MP E District Portal MP Loksewa Aayog MP Loksewa Kendra MP District Portal MP E Services portal Loksewa Prabdhan Madhya Pradesh मध्य प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट
MP E District Portal
दोस्तो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी राज्य के लोगों के लिए MP E District Portal के माध्यम से ई डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रदान कर रही है। जिसमे आप अपने प्रमाण पत्र से संबन्धित ब्यौरे की जाँच कर सकते है। स जिले सरकार के वास्तविक जानकारी हैं। जिसमें जदतार लोग सरकारी-से-उपभोक्ता से संबन्धित है। इसके अलावा वह G2C सर्विस के अंतरग्रत आते है। इस अनुभव को बेहतर बनाने और नागरिक के लिए निर्बाध सेवा वितरण को सक्षम करने के लिए जिला-स्तर पर विभिन्न विभागों की क्षमता बढ़ाने के लिए MP E District Service जारी किया गया है। जिसका उपयोग आम आदमी कर सकता है।
इस योजना के तहत नागरिकों के लिए ई सुविधा केंद्रों के रूप में जिला, तहसील, उप-मंडल और ब्लॉक स्तरों पर बनाया गया है। सेवाओं के वितरण के लिए सामान्य सेवा केंद्रों को लोकसेवा प्रबंधन मध्य प्रदेश के माध्यम से ग्राम/सहर के सभी क्षेत्रों में सभी नागरिकों को इस सर्विस से अवगत कराया जाएगा। इस पोर्टल को डिजिटल इंडिया के माध्यम से और भी सुविधापूर्ण बनाया गया है।
MP E District Services
अधिक जानकारी के लिए आप पोर्टल के इस mpedistrict. gov.in लिंक पर क्लिक करे।
इस MP E District Portal में उपलब्ध सेवाओं को निम्नलिखित विभाग रूप मैं आवेदन प्रमाण पत्र को दिखया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
जाति प्रमाणपत्र में जन्म तिथि आधार और समग्र को लिंक करने हेतु आवेदन पत्र
-
अन्य पिछडे़ वर्ग के लिये जाति प्रमाण पत्र की डिजिटल कॉपी प्रदान करने विषयक आवेदन पत्र
-
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र की डिजिटल कॉपी प्रदान करने विषयक आवेदन पत्र
-
हस्तलिखित (मैन्युअल) जारी विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ के लिये जाति प्रमाण पत्र का डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु आवेदन पत्र
- यह हस्तलिखित (मैन्युअल) जारी अन्य पिछडे़ वर्ग के लिये जाति प्रमाण पत्र का डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र जारी करने हेतु आवेदन पत्र
-
हस्तलिखित (मैन्युअल) जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिये जाति प्रमाण पत्र का डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र जारी करने हेतु आवेदन पत्र
-
मतदाता सूची की सत्य प्रतिलिपि हेतु आवेदन पत्र
-
विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के लिए जाति प्रमाण-पत्र आवेदन पत्र
-
अन्य पिछडे़ वर्ग जाति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र
-
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र
-
आय प्रमाण पत्र आवेदन पत्र
गृह विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
- अजाक्स थाने से मर्ग इंटिमेशन की छायाप्रति हेतु आवेदन पत्र
- मर्ग इंटिमेशन की छायाप्रति हेतु आवेदन पत्र
- शस्त्र लायसेंस की डुप्लीकेट प्रतिलिपि हेतु आवेदन पत्र
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतिलिपि(अजाक्स थाना) हेतु आवेदन पत्र
- पोस्टमार्टम (पी.एम.) रिपोर्ट की प्रतिलिपि हेतु आवेदन पत्र
- शस्त्र लायसेंस का नवीनीकरण(समय सीमा के पश्चात) हेतु आवेदन पत्र
- शस्त्र लायसेंस का नवीनीकरण(समय सीमा में) हेतु आवेदन पत्र
- वरिष्ठ स्तर से एफ. आई. आर. की प्रतिलिपि(अजाक्स थाना) हेतु आवेदन पत्र
- वरिष्ठ स्तर से एफ. आई. आर की प्रतिलिपि हेतु आवेदन पत्र
वित्त विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
- चालान का भुगतान हेतु आवेदन पत्र
राजस्व विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
- चालू खसरा एवं बी-1 खतौनी की प्रतिलिपि हेतु आवेदन पत्र
- खसरा की प्रतिलिपि(खाते के समस्त)-WEBGIS हेतु आवेदन पत्र
- जिला स्तरीय रिकॉर्ड रूम से पारित आदेश/अंतरिम आदेश आदि की सत्यप्रतिलिपि हेतु आवेदन पत्र
- तहसील स्तरीय रिकॉर्ड रूम से पारित आदेश/अंतरिम आदेश आदि की सत्यप्रतिलिपि हेतु आवेदन पत्र
- भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका का प्रथम बार प्रदाय हेतु आवेदन पत्र
- चालू नक्शा की प्रतिलिपियों का प्रदाय-WEBGIS हेतु आवेदन पत्र
- चालू नक्शा की प्रतिलिपि हेतु आवेदन पत्र
- बी-1 खतौनी की प्रतिलिपियों का प्रदाय-WEBGIS हेतु आवेदन पत्र
