Jal jivan mission pm har ghar jal yojana 2023 हर घर जल योजना jal shakti abhiyan pradhan mantri har ghar nal har ghar jal yojna har ghar nal ka jal scheme pradhan mantri har ghar jal jivan mission bhagiratha हर घर नल हर घर जल
PM HAR GHAR JAL YOJANA 2023
नवीनतम जानकारी :- सरकार ने जल शक्ति अभियान शुरू कर दिया है जल की कमी वाले सभी ब्लॉकों में जल बढ़ाने हेतु जल शक्ति अभियान जारी किया वन मिशन के तहत 2024 तक सभी घरों मे नल से जल आपूर्ति की जाएगी। साथ ही केंद्रीय भूजल बोर्ड क्षेत्रीय स्तर से भी देश में भूजल स्तर पर निगरानी बनाए रखेगा।
मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन की तरह ही अब इस नई har ghar jal yojana की पहल के साथ ही प्रधानमंत्री हर घर जल योजना का शुभारंभ किया है। मोदी सरकार 2.0 के पहले बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हर घर नल और हर घर जल पहुंचाने की बात कही है. क्योकि देश मे बढ़ती पानी की समस्या से देश का आम नागरिक बहुत परेशान है। जिसे देखते हुए सरकार ने इस समस्या को खत्म करने के लिए इस बार बजट मे जल जीवन मिशन ( har ghar jal yojana ) की शुरुआत की है। इस योजना मे सरकार ने 2024 तक हर नागरिक के घर पानी की पाइप लाइन द्वारा जल पहुचाने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे की हर परिवार को पीने का स्वच्छ जल प्राप्त हो सके।
Har Ghar Nal Har Ghar Jal Yojana 2024
केंद्र सरकार ने पानी से जुड़ी इस समस्या के समाधान के लिए एक मंत्रालय की टिम तैयार की है। जो जल शक्ति मंत्रालय मे मिलकर काम करेंगे। pm har ghar nal har ghar jal yojana कमान राजस्थान के सांसद श्री गजेंद्र सिंह शेखावत और रतन लाल कटारिया को सौंपी गई है। इस मंत्रालय का काम जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन परंपरागत और दूसरे जल निकायों के नवीनीकरण जल के दोबारा इस्तेमाल और ढांचों के पुनर्भरण जलविभाजन विकास और गहन नवीनीकरण पेयजल की सफाई पर केंद्रित होगा। जिसके तहत नए जल शक्ति मंत्रालय मे पेय जल नदी विकास स्वच्छता गंगा सर्वेच्छ इन सभी विभागो को इस मिशन मे शामिल किया गया है।
जल स्रोतों के मुद्दे को लेकर भारत सरकार ओर इज़राइल सरकार के बीच नीति आयोग की बेठक हो चुकी है। इस बेठक मे सरकार ने केवल यही बात रखी है की ग्रामीण लोगो तक पीने योग्य जल की पाइपलेन लगाकर हर घर के नल से स्वच्छ जल प्राप्त हो। क्योकि इज़राइल मे भी हर घर मे पीने योग्य जल पानी की पाइप लाइन द्वारा ही भेजा जाता है।
हर घर जल योजना | जल जीवन मिशन के मुख्य बिन्दु
-
जल जीवन मिशन के तेहत भारत सरकार ने 2024 तक हर घर मे साफ पीने योग्य पानी पहुचाने का लक्ष्य रखा गया है।
-
इस मिशन के द्वारा हर घर मे पानी की पाइप लाइन ओर नल से पानी पहुचाने का लक्ष्य रखा गया है
-
देश के हर घर मे साफ ओर पीने योग्य जल पहुचाने के लिए नया जल मंत्रालय बनाया गया है।
-
इस नए जल मंत्रालय का मुख्य काम जल स्रोतों का रख रखाव करना है।
-
इसकी जिम्मेदारी राजस्थान के सांसद श्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दी गई है।
-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि देश के हर नागरिक को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
यह भी पढे:- प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 PMAY ऑनलाइन आवेदन pmaymis.gov.in
देश मे पानी की समस्या
