Haryana Majdur 4500 rs Sahayata Yojana 2025 Haryana Dihadi Majdur Bhatta Yojana BPL Parivar Hariyana Bharan Poshan Yoajna हरियाणा दिहाड़ी मजदूर 4500 रु योजना Haryana Dihadi Majdur Laborers Registration
Haryana Majdur 4500 rs Sahayata Yojana 2025
दोस्तों. कोरोना के प्रभाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने आम नागरिकों को राहतदेने के लिए जरूरी घोषणाएं की थी । किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज है। सरकार आपदा के समय लोगो को घर चलाने हेतु सभी पंजीकृत निर्माण मजदूरों को प्रति महीने साढ़े चार हजार रुपये देगी। इसके साथ साथ बीपीएल परिवार भी 4500 रु प्रति महीने प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही साथ सरकार ने अप्रैल महीने का राशन फ्री देने की भी बात कही है। इस पेज पर हरियाणा बीपीएल परिवार एवं मजदूरों, रिक्शा चालकों, रेहडी वालों, स्ट्रीट वेंडर आदि को दिये जाने वाली इस योजना की जानकारी दी गयी है।
Haryana Jan Sahayak App – HelpMe Download APK Play Store Link
हरियाणा दिहाड़ी मजदूर सहायता योजना का उद्देश्य
कोरोना की वजह से हरियाणा मे हुई बंदी से अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है। यहा योजना खासकर ऐसे लोगकी सहायता करेगी जिनके सामने रोजी-रोटी का समस्या है। इस वर्ग मे दिहाड़ी दार मजदूरों के साथ साथ सामान्य मजदूर, व रिक्शा चलाने वाले और रेहड़ी-फड़ी वाले भी हैं। ये लोग रोजाना कमाकर अपना और अपने परिवार का पेट भरते है
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 23 मार्च को राज्य में कोरोना वायरस से लडने वाले निम्न आय वर्ग व गरीब लोगों के लिए लगभग 1200 करोड़ रू हर महीने का पैकेज की तैयार किया हैं। सरकार अप्रैल महीने का राशन फ्री देगी। रिक्शा चालकों, स्ट्रीट वेंडर्स और दिहाड़ी मजदूरों को 4500 रु हर महीने देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए राहत पैकेज तैयार किया जा रहा है। और मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में पंजीकृत 12.38 लाख व्यक्तियों को 2 हजार रुपये का सहयोग 31 मार्च तक सीधे बैंक खाते में भेजा जाएगा।
योजना का नाम | हरियाणा दिहाड़ी मजदूर 4500 रु सहायता योजना |
इनेक द्वारा शुरू किया गया | हरियाणा सरकार |
लाभार्थी | बीपीएल कार्ड धारक एवं दिहाड़ी मजदूर |
उद्देश्य | दिहाड़ी मजदूर आर गरीबों को 4500 रु देना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
बीपीएल कार्ड वेबसाइट | हरियाणा बीपीएल कार्ड लिस्ट |
हरियाणा दिहाड़ी मजदूर 4500 रु भत्ता योजना का लाभ
- योजना के तहत मजदूरों, रिक्शा चालकों, रेहडी वालों, स्ट्रीट वेंडर दैनिक वेतन भोगी के साथ साथ निर्माण कार्य में लगे मजदूरों एवं बीपीएल परिवारों को 4500 रु / माह आर्थिक सहायता सीधी जाएगी।
- सभी लाभार्थियों को राशि उनके खाते मे साप्ताहिक आधार पर किश्तों मे भेजी जाएगी।
- जिस से गरीब व जरूरत मंद वर्ग के लोगों को लॉकडाउन के समय दिन प्रतिदिन की जरूरी चीजों के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
- सरकार द्वारा घोषित किए पैकेज के अनुसार सभी बीपीएल परिवारों को अप्रैल माह का मासिक राशन को निशुल्क दिया जाएगा।
- निशुल्क राशन पर लगभग पर 15 करोड रूपए खर्च होंगे। इसमें चावल, गेहूं, सरसों का तेल और 1 किलो चीनी वितरित होगी।
- इसके अलावा सरकार स्कूलों और आंगनवाडिय़ों बंद होने के दौरान सरकारी स्कूलों के सभी बच्चों और आंगनबाडिय़ों के लिए सूखा राशन प्रदान करेगी।
- जो लोगों को हरियाणा बोर्ड ऑफ कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के साथ पंजीकृत है। लेकिन जो एमएमपीएसवाई के अंतर्गत पंजीकृत नहीं हैं। उन्हें 30 मार्च से चालू होने वाले 4500 रुपये प्रति महीने की राशि प्रदान की जाएगी।
सरकार द्वारा की गयी कुछ अन्य घोषणाएं
- कोई भी अनुबंध कर्मी को नहीं हटाया जाएगा।
