Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar 2023 मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन और दस्तावेज़ Bihar Vridhjan Pansion yojana online form 400 रुपये पेंशन योजना बिहार
Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana
दोस्तो आपको जानकार बहुत खुशी होगी की बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना Vridhjan Pension Yojana बिहार की घोषणा की गई हे इस योजना के माध्यम से सरकार आर्थिक तोर पर गरीब वृद्धजनों को सहायता पाहुचना चाहती हे। यहा हम इस योजना वृद्धजन पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन करना हे ये जानकारी भी देंगे।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिस कुमार द्वारा घोषित मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतरगर्त 60 बर्ष से अधिक आयु के वृद्धो को 400 रुपये महिना पेंशन दी जानी हे। भारत जैसे देशो मे पारिवारिक कलह के चलते वृद्धजनों को बहुत परेशानियाँ उठानी पड़ती हे ऐसे ने बिहार वृद्धजन पेंशन योजना एक वरदान सावित हो सकती हे इससे अब उन्हे किसी ओर पर निर्भर भी नही होना पड़ेगा पेंशन के जरिये बह अपना अंतिम जीवन यापन सुखी से कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना हेतु पात्रता
Vridhjan Pension Yojana के लिए आवेदक होने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए।
-
सर्वप्रथम आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए
-
इसके अलावा 60 बर्ष के वृद्ध ही इस योजना के पत्र हे।
-
बह किसी सरकारी पद से सेवानिवृत ना हो
-
आवेदक को पहले से कोई पेंशन ना मिल रही हो
-
आवेदक किसी नौकरी पर नही होना चाहिए
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना हेतु जरूरी दस्तावेज़
Vridhjan Pension Yojana के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होना आवश्यक हे।
-
सर्वप्रथम आवेदक के पास एक आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र होना जरूरी हे
-
बैंक पासबूक आवेदक की होनी चाहिए
-
आवेदक का आयु प्रमाण पत्र भी जरूरी हे
-
इसके अलावा आवेदक के दो पासपोर्ट आकार के नवीनतम फोटो
नोट इसे भी पढे :- प्रधानमंत्री शहरी ग्रामीणआवास विकास योजना
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरें।
दोस्तो अगर आप Vridhjan Pension Yojana Bihar के लिए आवेदन करना चाहते हे तो आपको सर्वप्रथम समाज कल्याण विभाग की आदिकारिक बेबसाइट पर जाना होगा वहा से आपको वृद्धजन पेंशन योजना हेतु आवेदन के लिंक पर करना होगा इससे एक फॉर्म खुलेगा आपको इस फॉर्म मे अपनी सभी जानकारी सही सही भरकर आवेदन फॉर्म जमा कर देना हे विभाग द्वारा सत्यापन के बाद आपको वृद्धजन पेंशन योजना आपके द्वारा दिये गए बैंक खाते मे मिलना शुरू हो जाएगी।
नोट : दोस्तो मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार का आवेदन शुरू होने मे अभी कुछ समय लग सकता हे क्योकि बिहार सरकार द्वारा जल्द ही यह योजना चालू कर दी जाएगी इस योजना के बारे मे अधिक जानने के लिए इस पेज से जुड़े रहे Vridhjan Pension Yojana से संबन्धित जानकारी आने पर यहा अपडेट कर दी जाएगी।
Suryakant Kumar says
Main ghar mein rahata hun Koi Kam Nahin Hai
Kaptansingh says
Kaptansinghrajput4@gmail. Com
में खेती करता हूँ