- बी-1 खतौनी की प्रतिलिपि हेतु आवेदन पत्र
- चालू खसरा की प्रतिलिपियों का प्रदाय-WEBGIS हेतु आवेदन पत्र
- चालू खसरा की प्रतिलिपि हेतु आवेदन पत्र
- जिला स्तरीय रिकॉर्ड रूम से भू-अभिलेखों/राजस्व प्रकरणों/नक्शों आदि की सत्य प्रतिलिपि हेतु आवेदन पत्र
- तहसील स्तरीय रिकॉर्ड रूम से भू-अभिलेखों/राजस्व प्रकरणों/नक्शों आदि की सत्य प्रतिलिपि हेतु आवेदन पत्र
- वन्दोबस्ती सम्बन्धी मामले हेतु आवेदन पत्र
- वन्दोबस्ती अभिलेखा में सुधार हेतु आवेदन पत्र
- वृक्ष काटने की अनुमति हेतु आवेदन पत्र
- भूमि का बटवारा हेतु आवेदन पत्र
- गैर खाते की भूमि पर वृक्ष लगाने की अनुमति हेतु आवेदन पत्र
- कोटबार नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र
- आदिवासी की भूमि विक्रय की अनुमति हेतु आवेदन पत्र
- RCMS की अन्य सेवा हेतु आवेदन पत्र
- रास्ता विवाद हेतु आवेदन पत्र
- भूमि वंटन हेतु आवेदन पत्र
- भूमि का नामांतरण करने हेतु आवेदन पत्र
- नजूल भूमि स्थायी पट्टे पर देना हेतु आवेदन पत्र
- धारा 165 के उलन्घन में भूमि हस्तांतरण को रद्द करने हेतु आवेदन पत्र
- डाईवर्जन/पुनः निर्धारण हेतु आवेदन पत्र
- अभिलेख दुरुस्ती हेतु आवेदन पत्र
-
भूमि का सीमांकन हेतु आवेदन पत्र
-
शोध क्षमता प्रमाण पत्र (25 लाख रु. से ऊपर) हेतु आवेदन पत्र
-
यह शोध क्षमता प्रमाण पत्र (5 से 25 लाख रु. तक) हेतु आवेदन पत्र
-
शोध क्षमता प्रमाण पत्र (5 लाख रु. तक) हेतु आवेदन पत्र
-
नजूल अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र
-
वन्य प्राणियों से फसल हानि का भुगतान हेतु आवेदन पत्र
-
भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रतिलिपि हेतु आवेदन पत्र
-
अविवादित बंटवारा करना (धारा 178-1) हेतु आवेदन पत्र
-
अविवादित बंटवारा करना (धारा 178) हेतु आवेदन पत्र
-
यह अविवादित नामान्तरण(खातेदार के निधन से उत्तराधिकारियों की दशा में) हेतु आवेदन पत्र
-
अविवादित नामान्तरण (पंजीयत विलेख/अंतरण पत्र की दशा में) हेतु आवेदन पत्र
-
बंटवारा पश्च्यात नक्शों में बटांकन/तरमीम तथा अक्स नक्शा का प्रदाय हेतु आवेदन पत्र
-
आपदाओं प्रभावितों को आर्थिक सहायता – 50 हज़ार रुपये से 2 लाख तक के प्रकरण हेतु आवेदन पत्र
-
आपदाओं प्रभावितों को आर्थिक सहायता – 30 हज़ार से 50 हज़ार रुपये तक हेतु आवेदन पत्र
-
आपदा प्रभावितों को आर्थिक सहायता – 30 हज़ार रुपये तक हेतु आवेदन पत्र
-
प्राकृतिक प्रकोप से शारीरिक अंगहानि अथवा मृत होने पर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन पत्र
MP E District Portal परिवहन विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
-
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना हेतु आवेदन पत्र
-
ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना हेतु आवेदन पत्र
-
वाहन फिटनेस प्रमाण-पत्र की प्रतिलिपि जारी करना हेतु आवेदन पत्र
-
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की प्रतिलिपि जारी करना हेतु आवेदन पत्र
-
स्वामित्व का हस्तांतरण के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु आवेदन पत्र
-
डुप्लीकेट वाहन पंजीयन कार्ड हेतु आवेदन पत्र
-
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने हेतु आवेदन पत्र
वन विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
मालिक मकबूजा प्रकरण में भुगतान(पृथक लाट के विकल्प की दशा में) हेतु आवेदन पत्र
-
मलिक मकबूजा प्रकरण में भुगतान(डिपो में काष्ठ प्राप्त होने की दशा में) हेतु आवेदन पत्र
-
वन्य प्राणियों से पशु-हानि राहत हेतु आवेदन पत्र
-
आप वन्य प्राणियों से जनघायल राहत हेतु आवेदन पत्र
-
वन्य प्राणियों से जनहानि राहत हेतु आवेदन पत्र
वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
भारतीय भागीदारी अधिनियम, 1932 के अधीन भागीदारी फर्म के पंजीयन संबंधी सेवा (धारा 59)
-
मध्यप्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के प्रावधानों के अनुसार समिति, युवामंडल, महिला मंडल आदि स्वयंसेवी संस्थाओं के पंजीयन संबंधी सेवा (धारा 7)
ऊर्जा विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
बिजली बिल भुगतान हेतु आवेदन पत्र
-
उच्चदाब के स्थायी नवीन कनेक्शन का स्वीकृत पत्र (सेंग्शन लेटर) प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र
-
निम्नदाब के वर्तमान में अव्यवस्थित कनेक्शनों की श्रेणी ( केटेगरी) में परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र
-
