PM Kisan Pension Yojana 3000 rs Pradhan Mantri Kisan Pension Scheme 2025 Farmer Pension Scheme प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना PMKPY PM Kisan mandhan Yojana in Hindi PM Modi Kisan Pension Scheme Approved Online Form Modi Pension Scheme
नवीनतम जानकारी :- किसानो के लिए अच्छी खबर. केंद्र सरकार ने अपनी पहली केबिनेट बैठक में PM Kisan mandhan Yojana के 3000 रु प्रति महीने देने की घोसणा की है. इसके तहत 60 वर्ष के बाद किसानों को पेंशन दी जाएगी. PM Kisan Pension Yojana के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हे, कैसे आवेदन करे? और अन्य जानकारी नीचे दी गयी है.
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2025
कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला गया कि सरकार छोटे किसानों को खेती वाली जमीन के अनुसार 3000 रु प्रतिमाह की पेंशन PM Kisan Pension Scheme दी जाएगी. इस योजना में आवेदन की उम्र 18 से 40 साल हो सकती हैं। 18 साल की उम्र में में पंजीयन कराने पर सिर्फ55 रुपए प्रतिमाह का देना होगा. और सरकार भी उतना ही अंशदान प्रदान करेगी.
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना ( PM Kisan Pension Yojana ) की मुख्य बातें
- इस योजना का नाम PM Kisan mandhan Yojana योजना है. और इसकी घोसणा 1 जनवरी 2023 को बजट मे की गई है.
- Pradhan Mantri Kisan Yojana के जरिये किसानो और श्रमिकों को हर महीने 3000 रु पेंशन दी जाएग.
- अगर 18 वर्ष मे योजना मे पंजीकरण करेंगे तो 55 रु / महीने देने होंगे.
- योजना के दौरान अगर लाभ पाने वाले व्यक्ति की मौत होती है तो पत्नी को 50% राशि दी जाती है.
- इस योजना पर 10 हजार करोड़ रुपए खर्च होंग.
- योजना का लाभ 60 वर्ष की आयु के बाद मिलेगा.
Kisan Pension Yojana मासिक किश्त / प्लान
- PM Kisan Pension Scheme प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के लिए हर महीने कुछ अंशदान देना होता है. नीचे फोटो मे आप आयु अनुसार अंशदान की जानकारी पढ़ सकते है.
PM Kisan Pension Yojana प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए पात्रता
- यह योजना सिर्फ छोटे किसानो, कामगारों और श्रमिकों के लिए है.
- योजना मे आवेदन के लिए आपकी आय 15000 रु से कम हो.
- PM Kisan योजना लाभ (पेंशन) 60 वर्ष की आयु के बाद ही मिलता है.
- योजना मे आवेदन के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से 40 के बीच होनी चाहिए.
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना हेतु जरूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पहचान प्रमाण पत्र
- बैंक मे खाता
- पासबूक
- आय प्रमाण
किसान योजना से पैसा पाने के लिए क्या करें?
आपको PM Kisan mandhan Yojana मे आवेदन करने के लिए किसानों को कृषि विभाग में पंजीकरण करवाना होगा. उसके बाद प्रशासन उसका वेरीफिकेशन करेगा. जमीनी रिकॉर्ड, बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर देने की जरूरत होगी. सहायता के लिए अपने लेखपाल से संपर्क कर सकते है.
PM Kisan Pension Yojana Form | प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना आवेदन फॉर्म
- इस योजना के लिए आवेदन इमित्र द्वारा भी किए जा सकेंगे.
- अगर ऑनलाइन आवेदन होंगे तो पोर्टल की लिंक हम जल्दी ही दे देंगे.
- अधिक जानकारी के लिए इस पेज से जुड़े रहे.
प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना 2025 विज्ञापन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जानकारी और आवेदन
कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग आधिकारिक वैबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें।
नोट:- आप योजना की अधिक जानकारी के लिए 1800 2676 888 टोल फ्री नंबर पर काल कर सकते हैं.
आपको Pradhan Mantri Kisan Pension Scheme जानकारी कैसी लगी. हमे जरूर बताए. अगर आपके मन मे इससे संबन्धित कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिये गए कमेन्ट बॉक्स मे लिख सकते है.
Laxman says
Laxman साधु टोने
Augustin Kro says
I think it’s a most beautiful scheme for Indian development.
Gurjantsingh says
Very good schemes