Ladli Behna Yojana Application Status लाड़ली बहना योजना आवेदन की स्तिथि Ladli Behna Yojana Form Status cmladlibahna.mp.gov.in /Application_Status Check Mukhyamantri Ladli Bahna Registration Status Ladli Behna Yojana MP Ladli Behna Form Status cm Ladli Behna Yojana Form ki sthiti kaise check kare cmladlibahna.mp.gov.in मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना फॉर्म की स्थिति कैसे देखे
Ladli Behna Yojana Application Status
नई अपडेट:- लाड़ली बहना योजना की 8वी किश्त की राशि 10 जनवरी 2024 को भेज दी गयी है। Ladli Behna Yojana Form शुरू हो गए है। इस पेज पर आपको Ladli Behna Yojana Application Status चेक करने की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया और लिंक की जानकारी बताई गयी है। नीचे पेज पर लाड़ली बहना योजना आवेदन की लिंक व अन्य जरूरी जानकारी दी गयी है।
MP Ladli Behna Yojana List 2024 लाडली बहन योजना लाभार्थी सूची देखें
योजना की नयी गाइडलाइन पात्रता, उम्र, जरूरी दस्तावेज देखे :- CM Ladli Behna Yojana New Guidelines
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फॉर्म कैसे भरे जाएंगे :- Ladli Behna Yojana Registration Form
Samagra ID Search by Name समग्र आईडी खोजे
लाड़ली बहना योजना eKYC कैसे करे:- Ladli Behna Yojana KYC Online
यह भी देखे :- Samagra eKYC Status Check समग्र ई-केवाईसी स्थिति पता करें
Check Ladli Behna Yojana Status लाड़ली बहना योजना आवेदन की स्तिथि ऐसे देखे
यदि आप मध्य प्रदेश राज्य की Ladli Behna Yojana के तहत अपनेआवेदन की स्थिति जानना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:
- मध्य प्रदेश राज्य की “Ladli Bahna Yojana” की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।
- वेबसाइट पर “आवेदन की स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें। या सीधे यहाँ क्लिक करें Link 1 link 2 और आवेदन की स्थिति के पेज पर जाएँ।
- आपको अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए अपना आवेदन संख्या / ऑनलाइन पंजीयन क्र. दर्ज करना होगा।
- उसके बाद, “खोजें ” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने निम्नलिखित जानकारी होगी। क्र.सं. संभाग जिला स्थानीय निकाय ग्राम पंचायत / ज़ोन Village/Ward पंजीयन क्र. परिवार समग्र क्र. सदय स्समग्र क्र. नाम eKYC की स्थिति आधार लिंकिंग की स्थिति DBT की स्थिति पावती आदि । जैसे की इस फोटो मे दिखाया गया है।
- पावती विकल्प के नीचे View पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने आपके “Ladli Behna Yojana” आवेदन की स्थिति होगी। जो कुछ इस तरह दिखेगी।
- यदि आपको अपने आवेदन की स्थिति जानने में किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो आप संबंधित राज्य सरकार के “Ladli Behna Yojana” के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर ladlibahna.wcd@mp.gov.in हेल्प डेस्क नं : 0755-2700800
लाड़ली बहना योजना मे समग्र आधार e-KYC की आवश्यकता क्यों है?
समग्र आधार e-KYC की आवश्यकता उन महिलाओं के लिए होती है जो लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन करती हैं। यह आवश्यक है क्योंकि इससे समग्र आईडी के साथ आधार की जानकारी का मिलान करवाया जाता है। इससे योजना का सरलीकरण होता है और महिला के मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी होने के निर्धारण का आधार बनता है।
ई-केवाई e-KYC सी होने से आधार समग्र से लिंक हो जाता है, जिससे समग्र की डुप्लिकेसी खत्म होती है और परिणामस्वरूप पात्र महिलाएं ही योजना में लाभ हेतु आवेदन कर सकती हैं। अगर किसी महिला की समग्र e-KYC नहीं है तो वह अपनी समग्र e-KYC को राशन की दुकान, एमपी ऑनलाइन सेंटर, सीएससी कियोस्क इत्यादि पर जाकर करवा सकती हैं। इसके लिए उन्हें कोई भी राशि नहीं देनी होगी क्योंकि सरकार प्रत्येक e-KYC के लिए सीधे कियोस्क को 15 रुपए दे रही है।
डीबीटी सक्रिय खाते की जरूरत क्यों है?
आधार लिंक तथा डीबीटी सक्रिय व्यक्तिगत बैंक खाता इस योजना के लिए आवश्यक होते हैं। इससे सीधे भुगतान होने के अलावा, इससे अन्य फायदे भी होते हैं, जैसे कि भुगतान के लिए अधिकतम सुरक्षा और सुविधा होती है। आधार लिंक से, आपका पहचान व संबंधित जानकारी सरल तरीके से वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से आवश्यक होने पर उपयोग किया जाता है। व्यक्तिगत बैंक खाता जब आपके आधार से लिंक होता है, तो विभिन्न भुगतानों के लिए एक स्थान पर समेकित बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
दोस्तो, Ladli Behna Yojana Form Status Check करने के लिए ऊपर दिये गए चरणों का पालन करें। अगर कोई समस्या आ रही है तो अपने सवाल नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिखे हम जल्दी ही आपकी मदत करेंगे।
Mamata Devi says
Mamata Devi
Ganesh Rajput says
आवेदन की स्थिति चेक करें।
Uzma khan says
Mere a c me aabhi pese nahi aaye
Sonal says
Jis a/c ka dbt active he usi a/c ki details jamaa krwana anivarya he??
Ganesh Rajput says
अगर आपने अपने खाते से आधार लिंक किया हुआ है तो डीबीटी चालू होगी। किसी भी इमित्र या कियोस्क पर पता कर सकते है।
shubham jain says
Ladli Bahana Yojana mein ladli Bahana Yojana Mein dbt Hai yah kaise check Karen Bank ki