cg ration card list 2024 district and village wise chhattisgarh apl bpl ration card list pdf download khadya ration card cg online details 2024 – 25 khadya.cg.nic.in corepds cg rashan card list cg public distribution system cg fcs cgfsa pink blue ration card Ration Card Khadya Chhattisgarh
CG Ration Card List 2024
नवीनतम सूचना :- छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने घोषणा की हे की राज्य मे चल रहे सभी 58 लाख 54 हजार राशन कार्ड का नवीनीकरण कराया जाएगा। सरकार ने इसके लिए सभी ग्राम पंचायत और नागरिए निकाए के वार्डो मे Chhattisgarh Ration Card नवीनीकरण के लिए आवेदन शिविरो का आयोजन कराएगी। नए राशन कार्ड आवेदन करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाए।
परिचय : राशन कार्ड राज्य सरकारों द्वारा जारी किया गया अधिकृत दस्तावेज हैं जो नागरिकों को राज्य सरकारों द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ प्राप्त सब्सिडी वाले अनाज व अन्य खाद्य पदार्थ को सस्ती दरो मे उपलब्ध करने मे सहायता कराता हे। आजकल तो राशन कार्ड एक पारिवारिक पहचान पत्र दस्तावेज़ भी हैं। जो बहुत से सरकारी कामो मे काम आता हे।
Chhattisgarh Ration Card List 2024 से संबन्धित पूरी जानकारी हमने इस पेज पर उपलब्ध कराई हे यहा आप आसानी से Chhattisgarh APL BPL Card details छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2023 की पूरी जानकारी देख सकते हे। cg ration card list अधिक जानकारी के लिए नीचे पढे…
Chhattisgarh Ration Card List 2024 | छत्तीसगढ़ गाँव/ जिलेवार राशन कार्ड सूची
नोट:- CG Rashan Card List Online देखने के लिए आपको नीचे दी गई पृक्रिया को अपनाना होगा।
- सबसे पहले khadya. cg.nic.in की आधिकारिक वैबसाइट khadya.cg. nic.in के पेज पर जाना होगा।
- यहा आपको राशनकार्डो की ग्राम/वार्ड वार कार्डवार जानकारी के विकल्प का चयन करना हे।
- अब cg ration card का एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने जिले,ग्रामीण /शहरी, विकासखंड/नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत/वार्ड का चयन करना हे।
- इसके बाद आपको नीचे दिये गए हितग्राहियों की जानकारी देखें पर क्लिक करना हे।
- ऐसा करने पर आपको एक लिस्ट (cg ration card list) खुलेगी जिसमे आप अपने राशन कार्ड की जानकारी ले सकते हे।
CG Ration Card List Details छत्तीसगढ़ राशन कार्ड ग्राम/ वार्ड वार जानकारी
अपने Chhattisgarh Ration Card List पूरी जानकारी देखने के लिए सर्वप्रथम आपको दिये गए चरणों का पालन करना होगा।
- सर्वप्रथम आपको CG Khadya Ration Card के आधिकारिक पोर्टल (khadya. cg.nic.in) पर जाना होगा।
- यहा आपको राशन कार्ड संबन्धित जानकारी मे से राशनकार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी के विकल्प का चयन करना हे।
- आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी जिसमे आपको अपने जिले का चयन करना हे।
- अब नए पेज मे से अपने संबन्धित विकासखंडवार राशनकार्ड की संख्या और नगरीय निकायवार को चुने।
- इसके बाद नए पेज मे गाँव के सामने व गुलाबी,नीला और हरा राशन कार्ड के नीचे लिखे नंबरो पर क्लिक करें।
- अब फिर से एक लिस्ट खुलेगी जिसमे आपको अपने नाम के सामने दिये राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना हे।
- इससे आपके CG ration card details की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।
नोट:– CG Ration Card Form छत्तीसगढ़ राशन कार्ड आवेदन फॉर्म के लिए यहाँ क्लिक करें।
इस पेज पर ration card list जिले और गाँव के अनुसार देखने का पूरा विवरण बताया गया है. हमे पूरी उम्मीद हे कि उपर दिये गए पृक्रिया द्वारा आप अपने Ration Card Details राशन कार्ड कि जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची कैसे देखे ?
आप आसानी से छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची देख सकते हैं, इसके लिए आपको आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा। और पेज पर दी गयी जानकारी को अपनाना होगा।
राशन कार्ड सूची में नाम नहीं होने पर क्या करें?
अगर आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और फिर भी 10 -15 दिनों के बाद नाम नहीं आया है तो पोर्टल पर दिये हेल्पलाइन पर शिकायत कर सकते है। या फिर अपने राशन डीलर या ग्राम प्रधान की भी मदत ले सकते है।
राशन कार्ड सूची में गलत जानकारी को सही कैसे करें ?
इसके लिए आपको छतीसगढ़ खाद्य विभाग की वैबसाइट पर ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन दर्ज करना होगा।
छत्तीसगढ़ राज्य के (गुलाबी, नीला, हरा) राशन कार्ड से संबंधी शिकायत करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
CG Ration Card List 2019-20 से संबंधित शिकायत करने के लिये आप इस नंबर पर 1800-233-3663 पर फोन करें।
अगर आपको cg new rashan card list की जानकारी से संबन्धित अन्य कोई समस्या आ रही है. तो आप हमारे कमेंट बॉक्स मे लिखें. हमारी तरफ से जल्द आपकी मदद की जाएगी।
Ganesh Rajput says
डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए यहाँ क्लिक करें.
रीना वैष्णव says
मेरा Apl राशनकार्ड बना हुआ था, जो कि गुम हो गया है, डुप्लीकेट राशनकार्ड जारी कहा से होगा या ऑनलाइन प्रिंट आउट प्राप्त होगा या नहीं? कृपया मदद करे
रेशमा says
मै रेशमा के राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं हो पाया है सर कारण पलायन चले गए थे कैसे होगा
Ganesh Rajput says
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से आवेदन कर सकते है।
Anubhuti upadhyay says
Bpl card online bhar kar jama kar sakte hai ya bpl form down load kar offline jama karna hota hai 2023 ka form
bisahu das says
new ration card online banta hai ky sir koi option hai
Ganesh Rajput says
आप ऑनलाइन या नजदीकी जन सेवा केंद्र द्वारा आवेदन कर सकते है।
ramchandrapatel says
sar mem mera rasan card nahi bana hi kisea banega
Sanjay Kumar says
Not find to khadya and poshan shop
Shop no. 431004169
Plz send details this shop address and location