MP Berojgari bhatta Yojana 2025 मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना MP Unemployment Scheme Apply Online Registration Form www.mprojgar.gov.in Madhya Pradesh Berojgari Bhatta Yojana 2025 MP 12th passed unemployed allowance financial assistance
जरूरी सूचना :- मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही मे बेरोजगारी भत्ता योजना की घोषणा की थी। 4000 रु बेरोजगारी भत्ता देने का बोला था। उम्मीद है की यह योजना बहुत जल्दी शुरू होगी। अनुमान के अनुसार इसके सभी लाभार्थियों को रोजगार कार्यालय द्वारा ही चयनित किया जा सकता है. इसलिए उनका पंजीकरण रोजगार कार्यालय मे जरूरी है. पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया इस पेज पर दी गयी है.
सरकार द्वारा पूर्व मे जारी बेरोजगारी भत्ता का प्रारूप यह से देखें
बेरोजगारी भत्ता योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। एमपी बेरोजगारी भत्ता योजना में राज्य के बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 3500 या 4000 रु की राशि के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यह योजना राज्य के गरीब और बेरोजगार छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है। कम से कम 12 वीं पास छात्रों को इस योजना के लिए योग्य बनाया गया है।
MP Berojgari Bhatta Yojana 2025 मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना
एमपी बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 के लाभ:-
- बेरोजगारी भत्ता योजना बेरोजगार युवकों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
- 12 वीं उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार को केवल 3500 से 4000 / रुपये बोरोजगारी भत्ता के रूप में दिया जाएगा।
- विकलांग बेरोजगार उम्मीदवार को 4000 रूपए दिए जा सकते है।
- राशि हर महीने लाभार्थियों के खाते में सीधे हस्तांतरित की जाएगी।
मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 के लिए पात्रता मानदंड:-
1. आवेदक बेरोजगार होना चाहिए।
2. आवेदकों की आयु 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
3. आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
4. आवेदक जो पहले से ही रोजगार एक्सचेंज में पंजीकृत हैं, वे भी इस योजना के लिए उपयुक्त हैं।
5. आवेदक परिवार की आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
6. किसी भी क्षेत्र में काम कर रहे आवेदक या व्यवसाय वाले इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
7. हर साल आवेदक को स्वयं घोषणापत्र जमा करना होता है, कि वह किसी भी तरह की नौकरी या व्यापार में व्यस्त नहीं है।
- मध्य प्रदेश का निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड।
- जन्म प्रमाणपत्र।
- 12 वीं अंक पत्र
- विकलांग प्रमाण पत्र
- रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र
एमपी बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करें:-
- बेरोजगारी भत्ता योजना में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए, रोजगार की आधिकारिक साइट (http://mprojgar.gov.in/) पर जाएं।
- अब ” आवेदक पंजीयन करने के लिए क्लिक करें” पर क्लिक करें
नोट इसे भी पढे :- मध्यप्रदेश खसरा, खतौनी, भू नक्शा ऑनलाइन नकल विवरण
- अब अपने जिले का चयन करें
- अब अपना ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें ।
- हिंदी में पंजीकरण फॉर्म में सारी जानकारी भरें और “जमा करें और आगे बढ़ें” पर क्लिक करें
- अगले पेज पर ऑनलाइन पंजीकरण फ़ॉर्म में पूंछी गयी आपकी व्यक्तिगत जानकारी (शैक्षड़िक योग्यता, कौशल, रोजगार )सभी जानकारी भरें और आवेदन फॉर्म सेव करे।
- भविष्य के प्रयोजन के लिए पंजीकरण फार्म का प्रिंटआउट प्राप्त करें।
- आपका पंजीकरण नंबर ही आपका यूजर आईडी होगा,
- आपका पासवर्ड आपका जन्म दिनांक या मोबाइल नंबर होगा
रोजगार कार्यालय मे पंजीकरण सहायता यूजर मैन्युअल यहाँ से पढे.
सरकार द्वारा पूर्व मे जारी बेरोजगारी भत्ता का प्रारूप यह से देखें..
आवेदक पंजीयन करने के लिए क्लिक करें यहाँ क्लिक करें.
अपना पंजीयन नंबर जानने के लिए क्लिक करें
यूजर नेम व पासवर्ड पता करने के लिए क्लिक करें
आपको यदि इस योजना से संबन्धित कोई प्रश्न है तो कमेंट मे लिखे हम जल्दी ही आपको उचित सहायता देने की कोशिश करेंगे..
Join Instagram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join YouTube | Click Here |
Join Facebook | Click Here |
Nanuram rathod says
Sir berojgar bhatta frome kab dalenge or uski date kya h please sir bataye. .
bholu singh dhaneriya says
Bhola
Poorn Pratap Singh says
Village pahadi , post padadi, tahasil uchehra ,distt satna ,mp
Atul thakre says
Esme kya labh hai
yaspal says
ya to sir rojgar panjiyan h
ya to pahala sa
barojgari bhatta ka liy kon sa form h
Akrati Shrivastava says
नहीं. क्योकि अब वो एमपी की निवासी है।
Vinod kumar rajak says
Sir jaisa ki koi baiti up ki hai jiski sadi mp ho to usko is yujna ka laabh mil sakta hai kya kaise
केशव says
बेरोजगारी भत्ता बाला फ्रॉम तो आज ही भरा उसमे नही मागा अकांउट नम्बर !.
Raja Banwanshi says
Sir/mam
M.p. Berojgari bhatta 2023 ki last date kb hain
sandeep says
yojna ka labh kb se melega
Kashi says
Sir MP rojgar Portal par panjiyan hai , bhatta milna kab shuru Hoga,
Akrati Shrivastava says
हाँ. मिल सकता है
Jitendra Garwal says
Halo sir panjiyan farm online hoga ya gram panchayat par
nayan kumar yadav says
sir,- jinka padhai raning me h, uanko yah rojajar milega ?
krishnapal singh says
kl
SONUBABU PAL says
Last date kb h iski
Akrati Shrivastava says
क्योकि यह बेरोजगारी भत्ता के लिए अभी आवेदन नही है। यह सिर्फ रोजगार कार्यालय का पंजीकरण है। जब सरकार इस के लिए आधिकारिक रूप से इसके लिए आवेदन जारी करेगी तब यहाँ अपडेट कर दिया जाएगा।
Dinesh Kumar pawar says
रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने के लिए सभी डाक्यूमेंट्स लगाया जा रहा है लेकिन बैंक अकाउंट नहीं लगाया जा रहा है फिर भत्ता कैसे आएगा
Sanjay says
Hamre paas ajo hum apko jurarut ko puro krrrea
Shubham says
Mam form bharne ki last date kab ki hai