बकाया राशि का भुगतान उपरांत विच्छेदित कनेक्शन को पुनः संयोजित करने हेतु आवेदन पत्र
-
विवादित बिजली बिल की शिकायत का निराकरण (बिजली चोरी के प्रकरणों को छोड़कर) हेतु आवेदन पत्र
-
मांग पत्र अनुसार राशि जमा करने के उपरांत मीटर/सर्विस लाइन अथवा मीटर की परिसर में ही शिफ्टिंग हेतु आवेदन पत्र
-
मीटर / सर्विस लाइन अथवा मीटर की परिसर में ही शिफ्टिंग हेतु मांग पत्र जारी करने हेतु आवेदन पत्र
-
सौर एवं पवन ऊर्जा के विद्युत उत्पादकों को ग्रिड से संयोजन प्रदान करने की सैधांतिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र
-
उच्चदाब के वर्तमान में अव्यवस्थित कनेक्शनों के विवरण में बदलाव की स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र
-
निम्नदाब के वर्तमान में अव्यवस्थित कनेक्शनों के विवरण में बदलाव की स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र
-
उच्चदाब के वर्तमान में अव्यवस्थित कनेक्शन के भार में करने की स्वीकृति पत्र (सेंग्शन लेटर) प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र
-
विद्युत भार वृद्धि हेतु मॉंगपत्र जारी करने हेतु आवेदन पत्र
-
10 कि.वा. तक अस्थायी विद्युत कनेक्शन (राशि जमा करने के उपरांत) हेतु आवेदन पत्र
-
10 कि.वा. तक अस्थायी विद्युत कनेक्शन मांग पत्र हेतु आवेदन पत्र
-
निम्न दाब के व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन (औद्योगिक हेतु) के लिए मॉंगपत्र हेतु आवेदन पत्र
-
निम्न दाब के व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन (कृषि एवं संबंधी उपयोग) हेतु मॉंगपत्र हेतु आवेदन पत्र
-
ग्रामीण क्षेत्र में निम्न दाब के घरेलू/गैर घरेलू व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन हेतु मॉंगपत्र हेतु आवेदन पत्र
-
शहरी क्षेत्र में निम्न दाब के घरेलू/गैर घरेलू व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन के लिए मॉंगपत्र हेतु आवेदन पत्र
-
स्थायी विद्युत विच्छेदन हेतु आवेदन पत्र
-
निम्न दाब उपभोक्ताओं के मीटर खराब की शिकायत एवं सुधारना हेतु आवेदन पत्र
-
विद्युत भार वृद्धि हेतु जारी मॉंगपत्र अनुसार राशि जमा किए जाने के उपरांत भार वृद्धि करने हेतु आवेदन पत्र
-
मांग पत्र अनुसार राशि जमा करने के बाद निम्न दाब नवीन विद्युत कनेक्शन प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
हम्माल (मंडी क्रत्यकारी) की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
-
फल-सब्जी प्रसंस्करणकर्ता/ विनिर्माता (मंडी क्रत्यकारी) को अनुमति प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र
-
यह फल-सब्जी पक्का आढ़तिया/ कमीशन एजेंट (मंडी क्रत्यकारी) को अनुमति प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र
-
फल-सब्जी व्यापारी (मंडी क्रत्यकारी) को अनुज्ञप्ति प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र
-
प्रसंस्करणकर्ता/ विनिर्माता (मंडी क्रत्यकारी) को अनुमति प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र
-
व्यापारी (मंडी क्रत्यकारी) को अनुमति प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र
-
तुलावटी (मंडी क्रत्यकारी) को अनुमति प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र
-
फल-सब्जी प्रसंस्करणकर्ता/ विनिर्माता (मंडी क्रत्यकारी) की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
-
यह फल-सब्जी पक्का आढ़तिया/ कमीशन एजेंट (मंडी क्रत्यकारी) की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
-
फल-सब्जी व्यापारी (मंडी क्रत्यकारी) की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
-
प्रसंस्करणकर्ता/ विनिर्माता (मंडी क्रत्यकारी) की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
-
व्यापारी (मंडी क्रत्यकारी) की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
-
तुलावटी (मंडी क्रत्यकारी) की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
-
हम्माल (मंडी क्रत्यकारी) को अनुमति प्रदान करना हेतु आवेदन पत्र
-
उर्वरक मिश्रण विनिर्माण लायसेंस का नवीनीकरण करने हेतु आवेदन पत्र
-
रासायनिक कीटनाशक विनिर्माण लायसेंस जारी करने हेतु आवेदन पत्र
-
उर्वरक मिश्रण विनिर्माण लायसेंस जारी करने हेतु आवेदन पत्र
-
बीज विक्रय लायसेन्स का नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
-
रासायनिक उर्वरक विक्रय लायसेन्स का नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
-
बीज विक्रय लायसेन्स हेतु आवेदन पत्र
-
