Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana 2025 MP Medhavi Chhatra yojana Apply online mukhyamantri medhavi chhatra online application Form Madhya Pradesh mukhyamantri medhavi chhatra Yojana Last Date MP Medhavi Students Scheme Apply Online Registration 2025 – 26
Mukhyamantri Medhavi Chatra Yojana 2025
नयी अपडेट:- नवीन सत्र MMVY 2025 के नवीन एवम नवीनीकरण आवेदन पोर्टल पर Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana पंजीकरण कर सकते है. अब एमपी बोर्ड से 12 वीं कक्षा में 70% या इससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की और जेईई परीक्षा मे 1.5 लाख रैंक लाने वाले छात्रों की उच्च शिक्षा का फीस का भुगतान सरकार करेगी। मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना पंजीकरण शुरू हो चुके है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और अन्य जरूरी जानकारी इस पेज पर दी गयी है।
महत्वपूर्ण सूचनाएँ (MMVY)
समस्त संस्थाओं/विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि, ऐसे विद्यार्थी, जो सत्र 2021-22 एवं सत्र 2022-23 के (renewal) नवीनीकरण आवेदन जमा नहीं कर पाये हैं, वे निम्नानुसार निर्धारित तिथियों में पोर्टल पर आवेदन जमा कर सकते हैं:- |
स.क्र. | सत्र | नवीनीकरण आवेदन स्वीकार करने की दिनांक |
1. | सत्र 2021-22 | दिनांक 09/06/2025 से दिनांक 16/06/2025 तक |
2. | सत्र 2022-23 | दिनांक 09/06/2025 से दिनांक 20/06/2025 तक |
निर्धारित तिथि के पश्चात उक्त सत्रों हेतु नवीनीकरण (Renewal) आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे । | ||
सत्र 2021-22 हेतु विद्यार्थियों से अनुरोध है कि, समय सीमा में ही संस्थाओं से संपर्क कर अपने आवेदन सत्यापित एवं स्वीकृत करवा लें, जिससे भुगतान की कार्यवाही की जाकर अगले सत्र 2022-23 हेतु नवीनीकरण(Renewal) आवेदन निर्धारित तिथियों में ही भरे जा सकें । | ||
संस्थाओं से अनुरोध है कि, उक्त जानकारी से संबंधित विद्यार्थियों को आवश्यक रूप से अवगत कराएं । |
समस्त संस्थाओं से आग्रह है कि, योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के पात्र आवेदनों को तत्काल सत्यापित एवं स्वीकृत करें । किसी कारणवश आवेदन के अपात्र होने पर उन आवेदनों को उचित कारण सहित temporary/permanent रिजेक्ट करें । साथ ही, अनुरोध है कि, आवेदनों को संस्था स्तर पर लंबित न रखा जावे तथा दैनंदिनी आधार पर आवेदनों के सत्यापन एवं स्वीकृति की कार्यवाही की जाए । |
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना ऑनलाइन पंजीकरण फार्म
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना की पात्रता:-
- इस योजना के अंतर्गत जिन विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों।
- सीबीएसई/आईसीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों।
- विध्यार्थी मध्ययप्रदेश को निवासी होना चाहिए।
- विध्यार्थी के पिता/ पालक की वार्षिक आय रूपयें 6 लाख से कम हो।
- वर्ष 2017, 2018, 2023 में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हो।
- सी.बी.एस.ई. /आई.सी.एस.ई. द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों।
- जेईई परीक्षा मे में 1.5 लाख रैंक तक के छात्रों को।
- ऐसे विद्यार्थियों को निम्नांकित स्नातक स्तर की शिक्षा के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत शिक्षण शुल्क राज्य् शासन द्वारा वहन किया जायेगा।
- योजना के अंतर्गत स्नातक स्तर हेतु व्यय शुल्क के रूप में, प्रवेश शुल्क एवं वह वास्तविक शुल्क ( मेस शुल्क एवं कॉशन मनी को छोड्कर ) जो शुल्क विनियामक समिति अथवा म0प्र0 निजी विश्वीविद्यालय विनियामक आयोग अथवा भारत सरकार/ राज्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया हैं, का ही भुगतान किया जायेगा।
- योजना की पात्रता के लिए अंक पत्र, आधार संख्या और आय प्रमाण पत्र अपलोड करके मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल पर उम्मीदवारों द्वारा पंजीकरण करना चाहिए।
Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana | Medhavi Chhatra Yojana
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के फायदों की पूरी जानकारी यहाँ दी गयी है.
