गाँव का चयन करना होगा।
- फिर आपको भू स्वामी या खसरा संख्या दोनों विकल्पों मे से एक को चुनना होगा।
- इसके बाद सिक्योरिटी कोड मे दिये गए शब्द भरे, और विवरण देखें पर क्लिक करें।
- फिर खसरा, बी 1, नक्शा वाले विकल्प पर क्लिक करके प्रिंट आउट नकल निकाल सकते है। प्रतिलिपि कुछ इस तरह दिखाई देगी।
इसी तरह आप निशुल्क सेवा नियंत्रण पटल पर उपलब्ध अन्य सेवाओ की जानकारी ले सकते है। और उनकी प्रतिलिपि नकल डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा अन्य माध्यमों से भी खसरा / खतौनी / नक्शा आदि की ऑनलाइन जानकारी ले सकते है॥ जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है.
MP Bhulekh मध्य प्रदेश खसरा खतौनी भू अभिलेख जानकारी
- सबसे पहले तो मध्यप्रदेश के लोगो को भू अभिलेख की इस (landrecords. mp.gov.in) वैबसाइट पर जाना होगा। आप यहा लिंक 1 पर क्लिक करके सीधे पेज पर जा सकते है।
- वैबसाइट पर जाने के बाद आपको इस तरह का एक नक्शा दिखेगा।
- आप जिस जिले की जानकारी चाहते हो उस पर क्लिक करे।
- उसके बाद खसरा/खतौनी देखने के लिये कृपया संबन्धित तहसील पर क्लिक करें।
- फिर ग्राम के रा.नि.मं (राजस्व निरीक्षक मण्डल) व पटवारी हल्का की जानकारी के लिये संबन्धित तहसील के सामने गॉव की सूची पर क्लिक करें।
- गाँव की सूची पर क्लिक करके जानकारी का पेज खुल जाएगा।
- इसके बाद सभी खसरे की जानकारी प्राप्त करने के लिए कुल खसरे पर क्लिक करें।
- आप चाहे तो सभी जरूरी जानकारी भरकर भूलेख खसरा खतौनी का प्रिंट आउट नकल निकाल सकते है।
नोट:- मध्यप्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें।
MP Bhu Naksha 2023 ऑनलाइन खसरा खतौनी किश्तबन्दी नक्शा
- सबसे पहले आप इस वैबसाइट www.mpbhuabhilekh. nic.in/ bhunaksha पर जाएँ। या फिर यहाँ क्लिक करें।
- इसके बाद आपको नए खुले हुए पेज पर, जिला, तहसील, आर आई (RI), हल्का (Halka) और गाँव का नाम चुनना होगा।
- फिर दिये गए स्थान पर प्लॉट नंबर भरकर सबमिट करे।
- जैसे ही आप प्लॉट नंबर दर्ज करेंगे। आपको सारी जानकारी मिल जाएगी जिसमे खसरा नंबर, धारक का नाम, प्रकार, भूमि क्षेत्रफल आदि शामिल होगा।
- इसके साथ ही आपको खसरा, किश्तबन्दी, और नक्शा का प्रिंट आउट लेने का विकल्प दिखाई देगा।
- जैसे ही आप नक्शे पर क्लिक करेंगे आपका उसका प्रिंटआउट मिल जाएगा। जिसे आप अपने पास सुरक्षित कर सकते है। नक्शा प्रिंटआउट कुछ ऐसे दिखेगा।
सहायता के लिए निम्न हेल्पलाइन या पते पर संपर्क कर सकते है.
Commissioner Land Records & Settlement, Madhya Pradesh,
Moti Mahal, Gwalior (M.P.), PIN – 474007
आयुक्त भू अभिलेख एवं बन्दोबस्त, मध्यप्रदेश,
मोती महल, ग्वालियर (म.प्र.), पिन:- 474007
0751-2441200, Fax:- 2441202.
ऊपर दिये गए सभी तरीको से मध्य प्रदेश ऑनलाइन खसरा खतौनी भू अभिलेख की जानकारी आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। यदि आपको फिर भी कोई समस्या आ रही है। या आपके मन मे कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट मे लिख सकते है। हम बहुत जल्द आपकी सहता करेंगे।
Akrati Shrivastava says
ऑनलाइन अपडेट करवाने के लिए तहसील कार्यालय मे संपर्क करें.