रासायनिक कीटनाशक विक्रय लायसेन्स हेतु आवेदन पत्र
-
रासायनिक उर्वरक विक्रय लायसेन्स हेतु आवेदन पत्र
लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
सुरक्षा योजना स्वीकृत हेतु आवेदन पत्र
-
ब) – प्रदेश में संचालित रूजोपचार सम्बन्धी स्थापनाओ के रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन का नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
-
अ)- प्रदेश में संचालित निजी उपचारग्रह सम्बन्धी स्थापनाओ के रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन का नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
-
ब) प्रदेश में संचालित रूजोपचार सम्बन्धी स्थापनाओ का पंजीकरण एवं अनुज्ञापन हेतु आवेदन पत्र
-
अ) प्रदेश में संचालित निजी उपचारग्रह सम्बन्धी स्थापनाओ का पंजीकरण एवं अनुज्ञापन हेतु आवेदन पत्र
-
दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना कार्ड हेतु आवेदन पत्र
-
विकलांगता प्रमाण-पत्र (चिकित्सीय) हेतु आवेदन पत्र
-
मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना हेतु आवेदन पत्र
-
आयु का चिकित्सीय सत्यापन हेतु आवेदन पत्र
-
राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण हेतु आवेदन पत्र
-
राज्य बीमारी सहायता निधि (रूपये 2 लाख तक) हेतु आवेदन पत्र
श्रम विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
संविदा श्रम (विनियम एवं समाप्ति) अधिनियम 1970 के अंतर्गत प्रमुख नियोजक को पंजीयन प्रदान किया जाने हेतु आवेदन पत्र
-
कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 6,7 सहपठित नियम 3-ए के अंतर्गत कारखानों के साईट प्लान एवं विस्तृत नक्शों की अनुज्ञा जारी किया जाने हेतु आवेदन पत्र
-
दुकान संस्थान की स्थापना पंजीयन में संशोधन के साथ नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
-
दुकान संस्थान की स्थापना पंजीयन में संशोधन हेतु आवेदन पत्र
-
भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार अधिनियम 1996 के अंतर्गत पंजीयन का प्रदाय हेतु आवेदन पत्र
-
मोटर परिवहन कर्मकार अधिनियम 1961 के अंतर्गत पंजीयन एवं लायसेंस का प्रदाय करने हेतु आवेदन पत्र
-
अन्तर्राज्जीय प्रवासी कर्मकार (नियोजन का विनियमन एवं सेवा शर्तें) अधिनियम 1979 के अंतर्गत जारी पंजीयन एवं लायसेंस का प्रदाय करने हेतु आवेदन पत्र
-
कारखाना अधिनियम 1948 की धारा की धारा 6,7 सहपठित नियम 7 के अंतर्गत गैर खतरनाक श्रेणी के कारखानों की नवीन अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण/संशोधन किया जाने हेतु आवेदन पत्र
-
कारखाना अधिनियम 1948 की धारा की धारा 6,7 सहपठित नियम 6 के अंतर्गत गैर खतरनाक श्रेणी के कारखानों की नवीन अनुज्ञप्ति जारी किया जाने हेतु आवेदन पत्र
-
संविदा श्रम (विनियमन एवं समाप्ति) अधिनियम, 1970 के अंतर्गत ठेकेदार को जारी अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
-
संविदा श्रम (विनियमन एवं समाप्ति) अधिनियम, 1970 के अंतर्गत ठेकेदार को अनुज्ञप्ति प्रदाय करने हेतु आवेदन पत्र
-
दुकान संस्थान की स्थापना का पंजीयन का नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
-
दुकान संस्थान की स्थापना का पंजीयन हेतु आवेदन पत्र
-
निर्माण श्रमिकों का पंजीयन हेतु आवेदन पत्र
-
मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना हेतु आवेदन पत्र
-
संविदा श्रम (विनियमन एवं समाप्ति) अधिनियम, 1970 के अंतर्गत ठेकेदार को जारी अनुज्ञप्ति में संशोधन हेतु आवेदन पत्र
-
निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना की स्थिति में स्थायी अपंगता होने पर सहायता हेतु आवेदन पत्र
-
विवाह सहायता योजना हेतु आवेदन पत्र
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण MP E District Portal
-
ट्रेड लाइसेंस हेतु आवेदन पत्र
-
पानी की जांच – नगरीय क्षेत्र हेतु आवेदन पत्र
-
नवीन नल कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र
-
हैंडपंप एवं ट्यूबवेल सुधार (नगरीय क्षेत्र) हेतु आवेदन पत्र
-
गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों की सूची में नाम जोड़ना (नगरीय क्षेत्र) हेतु आवेदन पत्र
लोक निर्माण विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
इलेक्ट्रिकल क्लास एडिशन हेतु आवेदन पत्र
-
ठेकेदारों का पंजीयन हेतु आवेदन पत्र
-
टेलीफ़ोन कनेक्शन लेने हेतु सड़क के राईट ऑफ वे में खुदाई/रोड़ कटिंग की अनुमति हेतु आवेदन पत्र
-
विधुत कनेक्शन लेने हेतु सड़क के राईट ऑफ वे में खुदाई/रोड़ कटिंग की अनुमति हेतु आवेदन पत्र
