Bihar Voter Id card Online Voter Card Apply बिहार मतदाता प्रमाण पत्र कैसे आवेदन करे ceobihar.nic.in Bihar Voter id Card Online Form Bihar Voter Card Certificate Form Apply Online nvsp.in
Bihar Voter Id Card
बिहार सरकार ने बिहार के सभी नागरिकों के bihar voter id card की ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपना मतदाता पहचान पत्र बना सकते है। भारत सविधान के मुताविक यह एक अहम दस्तावेज़ माना जाता है। इस दस्तावेज़ के होने पर सरकार हमारे देश की जनसंख्या का अनुमान लगाती है। भारत सविधान के अंतरग्रत इस प्रमाण पत्र अधिकार उस व्यक्ति को दिया जाता है। जिसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष हो। इस दस्तावेज़ का उपयोग व्यक्ति को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति देने के अलावा, घर खरीदने के लिए आवेदन करने से लेकर अन् सबूत के लिए वैध पहचान प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है। आज के समय में सभी नागरिक इस प्रमाण पत्र को ऑनलाइन कम्प्युटरीकरण के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है।
Bihar Voter ID Card Online Registration Process
चुनाव आयोग की ओर से इस वोटर मतदाता पहचान पत्र की इस आवेदन प्रक्रिया को बहुत ही आसान बना दिया। इस पोटल बिहार के किसी क्षेत्र का निवासी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
-
Bihar voter id card के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सबसे पहले आधिकारिक इस nvsp.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
-
इसके बाद आवेदक को इस Apply online for registration of new voter विकल्प पर क्लिक करना होगा।
-
इसके बाद आवेदक के सामने वोटर कार्ड आवेदन फॉर्म आ जाएगा इस फॉर्म को सावधानी पूर्वक सभी विकल्पों को भरना होगा।
-
फॉर्म को सफलता पूर्वक भरने के बाद दिये गए केपचा कोर्ड को सामने दिये गए खाली विकल्प में दर्ज करना होगा।
-
अब यहाँ भेजे/सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा। आपका फॉर्म जमा हो जाएगा।
बिहार मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
-
निवास के प्रमाण के लिए राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस की छाया प्रति के रूप में लिया जा सकता है।
-
आयु के प्रमाण के लिए हाईस्कूल की मार्कसीट या सत्यापित जन्म प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज़ लिये जा सकते है।
-
एक पासपोर्ट साइज फोटो।
बिहार मतदाता पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लाभ
-
मतदाता प्रमाण पत्र के लिये अब आपको किसी दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
-
इस पोर्टल से आप अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन कम्प्युटरीकरण के माध्यम से कभी भी कहीं से भी चेक कर सकते है।
-
यह आवेदन फॉर्म प्रक्रिया शीघ्रता एवं सरलता से पूर्ण होती है तथा इस पोर्टल के द्वारा आवेदन करने के बाद आपको मतदाता प्रमाण पत्र एक महीने के अन्दर आप तक पहुँच जाएगा।
अगर आपको इस आवेदन फॉर्म डाऊनलोड करने या किसी भी प्रकार की कोई कठनाई आती है तो आप इस ceobihar.nic.in/ forms वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते है।
ऊपर दिये गए चरणों को दोहराकर आप सरलता से अपना बिहार मतदाता प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म भर सकते है। इस आवेदन फॉर्म के लिए हमने आपको एक से अधिक वेबसाइट पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म डाऊनलोड कर सकते है।
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए यहाँ क्लिक करे।
किसी भी प्रकार की समस्या या किसी प्रश्न के लिये आप हमे नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है हम आपके प्रश्न हल जल्द से जल्द देंगे.
Manisha kumari says
Manisha kumari village Baghamara wagn.7
pos kundal1 thana singhiya Dishtik samstipur
Manisha kumari says
Manisha kumari village Baghamara wad n.7
Post kundal1 thana singhiya Dishtik samstipur kod n.848206