इंजीनियरिंग: इंजीनियरिंग हेतु जेईई मेंन्स (JEE MAINS) परीक्षा में रैंक 1,50,000 (एक लाख पचास हजार) के अंतर्गत होने की स्थिति में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर पूरी फीस एवं अनुदान प्राप्त/अशासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर 1.50 लाख अथवा वास्तविक शिक्षण शुल्क में जो भी कम हो।
मेडीकल: मेडिकल की पढाई हेतु नीट (NEET) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से केन्द्र या राज्य शासन के मेडिकल/डेंटल महाविद्यालय के एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रम अथवा मध्य्प्रदेश में स्थित प्राईवेट मेडिकल के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया हो। भारत सरकार के संस्थानों जिनमें स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त होता है, के अभ्यर्थियों को भी पात्रता होगी।
विधि: विधि की पढाई हेतु कॉमन लॉ एडमिशन टेस्टर (CLAT) अथवा स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रींय विधि विश्वविद्यालयों एवं दिल्ली विश्वतविद्यालय में प्रवेश प्राप्त किया हो।
अन्य : भारत सरकार के समस्त विश्वविद्यालयों/ संस्थानों में संचालित ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं इंट्रीग्रेटेड पोस्टम ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं ड्यूल डिग्रीकोर्स (जिसमें मास्टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री भी सम्मिलित हैं) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर। राज्य शासन के समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों एवं पॉलीटेकनिक महाविद्यालय के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (जिनमें प्रवेश 12वीं परीक्षा के आधार पर प्राप्त होता हैं) में प्रवेश प्राप्त करने पर।
नोट:- मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें।
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना ऑनलाइन फार्म 2025 | Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana Online Form
- ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के लिए पात्र उम्मीदवार मध्य प्रदेश के छात्रवृत्ति पोर्टल scholarshipportal mp nic in पर जाएं
- “मुख्यमंत्र्री मेधावी विद्यार्थी योजना” पर क्लिक करें।
- या फिर सीधे यहाँ ऑनलाइन पंजीकरण Link 2 पर क्लिक करके ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरे
- सभी विवरण जैसे नाम, DOB, पिता का नाम, श्रेणी, आधार संख्या और पता आदि को सही ढंग से भरें।
- इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- उसके बाद आप मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें और सबमिट करें पर क्लिक करें।
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 10 वीं कक्षा मार्क शीट
- 12 वीं कक्षा अंक पत्र
- आधार कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- कॉलेज / विश्वविद्यालय से प्रवेश प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्र्री मेधावी छात्र योजना ऑनलाइन पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करे. Link 2
मेधावी छात्र योजना लॉगिन और आवेदन फॉर्म के लिए यहाँ क्लिक करे. Link 2
Mukhyamantri Medhavi Chatra Yojana आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करे. Link 2
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2025
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद आपको अपने कॉलेज में अपने सभी दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन प्रिंटआउट जमा करना होगा। तो, आपके आवेदन को विभिन्न चरणों में सत्यापित किया जाएगा। तब एक अंतिम सूची का ब्योरा दिया जाएगा। और उन सभी छात्रों को, जो चुने गए हैं बेनिफिट मिलेगा, और सरकार उनकी फीस का भुगतान छात्रव्रती के रूप मे करेगी,
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए कोर्स और कोड की सूची देखने के लिए क्लिक करें। Link 2
मध्य प्रदेश मेधावी विध्यार्थी योजना के लिए संस्थान के लिए क्लिक करे। Link 2 (इस सूची में आप मध्य प्रदेश मेधावी विध्यार्थी योजना के लिए संस्थानों के नाम एवं उनका संक्षिप्त विवरण देख सकते हैं!)