स्कूल शिक्षा विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
मार्कशीट वेरिफिकेशन हेतु आवेदन पत्र
-
समिति का नवीनीकरण(मदरसा बोर्ड) हेतु आवेदन पत्र
-
सोसाइटी पंजीयन हेतु आवेदन पत्र
-
मदरसा मान्यता का नवीनीकरण (मदरसा बोर्ड) हेतु आवेदन पत्र
-
मदरसा पंजीयन हेतु आवेदन पत्र
-
अंकसूची में संशोधन हेतु आवेदन पत्र
-
डुप्लीकेट मार्कशीट हेतु आवेदन पत्र
विधि और विधायी कार्य विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
अधिवक्ताओं का नवीकरण (5 वर्ष से कम) हेतु आवेदन पत्र
-
अधिवक्ताओं का नवीकरण (5 वर्ष से अधिक) हेतु आवेदन पत्र
पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण हेतु अनुज्ञा-पत्र हेतु आवेदन पत्र
-
यह ग्रामीण क्षेत्रों में कालोनी विकास के लिये अनुज्ञा हेतु आवेदन पत्र
-
ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलोनाइज़र का रजिस्ट्रीकरण हेतु आवेदन पत्र
-
गरीबी रेखा सूची की अभिप्रमाणित छायाप्रति (ग्रामीण क्षेत्र) हेतु आवेदन पत्र
-
ग्रामीण स्व-सहायता समूहों की ग्रेडिंग हेतु आवेदन पत्र
-
नल जल योजना के तहत नवीन नल कनेक्शन (ग्रामीण क्षेत्र) हेतु आवेदन पत्र
-
नल जल योजना के तहत नवीन नल कनेक्शन हेतु मांग पत्र (ग्रामीण क्षेत्र) हेतु आवेदन पत्र
- ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलोनाइज़र लाइसेंस का नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
योजना, आर्थिक और सांख्यिकी विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
विवाह का पंजीयन हेतु आवेदन पत्र
-
मृत्यु का अप्राप्यता प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र
-
जन्म का अप्राप्यता प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र
-
मृत्यु के 1 वर्ष के पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति हेतु आवेदन पत्र
-
जन्म के 1 वर्ष के पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति हेतु आवेदन पत्र
आदिम जाति कल्याण विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण MP E District Portal
-
म.प्र. अनु. जा./ज.जा. आकस्मिकता योजना नियम 1995 के अंतर्गत राहत प्राप्त न होने संबंधी हेतु आवेदन पत्र
-
प्रोफाइल पंजीकरण (जनजातीय कार्य विभाग) हेतु आवेदन पत्र
सामाजिक न्याय विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
नि:शक्त छात्र/छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा में दी जाने वाली फीस/निर्वाह भत्ता एवं परिवहन भत्ता योजना हेतु आवेदन पत्र
-
राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना हेतु आवेदन पत्र
-
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन हेतु आवेदन पत्र
-
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन हेतु आवेदन पत्र
-
राष्ट्रीय वृद्धावस्था इंदिरा गांधी पेंशन हेतु आवेदन पत्र
-
सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन की प्रथम बार स्वीकृति एवं प्रदाय हेतु आवेदन पत्र
-
सामाजिक सुरक्षा निःशक्त पेंशन की प्रथम बार स्वीकृति एवं प्रदाय हेतु आवेदन पत्र
-
वृद्धावस्था सामाजिक सुरक्षा पेंशन की प्रथम बार स्वीकृति एवं प्रदाय हेतु आवेदन पत्र
-
मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना( सामाजिक सुरक्षा विधवा पेंशन) की प्रथम बार स्वीकृति एवं प्रदाय हेतु आवेदन पत्र
-
नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना हेतु आवेदन पत्र
-
नि:शक्त व्यक्तियों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना हेतु आवेदन पत्र
-
छ: वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग और मानसिक रूप से अविकसित नि:शक्तजन के लिए सहायता अनुदान योजना हेतु आवेदन पत्र
-
मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना हेतु आवेदन पत्र
-
नि:शक्त विद्यार्थियों हेतु छात्रगृह योजना हेतु आवेदन पत्र
-
मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना हेतु आवेदन पत्र
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
फ्लो(प्रवाह) मीटर के पुनः सत्यापन के संबंध में हेतु आवेदन पत्र
-
पेट्रोल , डीजल डिस्पेंसर पंप के पुनः सत्यापन के संबंध में हेतु आवेदन पत्र
-
स्टोरेज टैंक का मूल मुद्रांकन के संबंध में हेतु आवेदन पत्र
-
सी.एन.जी. / एल. पी. जी. डिस्पेंसर / पंप का मूल मुद्रांकन के संबंध में हेतु आवेदन पत्र
-
ऑटो रिक्शा/टैक्सी मीटर का मूल मुद्रांकन के संबंध में हेतु आवेदन पत्र
-