ABHISHEK dwivedi says
जिला सतना के उचेहरा ब्लॉक की , 2018 के खसरा खतौनी क्यू नही दिखाई दे रहा है
krishna Vishwakarma says
Jamin hmre baba k nam s h but hmm log hi rehte h aur baba log nhi rehte h lekin baba chupke s us jamin ko bechne k lie 3 lakh rs le lie h aur hmm log nhi chahte h ki Wo jamin WO beche aur hmm ragistrar office m 250 ka rasid katwa lie h.
Kya yah ragistri baba log karwa sakte h ya nhi. Pll reply
Devendra singh lodhi says
हमारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है इसका अवैध रूप से नामांतरण भी करा लिया गया है जिसका खसरा नंबर 1427 पटवारी हल्का नंबर 71 बिजरावन तहसील खनियाधाना जिला शिवपुरी है यह जमीन प्रार्थी रुकिया के नाम पर थी जो अब दयाल के नाम पर कर दी गई है और इस पर 50000 की केसीसी भी कर दी गई है
Sanjay gour says
u
Akrati Shrivastava says
आप ऑनलाइन दस्तवेजों की प्रति और आपके मूल दस्तावेज़ के साथ तहसील के भूलेख विभाग मे संपर्क करें. वहाँ से यह अपडेट कर दिया जाएगा।
RAJESH HARSHA says
I have a agriculture land in shivpuri
In computerization updated 2018 my single name divided in two parts and land divided in two parts .even it was OK on last year records. what can I do and where to go for complaints
Akrati Shrivastava says
संबधित तहसील मे संपर्क करें.
Rajendra VASPE says
Thanks mam sir
Sanjay Yadav says
Dear Sir/ Madam
Kisi SC category ki jamin ko Makan bahane ke liye other category me bainama banavane ke liye kya krna hoga.
Akrati Shrivastava says
अगर आप एमपी से है। तो सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कर सकते है।
पवन says
मेरी
पवन says
मेरी तिन लडकी चोता होने वाला है जननी योजना का लाब नही मिल रहा है जेसे पेसे सोनू गराफी सरकारी मे नही कर रहै है और नाही रासन काड बन रहा है
जगदीश says
किसी जमीन पर मेरे 50 साल से रह रहे हैं और उस पर मैं भी आज रह रहा हूं अब पता की वह जमीन किसी दूसरे के नाम पर है और मेरा मकान उसी जमीन पर है अब उस पर मेरा क्या अधिकार होगा क्या वह मेरे नाम पर हो जाएगी
Akrati Shrivastava says
तकनीकी सहायता के लिए पोर्टल पर दिये गए नंबर पर कॉल करे
BRAJESH SINGH PANWAR says
मप्र भूलेख की वेबसाइट पर पब्लिक यूजर एकाउंट बनाना चाहते है, लेकिन आईडी पासवर्ड मोबाइल पर या मेल पर प्राप्त नही हो रहे। इसमे कोई सहायता कर सकते हो तो कृपया जरूर बताएं।
Akrati Shrivastava says
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करें. या 181 पर कॉल करे.
Kranti Ujjaini says
मैने सन 2014 मे जोशिगुरादिया गाव में जो की मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की महू तहसील मे हैं एक छोटा सा कृषी भूमि का टुकडा खरीद आ था जिसके की पेपर वीक्रेता से लेकर पूरी तरह देखे गये थे और इस भूमि का क्रय-वीक्रय व नामंतर्ं भी अनेक बार हो चुका था परंतु जब मैने नामन्त्र्ण के लीये पटवारी को पेपर दिये तो पहले तो काफी समय तक कुछ नही हुआ फिर पटवारी व तहसील दार अन्य लोगो के मध्यम से मेरे नामन्त्र्ण को करने के लीये 5-लाख रुपए की मांग की गाई और रकम न देने पर यह कहकर मना करदिया की भूमि सरकारी हैं क्रप्या मेरी सहायता करे क्यो की यदि भूमि सरकारी है तो इससे पहले भी अनेकों बार भूमि का क्रय वीक्रय व नामन्त्र्ण क्यो व किस आधार पर किया गया
Akrati Shrivastava says
अवेध निवास पर लाभ नहीं मिलेगा। कसी भी जमीन के पर अनुमति के लिए तहसीलदरर या लेखपाल से जानकारी ले सकते है।
Rajendra vaspe says
सर यदि किसी का घास सरकारी जमीन है तो क्या वह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले सकता है वह जमीन लगभग 50 सालों से कब्जा है और वहां पर रह रहे हैं सर यह भी बताएं कि उसका पट्टा कैसे बनेगा