e district telangana edist.telangana.gov.in edistrict telangana registration state portal ews certificate telangana csc registration ई डिस्ट्रिक्ट तेलंगाना
e District Telangana
तेलंगाना ऐतिहासिक रूप से एक समृद्ध राज्य के रूप में जाना जाता है। तेलंगाना राज्य सरकार ने आम नागरिकों क सेवा के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है। जिस पर प्रमाण पत्रो की जांच ओर अपना प्रमाण पत्र डाउन्लोड की सेवाएँ उपलब्ध कराई गई है। यदि आप बिना किसी सरकारी दफ्तर जाये ये सुविधा ई डिस्ट्रिक्ट तेलंगाना के इस पोर्टल से आप प्राप्त कर सकते है। इस e district telangana ऑनलाइन परियोजना का लक्ष्य आम नागरिकों को सभी सरकारी सुविधाओ को एक ही जगह उपलब्ध करवाना है। यह खंड केंद्र राज्य और एकीकृत सेवा स्तरों पर सही शासन और संस्थागत तंत्र के निर्माण मुख्य अवसंरचना और नीतियों की स्थापना और कई मिशन मोड परियोजनाओं के कार्यान्वयन के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
Telangana e Services
तेलंगाना राज्य के किसी नागरिक ने यदि इस पोर्टल पर पंजीकरण नही किया है। तो आप इस चंडीगढ़ के ऑनलाइन पोर्टल मे लॉगिन नहीं कर पाएंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको पंजीकरण करना होगा । सफल पंजीकरण होने के बाद आपके दिये हुए मोबाइल नंबर पर आईडी ओर पासवर्ड भेज दिया जाएगा । जिसके बाद आप e Services Telangana के पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे ।
तेलंगाना के इस ई डिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन पोर्टल दी गई सेवाए निम्नलिखित है :-
-
इस पोर्टल के होम पेज पर आपको लॉगिन की सेवा दी गई है।
-
ओर इसी होम पेज पर आपको एप्लिकेशन स्थिति जांचें की सेवा
-
तथा इस ऑनलाइन पोर्टल पर आपको Download Certificate की सेवा भी उपलब्ध कराई गई है ।
उपर्युक्त ई डिस्ट्रिक्ट सेवाएँ तेलंगाना सरकार द्वारा सुचारु रूप से कार्यरत है। यदि आप अपने प्रमाण पत्रो को डाउन्लोड करना चाहते है। तो यहाँ क्लिक करे। यदि आपको ई डिस्ट्रिक्ट तेलंगाना के इस edistrict telangana registration ऑनलाइन पोर्टल पर दिक्कत या परेशानी आती है। तो आप अपने नजदीकी सीएससी केंद्र मे जाकर साहयता ले सकते है।
दोस्तो हम आशा करते है। की हमारी इस पोस्ट से आपको मदद मिली होगी। यदि आप पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते है तो नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है। हम समय मिलने पर जवाब देंगे।
Leave a Reply