फ्लो(प्रवाह) मीटर का मूल मुद्रांकन के संबंध में हेतु आवेदन पत्र
-
पेट्रोल, डीजल डिस्पेंसर पंप के मूल मुद्रांकन के संबंध में हेतु आवेदन पत्र
-
स्टोरेज टैंक का पुनः सत्यापन के संबंध में हेतु आवेदन पत्र
-
सी.एन.जी. / एल. पी. जी. डिस्पेंसर / पंप का पुनः सत्यापन के संबंध में हेतु आवेदन पत्र
-
ऑटो रिक्शा/टैक्सी मीटर का पुनः सत्यापन के संबंध में हेतु आवेदन पत्र
-
पैकबंद वस्तुओं के निर्माता/आयातकर्ता/पैककर्ता का पंजीयन के लिए आवेदन हेतु आवेदन पत्र
-
सुधारक अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के लिये आवेदन हेतु आवेदन पत्र
-
नवीन सुधारक अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन हेतु आवेदन पत्र
-
विक्रेता अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के लिये आवेदन हेतु आवेदन पत्र
-
नवीन विक्रेता अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन हेतु आवेदन पत्र
-
निर्माता अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के लिये आवेदन हेतु आवेदन पत्र
-
नवीन निर्माता अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन हेतु आवेदन पत्र
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण MP E District Portal
-
पानी की जाँच – ग्रामीण क्षेत्र हेतु आवेदन पत्र
-
विभागीय हैंडपंप के जमीन के निचले भाग की गंभीर खराबी का सुधार हेतु आवेदन पत्र
-
विभागीय हैंडपंप के जमीन के ऊपरी भाग की साधारण खराबी का सुधार हेतु आवेदन पत्र
उच्च शिक्षा विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
माइग्रेशन सर्टिफिकेट – देवी अहिल्या विश्वविद्यालय हेतु आवेदन पत्र
-
प्रोविजनल सर्टिफिकेट- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय हेतु आवेदन पत्र
-
डुप्लीकेट अंकसूची प्रदान करना – बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय हेतु आवेदन पत्र
-
प्रोविजनल उपाधि प्रदान करना – बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय हेतु आवेदन पत्र
-
माइग्रेशन प्रमाण पत्र प्रदान करना – बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय हेतु आवेदन पत्र
तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
आई.टी.आई. ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु आवेदन पत्र
-
अंकसूची एवं अन्य प्रमाण पत्रो में नाम सुधार (RGTU) हेतु आवेदन पत्र
-
ट्रांसक्रिप्ट (RGTU) हेतु आवेदन पत्र
-
माइग्रेशन प्रमाण पत्र (RGTU) हेतु आवेदन पत्र
-
अस्थायी उपाधि प्रमाण पत्र (RGTU) हेतु आवेदन पत्र
-
डुप्लीकेट उपाधि प्रमाण पत्र /अंकसूची(RGTU) हेतु आवेदन पत्र
-
दस्तावेज़ों का सत्यापन(RGTU) हेतु आवेदन पत्र
-
उपाधि प्रमाण पत्र (RGTU) हेतु आवेदन पत्र
-
रोजगार कार्यालय में पंजीयन का नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
-
रोजगार कार्यालय में पंजीयन हेतु आवेदन पत्र
महिला एवं बाल विकास विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
आंगनबाड़ी में पोषण आहार प्राप्त नहीं होने पर पात्रतानुसार दिलवाया जाने हेतु आवेदन पत्र
-
लाडली लक्ष्मी योजना स्वीकृति (द्वितीय कन्या) हेतु आवेदन पत्र
-
लाडली लक्ष्मी योजना स्वीकृति (प्रथम कन्या) हेतु आवेदन पत्र
चिकित्सा शिक्षा विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
जी.एन.एम्. कोर्स पंजीयन का नवीनीकरण (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
ए.एन.एम्. कोर्स पंजीयन का नवीनीकरण (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
पो.बेसिक बी.एस.सी. डिप्लोमा (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
प्रोमोटी ट्रे एल.एच.व्ही. कोर्स पश्चात पंजीयन (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
एम्.एस.सी. (न) कोर्स पश्चात पंजीयन (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
पो. बेसिक बी.एस.सी. (न) कोर्स पश्चात पंजीयन (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
बी.एस.सी. (न) कोर्स पश्चात पंजीयन (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
जी.एन.एम्. कोर्स पश्चात पंजीयन (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
जी.एन.एम्. की मार्कशीट की डुप्लीकेट प्रति (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
ए.एन.एम् की मार्कशीट की डुप्लीकेट प्रति (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
जी.एन.एम्. से पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. के लिए माइग्रेशन लेटर (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