मध्यप्रदेश के बाहर के मेधावी विध्यार्थी योजना के लिए संस्थान के लिए क्लिक करें। Link 2 (इस सूची में आप मध्यप्रदेश के बहार के मेधावी विध्यार्थी योजना के लिए संस्थानों के नाम एवं उनका संक्षिप्त विवरण देख सकते हैं!)
फॉर्म जमा करने के बाद प्रक्रिया की जानकारी
1. विस्तृत प्रक्रिया पत्र
अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के लिए यहाँ क्लिक करे.
Mukhyamantri Medhavi Chatra Yojana अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें:-
0755-2660063 ईमेल :- mmvyhelpline.dte@mp.gov.in
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना आधिकारिक वेबसाइट Link 2
SWAYAM Free Online Course Registration स्वयं ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana Online Application Form has been Started MP Medhavi Vidyarthi Yojana for Madhya Pradesh Students Online Process check here full details.
कृपया कमेंट बॉक्स में अपने प्रश्न लिखें. हम आपको समस्याओं के बारे में उत्तर दे सकते हैं। हम आपके सभी प्रश्नों को जल्द हल करने की कोशिश करेंगे.
Payal says
Mene12 th class 2023 me 85percent bane he ah me neet ki coaching karungi neet exam clear hone me bad mujhe medhavi yojana ka fayada milega ya nahi
Sourav Solanki says
My 84.8 parsent in 12th bore class
Keshav vishwakarma says
Sir mera 12th mp board ma 83% haa aur ma obc category sa belong karta huu mujha koi benefit milaga???
Ganesh Rajput says
इसकी जानकारी के लिये इस पेज पर जाएँ MP Free Laptop Yojana
Saloni raghuwanshi says
Sir meri 79 percentage hai 12 me kya muje 25000 ka inam milega
Ganesh Rajput says
एससी एसटी वर्ग को 75% पर और ओबीसी जनरल को 85% पर लाभ मिलेगा।
Ganesh Rajput says
अभी के नियमो के अनुसार तो नहीं. लेकिन आप पोर्टल पर आवेदन कर दीजिये अगर योजना मे कुछ बदलाब हुए तो लाभ मिल सकता है।
Shivani sahu says
Sir m obc category se hu or Mara 85% m 1 marks km h sir Kya mujhe is yojna ka labh nh mil skta
Chandan solanki says
Mere 12th me 83% marks he kya mujhe leptop milega
Ganesh Rajput says
हाँ. मिल जाएगा लेकिन कॉलेज का नाम योजना मे शामिल होना चाहिए। आप एमपी से बाहर और अंदर दोनों स्थानो के संस्थानो की सूची पेज पर दिये लिंक से चेक कर सकते है।
Sanket says
Sir ,mere mpboard 2023 me
12th 95.8% bane hai agar me maharastra ke private ya public college me bsc me admission leta hoo to mujhe is yojna ka labh milenga
Ganesh Rajput says
जी हाँ. आपकी बेटी को मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना का लाभ मिल सकता है। इसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुके है लिंक ऊपर पेज पर दी गयी है। और फ्री लेपटोप योजना की योग्यता जानने के लिए इस पेज पर जाएँ.
Rajesh shrivastav says
Sir meri beti ne cbse se 86.2 se 12th kiya he kya usko leptop ya any yojna me kuch labh milega
Ganesh Rajput says
हाँ. मिल सकता है अपनी पात्रता आप खुद चेक कर सकते है। ऊपर पेज पर ही इसकी लिंक दी गयी है।
Manish says
Sir meri 79% he Kya me is yojna ka lab le sakta hu
Ganesh Rajput says
हाँ॥ लेकिन अभी इसके नियमो मे बदलाव हो सकता है।
Vikas kori says
Mera 79.2% h
Nisha jaiswal says
Kya is yojna k tahat medical college m admission Lene k liye meet m merit list m aana jaruri hai
Ganesh Rajput says
हाँ. आप इस योजना के पात्र है.
Yashi Trivedi says
I have secured 82% in cbse board am I eligible for this yojana