manipur free scooty scheme form 2025 manipur 12th pass girl students free scooty yojana college girls free scooty scheme apply online manipur medhavi chatra free scooty online form manipur muft scooty yojana मणिपुर फ्री स्कूटी योजना फॉर्म
Manipur Free Scooty Scheme Form 2025
मणिपुर फ्री स्कूटी योजना:– भाजपा ने मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया था। जिसमें मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने का वादा किया गया था। फ्री स्कूटी देने के लिए स्नातक वाली छात्राओं के लिए 12वी के अंको को आधार बनाया जा सकता है। और परास्नातक वाली छात्राओं के लिए स्नातक के अंको को आधार बनाया जा सकता है। manipur medhavi chatra scooty scheme के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्दी ही इसके दिशा निर्देश जारी होंगे। इस पेज पर अधिक जानकारी देख सकते है।
नड्डा ने घोषणापत्र का हवाला देते हुए कहा, “राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सभी मेधावी कॉलेज जाने वाली लड़कियों को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी।” नड्डा ने कहा, “उच्च शिक्षा के प्रवेश द्वार के रूप में 12 वीं कक्षा पास करने वाले सभी मेधावी छात्रों को लैपटॉप भी उपलब्ध कराए जाएंगे।” राज्य के मेधावी छात्राओ को फ्री स्कूटी योजना ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद कोलेज जाने वाली महिला को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी।
यह भी पढे:- UP Board Scheme 2025 यूपी 10वी 12वी परीक्षा समय सारिणी
हम इस पेज पर manipur free scooty scheme form के बारे में जानकारी देंगे इसकी योग्यता क्या हैं कोन कोन से दस्तावेज़ जरूरी है। और आवेदन कैसे कर सकते हैं व अन्य जानकारी हम आपको इस पेज पर देंगे.
manipur free scooty scheme 2025 की मुख्य बाते
- सरकार द्वारा छात्राओं को सरकार फ्री स्कूटी देगी.
- सिर्फ मेधावी छात्राओ को मुफ्त स्कूटी वितरित होगी ।
- manipur free scooty form जल्दी ही शुरू होंगे।
- इस योजना मे राज्य की 12वी पास उन छात्राओं को लाभ मिलेगा। जो स्नातक, परास्नातक या समकक्ष मे प्रवेश ले चुकी है।
- और जो पहले से अध्यनरत मेधावी छात्राएँ है उन्हे भी लाभ दिया जाएगा।
- फ्री स्कूटी वितरण के लिए दिशा निर्देश जारी होगे. जिनके अनुसार मेधावी छात्राओं को चुना जा सकता है।
सूचना:- अभी manipur free scooty scheme की सिर्फ घोषणा की गयी है इसके लिए अब आधिकारिक प्रक्रिया कुछ डीनो मे शुरू होगी। यहाँ पर दी गयी जानकारी पहले की योजनाओं के आधार पर है और सिर्फ अनुमानित है भविष्य मे manipur medhavi chatra free scooty yojana के लिए कोई भी खबर या दिशा निर्देश नयी जानकारी अपडेट कर देंगे।
Manipur Free Scooty Scheme Eligibility 2023
- छात्रा 12वी पास हो और स्नातक/ समकक्ष मे प्रवेश लिया हो।
- छात्रा मणिपुर की निवासी हो।
- मणिपुर के ही विश्विध्यालय / कॉलेज मे पढ़ रही हो।
- 12वी या पिछली पास की कक्षा मे न्यनतम 75 % अंक हो।
- स्नातक वाली छात्राओं को 12वी के अंको को आधार पर और परास्नातक वाली छात्राओं को स्नातक के अंको को आधार पर सूची मे शामिल किया जाएगा।
- छात्रा सरकार द्वारा संचालित अन्य किसी पुरुषकार योजना का लाभ न ले रही हो
- सरकार की तरफ से आधिकारिक सूचना व प्रक्रिया आते ही हम यहाँ सुनिश्चित जानकारी अपडेट कर देंगे।
Manipur Free Scooty Scheme Form के लिए जरूरी दस्तावेज़
- छात्र का आधार कार्ड / कॉलेज द्वारा जारी पहचान पत्र
- 12वी या अंतिम कक्षा की मार्कशीट
- छात्र का निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- योजना के पोर्टल पर पंजीकरण भी जरूरी है।
सूचना:- दोस्तो योजना के बारे में अधिकृत जानकारी व आवेदन प्रक्रिया जल्दी ही बताई जाएगी। जिसके बाद आप इस योजना का आवेदन फॉर्म भरके आसानी से लाभ प्राप्त कर सकेंगे। अगर Free Scooty Yojana Form Online भरे गए तो उसकी प्रक्रिया निम्नलिखित हो सकती है।
Free Scooty Yojana Online Form
- छात्र को सबसे पहले अधिकृत Portal पर जाना होगा।
- आपको Free Scooty Scheme Apply Online विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- आवेदन लिंक से आपके सामने पेज खुलेगा।
- यहाँ आपको मणिपुर फ्री स्कूटी योजना ऑनलाइन फॉर्म दिखाई देगा।
- आप इस फॉर्म मे अपनी जानकारी दर्ज करेंगे। जैसे कि नाम पता फोटो मोबाइल नंबर शैक्षिक योगयता व जरूरी दस्तावेज़ आदि।
- फॉर्म भरने के बाद आपको पंजीकरण संख्या मिल जाएगी।
- इसके जरिये आप बाद मे अपने आवेदन कि स्थिति चेक कर सकते है।
यह भी देखें :- (Apply) UP Free Tablet Yojana Form 2025
Manipur Free Scooty Scheme के बारे मे कोई सूचना या फॉर्म की जानकारी आएगी तो हम इस पेज पर अपडेट कर देंगे। आप इस पेज पर कुछ साम्य बाद जरूर चेक करे। आप इस पेज को बुकमार्क करके या फिर सीधे गूगल पर thehowpedia.com खोज के हमारी वैबसाइट पर आ सकते है। Manipur Free Scooty form की नवीनतम जानकारी ले सकते है।
आपको Manipur Free Scooty Scheme 2025 कैसी लगी हमे जरूर बताए और अपने सवाल व विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिखे हम जल्दी ही आपको सही जानकारी के साथ जबाब देंगे।
Leave a Reply