ए.एन.एम् जी.एन.एम् के लिए माइग्रेशन लेटर (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
पंजीयन की डुप्लीकेट प्रति (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
बी.एस.सी. (न) कोर्स पंजीयन का नवीनीकरण (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
ए.एन.एम्. कोर्स पश्चात पंजीयन (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
गुड स्टैंडिंग सर्टिफिकेट(पेरामेडिकल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
उपाधि प्रमाण-पत्र (पेरामेडिकल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
मार्कशीट में त्रुटि का सुधार (पेरामेडिकल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
डुप्लीकेट मार्कशीट (पेरामेडिकल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन (पेरामेडिकल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
अन्य प्रदेश में कार्य के लिए NOC (No Objection Certificate) (पेरामेडिकल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
पंजीयन का नवीनीकरण (पेरामेडिकल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
तत्काल पंजीयन (पेरामेडिकल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
तत्काल पंजीयन का नवीनीकरण (पेरामेडिकल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
डुप्लीकेट पंजीयन(पेरामेडिकल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
पेरामेडिकल प्रैक्टिशनर का पंजीयन (पेरामेडिकल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
(तत्काल सेवा) बी.डी.एस. दन्त चिकित्सीय स्नातकों के लिए कोर्स पश्चात नवीन पंजीयन हेतु आवेदन पत्र
-
उपनाम संषोधन का पंजीकरण करना(मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
अतिरिक्त योग्यता का पंजीकरण करना (मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
परिषद् से गुड स्टेंडिंग प्रमाण पत्र जारी करना(मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
डुप्लिकेट पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करना(मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
पंजीकृत दंत चिकित्सकों का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना (मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
योग्य डी.एम. डी.एच एवं डोरा के लिए नया पंजीकरण करना(मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
बी.डी.एस. दन्त चिकित्सीय स्नातकों के लिए पंजीयन का नवीनीकरण(मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
(तत्काल सेवा) उपनाम संशोधन का पंजीकरण करना (मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
आप (तत्काल सेवा) अतिरिक्त योग्यता का पंजीकरण करना (मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
(तत्काल सेवा) परिषद् से गुड स्टेंडिंग प्रमाण पत्र जारी करना (मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
(तत्काल सेवा) डुप्लिकेट पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करना (मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
इस (तत्काल सेवा) पंजीकृत दंत चिकित्सकों का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना(मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
(तत्काल सेवा) योग्य डी.एम. डी.एच एवं डोरा के लिए नया पंजीकरण करना(मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
बी.डी.एस. दन्त चिकित्सीय स्नातकों के लिए कोर्स पश्चात नवीन पंजीयन(मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
अन्य राज्य में पंजीयन कराने हेतु अन्नापत्ति प्रमाण पत्र NOC(मध्यप्रदेश मेडिकल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
स्थायी एवं रेसीप्रोकल पंजीयन की डुप्लीकेट प्रति(मध्यप्रदेश मेडिकल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
प्रोविजनल पंजीयन की डुप्लीकेट प्रति(मध्यप्रदेश मेडिकल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
अन्य राज्य में पंजीकृत चिकित्सा व्यवसायी का म.प्र. में रेसीप्रोकल पंजीयन(मध्यप्रदेश मेडिकल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
एम्.बी.बी.एस.मेडिकल कोर्स उपरांत स्थायी पंजीयन (मध्यप्रदेश मेडिकल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
-
एम्.बी.बी.एस.मेडिकल कोर्स उपरांत प्रोविजनल पंजीयन (मध्यप्रदेश मेडिकल काउंसिल) हेतु आवेदन पत्र
