e district chandigarh citizen registration e services chandigarh chdservices.gov.in chandigarh services login portal ई डिस्ट्रिक्ट चंडीगढ़
e District Chandigarh
चंडीगढ़ राज्य सरकार ने ई-डिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन सेवा जारी की है। क्योंकि भारत सरकार की राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना योजना नींव रखना चाहती है। और देश के भीतर ई-गवर्नेंस के दीर्घकालिक विकास के लिए गति प्रदान करती है। इस e District Chandigarh ऑनलाइन पोर्टल पर सभी सरकारी विभागो की सेवाएँ एक ही जगह लाने का प्रयास किया गया है । यह खंड केंद्र राज्य और एकीकृत सेवा स्तरों पर सही शासन और संस्थागत तंत्र के निर्माण मुख्य अवसंरचना और नीतियों की स्थापना और कई मिशन मोड परियोजनाओं के कार्यान्वयन के बारे में जानकारी प्रदान करता है। इन e services chandigarh सेवाओ से आम नागिरिक भी जागरूक हो सकेगा इस परियोजना का यह लक्ष्य है ।
Chandigarh e Services
चंडीगढ़ राज्य के किसी नागरिक ने यदि इस पोर्टल पर पंजीकरण नही किया है। तो आप इस चंडीगढ़ के ऑनलाइन पोर्टल मे लॉगिन नहीं कर पाएंगे । इसके लिए सबसे पहले आपको पंजीकरण करना होगा । सफल पंजीकरण होने के बाद आपके दिये हुए मोबाइल नंबर पर आईडी ओर पासवर्ड भेज दिया जाएगा । जिसके बाद आप e Services Chandigarh के पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे ।
चंडीगढ़ के इस ई डिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन पोर्टल पर दी गई सेवाएँ निम्नलिखित है :-
- प्रमाण पत्र सेवाएँ :-
- आय प्रमाण पत्र
- लेट बर्थ एन्ट्री आदेश प्रमाण पत्र
- लेट डेथ एन्ट्री आदेश प्रमाण पत्र
- आवास प्रामाण पत्र
- प्रमुख प्रमाण पत्र
- सॉल्वेंसी प्रमाण पत्र
- लाउडस्पीकर का उपयोग करने की अनुमति का प्रमाण पत्र
- वरिष्ठ नागरिक पहचान प्रमाण पत्र
- कानूनी उत्तराधिकार प्रमाण पत्र
- छूट के लिए पेंशन की व्यवस्था प्रमाण पत्र
- व्रद्ध अवस्था पेंशन योजना का निर्माण प्रमाण पत्र
- विधवा/विकलांग के लिए पेंशन की व्यवस्था प्रमाण पत्र
2. ऑनलाइन सेवाएं:-
- एसडीएम और AEO पाठ्यक्रम की दैनिक कारण सूची सेवा
- अंतिम आदेशों की स्थिति और प्रति सेवा
- शिकायत निवारण के लिए अनुरोध सेवा
- आरटीआई के लिए अनुरोध सेवा
- विवाह प्रमाण पत्र जारी करने की सेवा
- आर एंड ला चंडीगढ़ के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सिस्टम सेवा
- सब रजिस्ट्रार ऑफिस (एसआरओ), चंडीगढ़ के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सिस्टम सेवा
3. ऑनलाइन भुगतान सेवाएं:-
- विद्युत बिल भुगतान
- पानी बिल भुगतान
- संपत्ति टैक्स भुगतान
तृणमूल सेवाएं :-
- पार्टनरशिप-DEEDS की पंजीकरण के लिए सेवा प्रार्थना पत्र
- ATTORNEY की शक्ति-DEEDS के पंजीकरण के लिए सेवा प्रार्थना पत्र
- MORTGAGE-DEEDS के पंजीकरण के लिए सेवा प्रार्थना पत्र
- TRUST की मृत्यु-DEEDS के पंजीकरण के लिए सेवा प्रार्थना पत्र
नोट इसे भी पढे :- पंजाब किसान ऋण माफी योजना
उपर्युक्त ई डिस्ट्रिक्ट सेवाएँ चंडीगढ़ सरकार द्वारा सुचारु रूप से कार्यरत है। यदि आप इन सेवाओ जुड़े प्रमाण पत्रो को डाउन्लोड करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे। ओर अपने जरूरी प्रमाण पात्रो की प्रतिलिपि नकल या डाउन्लोड कर प्राप्त कर सकते है। यदि आपको e District Chandigarh ऑनलाइन पोर्टल पर कोई परेशानी आती है तो आप नीचे दिये गए कांटैक्ट पर संपर्क कर सकते है।
E District Manager
edm.chd@nic.in
Room No 19 NIC, Second Floor, Estate office Building Sector 17 Chandigarh
दोस्तो हम आशा करते है की हमारी इस e Services Chandigarh से आपको सहायता लेने मे मदद मिली होगी । यदि आप पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते है तो नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है।
Leave a Reply