indira gandhi matra poshan yojana 2023 rajsthan govt announced IGMPY indira gandhi matratva poshan yojana form 2024 rajstahn matratav poshan yojana for pregnent woment second child maternal help 6000 rs rajasthan matra poshan yojana form igmpy rajsthan
Indira Gandhi Matra Poshan Yojana 2024 इन्दिरा गांधी मातृ पोषण योजना
जरूरी सूचना :- राजस्थान मे रहने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान सरकार ने इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना IGMPY की शुरुआत की है. इस योजना के तहत किसी महिला के अगर दूसरी संतान होगी तो उसके जन्म पर राजस्थान सरकार उसे 6 हजार रु की वित्तीय सहायता देगी। यह योजना मां के अच्छे स्वास्थ्य और उसकी संतान के सही रख रखाव मे मदत करगी. योजना की अधिक जानकारी नीचे पढ़ें.
महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि माता और बच्चो को पर्याप्त राहत के साथ पोषण के लिए इन्दिरा गांधी मातृ पोषण योजना में 5 साल में 225 करोड़ रु व्यय होंगे। इस योजना के अन्तरगत 3.75 लाख महिलाओं को लाभ देने का प्रस्ताव है। पायलट प्रोजेक्ट के अनुसार इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना शुरूआत में राज्य के आदिवासी जिलों उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर में चलाई जाएगी। क्योकि अभी जिलों में महिलाओं के पोषण संकेतक राज्य मे औषत की तुलना से कम है। इस कारण से योजना की शुरूआत इन जिलों से होगी।
इन्दिरा गांधी मातृ पोषण योजना IGMPY के मुख्य बिन्दु
- पायलट प्रोजेक्ट के अनुसार पार्टी वर्ष 75 हजार लाभार्थि पर 45 करोड़ रु का खर्च होंगे।
- Indira Gandhi Matra Poshan Yojana मे महिला के दूसरी संतान जन्म होने पर 6000 रु अलग-अलग किश्तों में दी जा सकती है।
- यह राशि सीधे महिला के खाते में जमा की जाएगी।
- योजना के 6000 रु से माता और बच्चे का पोषण सही ढंग से हो सकेगा।
- यह पैसे अलग अलग चरणों में आवेदक के निर्धारित शर्ते पूरी करने पर दी जाएगी।
- Indira Gandhi Matratva Poshan Yojana शुरूआत उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर जिलो से की जाएगी।
जरूरी सूचना:- यहाँ हमने Indira Gandhi Matratva Poshan Scheme के लिए अनुमानित पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी है। जैसे ही योजना के अधिकृत दिशा निर्देश जारी होंगे हम यहाँ पर नियम अपडेट कर देंगे। संभावित पात्रता एवं दस्तावेज़ निम्न लिखित हो सकते है।
Rajaasthan Matratva Poshan Yojana 2024 इन्दिरा गांधी मातृ पोषण योजना पात्रता मापदंड
- महिला को आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत होना अनिवार्य होगा।
- दूसरी बार बच्चे को जन्म देने वाली महिलाएं ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगी।
- आंगनवाड़ी कार्ड / एमसीपी कार्ड के रिकॉर्ड से योजना के लिए पात्र जाएगा।
- सरकारी नौकरी करने वाले इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
इन्दिरा गांधी मातृ पोषण योजना IGMPY मे मिलने वाली किश्तों। दिशानिर्देशों और पात्रता मानदंडों को नीचे दिए गए लिंक की सहायत से पता कर सकते है।
इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना आवश्यक दस्तावेज़
Indira Gandhi Matratva Poshan Yojana Form पंजीकरण फॉर्म जमा करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों जरूरी हो सकते है।
- आंगनवाड़ी/ एमसीपी कार्ड
- बच्चे के माता-पिता के आधार कार्ड
- महिले के बैंक पासबुक की प्रति
- बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र
Indira Gandhi Matra Poshan Yojana के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-180-6127 पर सम्पर्क करें।
इन्दिरा गांधी मातृ पोषण योजना की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 6000 रु आर्थिक सहायता योजना के लिए यहाँ क्लिक करें।
दोस्तो. राजस्थान सरकार द्वारा Indira Gandhi Matratva Poshan Yojana जारी की है इस से गर्भावस्था के दौरान जरूरत मंद महिलाओं को 6000 रु की आर्थिक सहायतादी जाएगी जिससे वे अपना और बच्चे की देखभाल करके पोषण प्राप्त कर सकें।
अगर आपको इन्दिरा गांधी मातृ पोषण योजना IGMPY के बारे मे प्रश्न पूछना है। तो नीचे कमेंट बॉक्स मे लिखे। हम जल्दी ही आपके सवालों का सही जानकारी के साथ जबाब देने की कोशिश करेंगे।
Leave a Reply