JK E Services Portal Jammu And Kashmir E Services Scholarship Form E District Jammu And Kashamir Psara जम्मू और कश्मीर ई सर्विस JK Governor Grievance Cell Stetus
Jammu And Kashamir E Services Portal
जम्मू कश्मीर के नागरिकों के लिए यह जम्मू और कश्मीर राज्य सरकार का आधिकारिक पोर्टल है। पोर्टल का उद्देश्य जम्मू और कश्मीर राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई जानकारी और सेवाओं के लिए इस एक ही पोर्टल पर सभी लोगों के आधिकारिक सत्यापन प्रमाण पत्र आवेदन, राज्य की योजनाओं आदि के आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन/ऑफलाइन के प्रक्रिया में नागरिकों तक पहुंचाने का कार्य करता है। इस पोर्टल को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (CDAC), DIT, MoCIT, भारत सरकार द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। इस पोर्टल की सामग्री जम्मू और कश्मीर राज्य के राज्य / जिला / तालुका स्तर पर विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों के जानकारी का एक मात्र पोर्टल है।
JK E Services Portal Online Offline Services List
नीचे दिये जाए विकल्पों में सरकारी कार्यों, योजनाओं के लाभ में उपयोग में आने वाले दस्तावेजों का नाम एवं विभागों के नाम को सूची में दिखाया है।
नोट:- दिये गए पोर्टल में ऑनलाइन सर्विस के लिए राज्य के नागरिकों के पास पोर्टल का पहले से होना आवश्यक है। तभी वह व्यक्ति पोर्टल की ऑनलाइन सर्विस की जानकारी ले पाएंगे। अगर आवेदक ने पोर्टल पर लॉगिन नही किया है तो पहले लॉगिन करे।
पोर्टल सर्विस लिस्ट
- आयु प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र
- फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र
- शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र
- मत्स्य पालन के लाइसेंस हेतु आवेदन पत्र
- बेरोजगार युवाओं के पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र
- बेरोजगार युवाओं के पंजीकरण के नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
- एनएफबीएस के लिए पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र
- IGNOAPS के लिए पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र
- ISSS के लिए पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र
- PMSS (OBC / PCP / SC / DNT / EBC) के लिए पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र
- PMSS (PSP) के लिए पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र
- किल्ड मिलिटेंट्स स्कीम के अनाथ बच्चों के लिए छात्रवृत्ति के लिए आवेदन हेतु आवेदन पत्र
- मिलिटेंसी स्कीम के पीड़ितों के लिए पेंशन के लिए आवेदन हेतु आवेदन पत्र
- आसरा योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदन पत्र
- लाड़ली बेटी योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदन पत्र
- कीटनाशकों (थोक / खुदरा) के लाइसेंस के लिए आवेदन हेतु आवेदन पत्र
- उर्वरकों के लाइसेंस के लिए आवेदन हेतु आवेदन पत्र
- उर्वरक के लाइसेंस (खुदरा) के लिए आवेदन हेतु आवेदन पत्र
- नर्सरी / बागों के पंजीकरण के लिए आवेदन हेतु आवेदन पत्र
- सेरीकल्चर में पोस्ट कोकून योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदन पत्र
- वाणिज्यिक जल कनेक्शन के लिए आवेदन हेतु आवेदन पत्र
- रोजगार प्रयोजन के लिए डीआईसी से एनओसी के लिए आवेदन हेतु आवेदन पत्र
- आरआर कार्ड के लिए आवेदन– JKBOSE हेतु आवेदन पत्र
- पात्रता और प्रवासन प्रमाणपत्र के लिए आवेदन – JKBOSE हेतु आवेदन पत्र
- ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए– JKBOSE हेतु आवेदन पत्र
- उत्तर पत्रक की जेरोक्स प्रतियां के लिए आवेदन– JKBOSE हेतु आवेदन पत्र
JK E Services पोर्टल के और सेवाओं के लिए दिये गए इस https://jk.gov.in/jammukashmir वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।
इसे भी पढे:- जम्मू कश्मीर के राशन कार्ड आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे।
जम्मू कश्मीर ई सर्विस पोर्टल में विभिन्न प्रकार की सुविधाए मौजूद है। उपयोगी अनुसार प्रमाण पत्र या योजना के आवेदन फॉर्म को डाऊनलोड के लिए राज्य के नागरिक इस पोर्टल का प्रयोग कर सकते है या जानकारी कर सकते है।
उम्मीद है की आपको यह JK E Services Portal की जानकारी अच्छी लगेगी यदि इस पेज से संबन्धित कोई सवाल या किसी विकल्प को समझ में न आने पर उसे आप हमे COMMENT BOX में दर्ज करके बता सकते है।
Leave a Reply