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में दिये गए MP E District Portal आवेदन सेवाओं का विवरण
-
बीज अधिनियम 1983 के अंतर्गत अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करने हेतु आवेदन पत्र
-
बीज अधिनियम 1983 के अंतर्गत अनुज्ञप्ति जारी करने हेतु आवेदन पत्र
-
फल पौध रोपणी की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करने हेतु आवेदन पत्र
-
फल पौध रोपणी की अनुज्ञप्ति जारी करने हेतु आवेदन पत्र
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
औषधि विक्रय हेतु अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन पत्र
-
औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
-
एसिड विक्रय हेतु परमिट हेतु आवेदन पत्र
-
एसिड का नवीन स्टॉकिस्ट लाइसेंस हेतु आवेदन पत्र
-
औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली, 1945 के निमय 59 का उपनियम (1) के अंतर्गत संबंधित जिले के अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति जारी करने हेतु आवेदन पत्र
-
औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली,1945 के नियम,59 का उपनियम(1) के अंतर्गत संबंधित जिले के अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा पूर्व से प्रदत्त सीमित औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करने हेतु आवेदन पत्र
-
आप औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली,1945 के नियम,59 का उपनियम(1) के अंतर्गत संबंधित जिले के अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा पूर्व से प्रदत्त खेरची एवं थोक औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करने हेतु आवेदन पत्र
-
औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली,1945 के नियम,59 का उपनियम(1) के अंतर्गत संबंधित जिले के अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा पूर्व से प्रदत्त थोक औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करने हेतु आवेदन पत्र
-
औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली,1945 के नियम,59 का उपनियम(1) के अंतर्गत संबंधित जिले के अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा पूर्व से प्रदत्त खेरची औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करने हेतु आवेदन पत्र
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतु आवेदन पत्र
-
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना हेतु आवेदन पत्र
अन्य विभाग में दिये गए आवेदन सेवाओं का विवरण
-
रेड बस टिकट बुकिंग हेतु आवेदन पत्र
-
प्रीमियम भुगतान – जीवन बीमा निगम हेतु आवेदन पत्र
अन्य पोर्टल सेवायें MP E District Portal
-
स्ट्रीट लाइट मरम्मत हेतु आवेदन पत्र
-
हथियार के परिवहन के लिए अनुमति प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र
-
केरोसिन लाइसेंस का नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
-
नवीन पेट्रोलियम लाइसेंस प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र
- छोटे सेविंग एजेंट लाइसेंस जारी / नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र
- किसान प्रमाणपत्र प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र
- मेला आयोजन करने के लिए अनुमति प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र
- लाउड स्पीकर उपयोग करने के लिए अनुमति प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र
- सोशल कैम्प आयोजित करने के लिए अनुमति प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र
- रैली/जुलूस/धरना प्रदर्शन करने के लिए अनुमति प्रदान कर हेतु आवेदन पत्र
- सिनेमा/रंगमंच के लिए लाइसेंस प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र
सिटिज़न अनुभाग पंजीकरण की खोज एवं आवेदन की स्थिति
इस विकल्प द्वारा आप अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है। इसके लिए आपको मध्य प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट के पंजीकरण का होना आवश्यक है। जिन लोगो पास पाजीकरण नही है। उन लोगो पहले नया पंजीकरण करना होगा। आप इसमे अपना निकतम केंद्र को खोज, शिकायत या संपर्क के लिए उपयोग कर सकते है।
इसे भी पढे:- MP caste certificate आवेदन फॉर्म के लिए इस लिंक पर जाए।
उम्मीद है की आपको यह MP E District Portal की जानकारी से सहमत होंगे। किसी भी पोर्टल से जुड़े सवाल या अपनी राय देने के लिए नीचे दिये गए COMMET BOX का उपयोग कर सकते है।
Leave a Reply