mp caste certificate form pdf mpedistrict.gov.in caste certificate offline mp jati praman patra download sc st obc caste certificate print offline jati praman ptra form मध्यप्रदेश जाति प्रमाण पत्र आवेदन
MP Caste Certificate Form Download Jati Praman Patra
आज के समय मे किसी भी सरकारी नौकरी के आवेदन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है। उनमे से एक है जाति प्रमाण पत्र बिना इसके आपका आवेदन नहीं हो पाएगा। मध्य प्रदेश सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है। यहाँ MP Jati Praman Patra form पर से आप जाति प्रमाण पत्र का आवेदन करके आसानी से भरकर उसकी प्रतिलिपि नकल का प्रिंट या डाउन्लोड प्राप्त कर सकते है।
MP Caste Certificate Form SC/ ST/ OBC Download Procedure
- सबसे पहले आपको वैबसाइट के इस mpedistrict. gov.in लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति या पिछड़े वर्ग के जाति प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको click to download form के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अंत मे आपको अपना जाति प्रमाण पत्र के आवेदन फॉर्म को भरकर उसका प्रिंट ले लेना होगा।
Madhya Pradesh Jati Praman Patra आवेदन संबंधी जरूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड ।
- परिवार के किसी सदस्य (पिता/चाचा/भाई /बहिन/दादा/पिता पक्ष से अन्य रक्त संबंधी) को वर्ष 1996 के बाद अनुविभागीय (राजस्व)द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।
- स्वयं आवेदक के शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति ।
- जाति एवं निवास की तिथि के संबंध में संलग्न घोषणा पत्र।
नोट इसे भी पढे :- मध्य प्रदेश बी.पी.एल. / एएवाई परिवारों की सूची 2023
ऊपर दिये गए पदो के अनुसार आप आसानी से अपना जाति प्रमाण पत्र का आवेदन फोरम प्राप्त कर सकते है। जिससे की आप आसानी जरूरी दस्तावेजो की तरह आसानी से अपना जाति प्रमाण पत्र भी लगाकर सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ ले सकते है।इस प्रकार से आप ऑफलाइन जाकर भी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है।
इस दिये हुए लिंक MP New Caste Certificate Application Form Download से आप सीधे जाति प्रमाण पत्र का फॉर्म डाउन्लोड कर सकते है।
दोस्तो हम आशा करते है की हमारी Madhya Pradesh Jati Praman Patra From पोस्ट से आपको बहुत मदद मिली होगी। पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप हमे नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है। हम समय मिलने पर उत्तर अवश्य देंगे।
ABHISHEK KUMAR MISHRA says
praman patra oniline
Sukhdev Salve says
mera aur mere pita ka SC jati praman patra bhopal ka bana hai jo 1996 ke purva ka hai jiske aadhar par hum dono shaskiy seva me hai mere bachho ka praman patra kaise banega krapya margdarshan kare?