सरकारी रिपोर्ट के अनुसार देश में लगभग 60 करोड़ लोग जल संकट मे है। देश मे पीने लायक पानी की परेशानी से हर साल लाखो भारतीयों की मृत्यु होती है। आने वाले समय मे अगर पानीअः समस्या और भी विकराल रूप धारण कर लेगी। जल्दी ही पानी की मांग दोगुनी हो सकती है। जिसके पूरा न होने पर देश की जीडीपी पर बहुत असर पढ़ सकता है।
हर घर जल योजना की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
दोस्तो. आपको pm har ghar jal yojana जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताए। यदि आपके मन मे इस योजना को लेकर कोई सवाल या विचार है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिख सकते है।
सीताराम मीणा says
श्रीमान जी मे jaipur जिले की बस्सी तहसील मे कचोलिया ग्राम पंचायत से हु हमारे यहां घर घर नल योजना कब तक पहुंच जायेगी , ओर इसके फॉर्म ऑनलाइन कब होगे
Kanhaiya lal says
इसमें भी भ्रष्टाचार हो रहा है लोगो को सुविधा नहीं मिल रही है
Ganesh Rajput says
नहीं इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना है। इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर कर सकते है।
Surendra jakhar says
क्या यह कनेक्शन लेते वक्त किसी भी प्रकार का शुल्क ग्रामीणों कों देना होगा।
अथवा यह सम्पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगा।
क्योंकि गाँवो में ग्राम पंचायत के अधिकारी पैसों की माँग कर रहे है।
Ganesh Rajput says
श्रीमान जी, यह एक सत्य है की सरकार कोई भी हो। भ्र्ष्टाचार के कारण लोगो को योजनाओ का लाभ नहीं मिल पाता है। आपके शब्दो से पता चलता है की आपको समस्या और उसके कारण की जानकारी है। इसलिए आपके क्षेत्र मे अगर कोई विकास कार्य नहीं है या कोई शिकायत है तो आप अपने राज्य के सीएम हेल्पलाइन या केंद्र सरकार की उस योजना से संबन्धित विभाग मे शिकायत दर्ज कर सकते है।
R L Gupta, Samajsevi says
राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर में निजी खातेदारी की योजनाएं जयपुर विकास प्राधिकरण में टाउनशिप पॉलिसी 2023 अंतर्गत सैकड़ों टाउनशिप जिनमें लाखों परिवार निवास कर रहे हैं क्या माननीय मोदी जी आपके द्वारा चलाई गई योजना हर घर नल हर घर जल के अंतर्गत क्या हमें भी पेयजल की सुविधा मिल सकेगी क्योंकि अभी तक तो हम सिर्फ भारत सरकार की खबरें और राजस्थान सरकार की खबरें चाहे वह भाजपा हो और चाहे कांग्रेस सरकार हो हमें सिर्फ और सिर्फ केवल आश्वासन ही देखने को मिल रहे हैं इसका सीधा-सीधा मैं आपको एक प्रमाण बता रहा हूं जैसा कि मैं पिछले 4 वर्ष से समाजसेवी आर एल गुप्ता जॉकी जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर के द्वारा सेट और निजी खातेदारी की टाउनशिप जिसको अनुमोदित तो कर दी लेकिन उन्हें हमने आज तक 15 सालों से देखते आ रहे हैं ना कोई हमें सड़कें नासिर रे ना पानी की सुविधा ना रोड लाइटों की सुविधा चिल्ला चिल्ला कर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री जी को भी कह दिया है यहां तक कि इनसे पहले चाहे वह भाजपा सरकार ही क्यों ना हो उसको भी को चेताया है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है कोई धणी धोरी नहीं है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी इस संदर्भ में मैंने मार्च 2018 में एक पत्र दिया था जिस के संदर्भ में आज तक ना कोई सुनवाई ना कोई सुविधा प्राप्त हुई है बड़ा दुख है जब आप की योजनाओं के बारे में देखते हैं अखबारों में पढ़ते हैं बहुत दुख होता है कि निजी विकास करता के द्वारा बसाई गई योजनाओं में क्यों हमें नरक की जिंदगी जीने को मजबूर कर रखा है राजस्थान सरकार ने