- मोटर वाहन अधिनियम के तहत अब 30 अप्रैल तक देय टैक्स जमा करा सकेंगे।
- टैक्सी और सार्वजनिक वाहनों को टैक्स में शत प्रतिशत छूट मिलेगी।
- पानी, बिजली, सीवरेज बिल या अन्य सेवाओं की पुरानी देय अदायगी अब 30 अप्रैल तक बिना सरचार्ज के कर सकेंगे।
- सरकारी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के छात्रों को शिक्षा सेतु एप पर लेक्चर उपलब्ध किया जाएगा।
- स्कूल और आंगनवाड़ी के बच्चों का मिड डे मील राशन घर पर भेजा जाएगा।
- प्राइमरी के बच्चों हेतु 3 किलो गेहूं और चावल के अलावा मसाले, दाल एवं 134.40 रु भी दिए जाएंगे।
- और छठी कक्षा से आगे के बच्चों के लिए साढ़े चार किलो गेहूं और चावल, दाल, मसाले के साथ 230 रु दिए जाएंगे।
यह भी पढे:- हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना 2025 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन सब्सिडी आवेदन
हरियाणा मजदूर 4500 रु सहायता योजना आवेदन कैसे करें?
दोस्तों. Haryana Majdur Sahayata Yojana के लिए आपके पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए व आप एमएमपीएसवाई पंजीकृत होने जरूरी है। बहुत से स्ट्रीट वेंडर और रिक्शा चालक, दैनिक मजदूर ऐसे है जिनका पंजीकरण नहीं है। तो आप परेशान न हो। क्योकि आप अपने क्षेत्र के डीसी ऑफिस में पंजीकरण करवा सकते है। 30 मार्च से शुरू से साप्ताहिक आधार पर 4500 रु प्रति माह की राशि भेजनी शुरू होगी। तो आप अपने संबंधित जिले के उपायुक्त के साथ एक पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। जो भी व्यक्ति पात्र होंगे और जिनका बैंक खाता है उन्हें सीधे 1000 रु प्रति सप्ताह की सहायता भेजी जाएगी।
योजना की अधिक जानकारी और विज्ञप्ति देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
दोस्तों…. Haryana Majdur 4500 rs Sahayata Yojana जानकारी आपको कैसी लगी। अगर आप इस बारे मे कुछ पूछना या विचार रखना चाहते है तो नीचे कमेन्ट मे लिख सकते है।
Ganesh Rajput says
ग्राम पंचायत की मदत से भर सकते है।
Rajni devi says
Sbmit kaha pr hoga ye form sir bhrne ke baad m village se hu sir too hum kaha pr sumbit krwa sakte h is form ko
Amit Kumar says
Lockdown me kisses mile btao adaar no 756013383603 hai ya Mera or Mera AC no hai federal bank 19140100045924
Pankaj Sharma says
Dear sir my name is pankaj sharma
My Voter ID card no.WDC3107398.
My Account no.0614235638
Bank name.kotak Mahindra bank
IFSC code.KKBK0000292
My pan card no.MVGPS3175M
MY AADHAR CARD NO .
961455023435.
Ganesh Rajput says
नहीं.
Ganesh Rajput says
अपने सीएम हेल्पलाइन पर कॉल करके शिकायत दर्ज करे.
Ganesh Rajput says
ऑनलाइन नहीं है। नगर निगम मे संपर्क करे।
Rohit says
Sir es from ka online registration kaise kare online site btaa do
Santosh Kumar says
Mera register online kayse kre
Monu says
Kha per bhara ya form
Ved singh says
My voter id no HR/04/4033149 account number 50100097765016 hdfc branch sanpera please take this action
Ved singh says
My voter id no HR/04/4033149
Vad singh says
Dear sir my rasan card old reg no 630. Account number 50100097765016
Narander says
Dear sir narander my documents is voter id bvl1635440 account number hdfc sanpera AC no 50100032853252
Meenu says
Hmare gaw m पार्षद Bol rhe hae jinke pass ration card h unke liye scheme nhi h or na hme ration Mila ab hum kisko khe plz btao
Jai Kishan says
Ye online hai kiya
Aniket says
Bpl paryar
Ganesh Rajput says
अपने क्षेत्र के नगर निकाय मे संपर्क करे. या पार्षद से जानकारी लीजिये।
Sachin says
Is yojana mein registered kaise karvayen vah bhi lockdown M
Balram says
Kashe bhare ye farm 4500wale