Tn Voter Id Card 2023 Tn Voter Id Online Form Tamil Nadu Voter Id Card तमिलनाडू मतदाता पहचान पत्र कैसे चेक करे elections.tn.nic.in Voters List Tamil Nadu Voter Id Status
Tamil Nadu Voter ID Card 2023
दोस्तों तमिलनाडू सरकार ने तमिलनाडू के सभी नागरिकों के Tn Voter Id Card की ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपना मतदाता पहचान पत्र घरपर ही बना सकते है। एक भारतीय नागरिक होने पर आपके पास वोटर कार्ड का होना बहुत जरूरी है। भारत सविधान के अंतरग्रत इस प्रमाण पत्र के लिए उस व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। इस दस्तावेज़ का उपयोग व्यक्ति को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति देने के अलावा, घर खरीदने के लिए आवेदन करने से लेकर अन् सबूत के लिए वैध पहचान प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है इसके अलावा इस दस्तावेज़ का उपयोग बहुत से सरकारी नौकरियों, योजना लाभ हेतु आदि जरूरी आवेदनों में इसका उपयोग किया जाता है।
Tamil Nadu Voter ID Card Online Process
यह प्रक्रिया Tn Voter Id Card के ऑनलाइन आवेदन को दिखाता है। फॉर्म के आवेदन के लिए नीचे दिये गए चरणों का पालन करे।
-
तमिलनाडू मतदाता पहचान पत्र फॉर्म के आवेदन के लिए आपको तमिलनाडू की इस elections.tn. gov.in /Voter Services.aspx आधिकारिक पर जाना होगा।
-
इसके बाद दिये गए विकल्पों में Download Form विकल्प पर क्लिक करना होगा।
-
इसके बाद आपको Form 6 विकल्प पर क्लिक करना होगा।
-
अब आपको Tamil Nadu Voter ID Card का फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म में एक-एक विकल्प को ध्यानपूर्वक समझ कर सभी विकल्पों को भरे।
तमिलनाडू मतदाता पहचान पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
-
व्यक्ति का एक पासपोर्ट साइज फोटो होना आवश्यक है।
-
निवास के सत्यापन के लिए राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट की प्रीतिलिपि कॉपी होनी चाहिए।
-
आयु के प्रमाण के सत्यापन के लिए 10 वीं कक्षा की मार्कसीट या जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी में से एक का होना अनिवार्य है।
तमिलनाडू मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लाभ
- मतदाता प्रमाण पत्र के लिये अब आपको किसी दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं होगी आप घरपर ही ऑनलाइन कम्प्युटर सेवा का उपयोग करके वोटर कार्ड घरपर पंजीकरण कर सकते है।
- इस पोर्टल से आप अपने Tn Voter Id Card आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन कम्प्युटरीकरण के माध्यम से पंजीकरण संख्या को दर्ज कर आवेदन के बारे में पता कर सकते है।
- आवेदन फॉर्म को सफलता पूर्वक सही प्रकार से भरे जाने पर आपका Tamil Nadu Voter ID Card एक महीने में आपके पास पहुँच जाएगा।
Tamil Nadu Voter ID Card Online Application Trecking Status
-
सर्वप्रथम आपको पोर्टल की elections. tn.gov.in /Voter Services.aspx वेबसाइट पर जाना होगा।
-
यहाँ आपको Application Tracking विकल्प पर क्लिक करना होगा।
-
अब दिये गये विकल्प में पंजीकरण संख्या दर्ज करके आवेदन की स्थिति को Track कर सकते है।
Tamil Nadu Community Certificate Form SC ST BC Caste Certificate
उम्मीद है की आपको Tn Voter Id Card की ऑनलाइन आवेदन जानकारी पसन्द आएगी अगर इस प्रक्रिया से संबन्धित कोई सवाल या कोई सुझाव देना चाहते है। तो नीचे दिये गये COMMENT BOX में लिखकर बता सकते है।
Leave a Reply