क्या ऐसे टाउनशिप पॉलिसिया बनाई है जो सिर्फ केवल भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं जयपुर विकास प्राधिकरण और निजी विकास करता हूं ने मिलकर ऐसा धोखा क्या है जनता के साथ जिनके सपने सिर्फ और सिर्फ मूलभूत सुविधाओं के नाम पर धरे के धरे रह जाएंगे सालों हो गए हमें देखते हैं बेवकूफ बनाने के अलावा कुछ नहीं है जय हो इन कांग्रेस सरकार केवल भाजपा सरकार की ध्यान दो माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ना आपके द्वारा यह जल्दी एडमिशन के द्वारा हमें पानी मिलने वाला है और ना ही हमें कोई सड़कों की और अन्य सुविधाओं सुविधाएं मिलने वाली है हमने ऐसा कौन सा पाठ किया है जो निजी विकास करता हूं के द्वारा बसाई गई योजनाओं में कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं है जयपुर विकास प्राधिकरण तथा निजी विकास का कार्य करवाएगा ओन्ली जी विकास करता करता है जयपुर विकास प्राधिकरण कार्य करवाया था इसको लेकर बहुत ही बड़ा और बहुत ही गंभीर संकट का विषय है इसलिए माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी साहब ध्यान दो क्योंकि मैं मंगलम सिटी का निवासी हूं जो पिछले कई वर्षों से पत्राचार के माध्यम से संघर्ष कर रहा हूं कोई सुनवाई करने वाला नहीं ऐसी दुर्दशा तो हमें गांव में भी देखने को नहीं मिलती जो एक राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर में देखने को मिल रही है !
आर एल गुप्ता, समाज सेवी ,
सचिव
मंगलम सिटी नागरिक विकास समिति कलवार रोड, जयपुर-302012
M.N.9309203298
Kapildev Kumar Gupta says
District Gopalganj prakhand Uchkagaon panchayat Uchkagaon ward no. 1
Ganesh Rajput says
अभिषेक जी, यह अच्छी बात है की आप अपने गांव मे हो रहे कार्य के प्रति सजग है और जानकारी चाहते है। आप इसकी जानकारी निम्न दो लिंक से देख सकते है। दोनों पोर्टल पर आपको Approved Plan Report देखनी होगी।
1 पंचायत विकास योजना
2 ई ग्राम स्वराज
Abhishek says
Hii sir
सर मुझे ईस योजना के तहत मेरे गाँव के लिए जो Tender जारी हुआ है उस की information मिल सकती है?
में रा.राजस्थान, जि. चुरू, त.तारानगर के गांव – बांय से हूँ
सर जी ईस बारे में आप अपना कुछ ना कुछ उत्तर जरूर देवें?
trilok kumar sah says
Hii sir my name is Trilok Kumar Sah district araria
Ganesh Rajput says
संबन्धित क्षेत्रीय समिति से संपर्क करें.
Babloo kumar says
I am land donator for nal Jal yojna in ward 02 panchayat Shivram benipur darbhanga.i want job in this yojna for successful manage of water sources.
JAGGAN MANDAL says
Jo opretar plant me Kam karega uska manth ka kya salri melga
Roshan Balaji Panse says
Dear, sir, My Name Roshan Balaji Panse Dist. Amravati. Stete. Maharastra. Sir mera dhur se pani lana padata hai.
अंकुर सैनी says
हमारे गावों मै तो कोई भी इस तरह की योजना नहीं है और कोई अधिकारि भी इस बारे मै कुछ नहीं बताता है जबकि हमारे गावों का पानी बिलकुल गन्दा है जिसे पीकर अब तक सेकड़ो लोग कैंसर से बीमार होकर मर चुके है और बहुत से लोग अब भी बीमार है
Chandan Kumar says
Bakhari
Chandan Kumar says
Village bakhari
P o yogiwana bazar
P s bathnaha
Dist sitamarhi
Pin cod 883322
State bihar
Ganesh Rajput says
Yes. You are right.
सुखदयाल राठौर says
अगर अधिकारी सफल होने दें तो यह योजना ग्रामीण क्षेत्र में संजीवनी का का काम करेगी
DEEPAK KUMAR says
BAHUT HI ACHHA HAI