Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana Form 2025 Download PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Form PDF PM Kisan Nidhi Yojana Application Form PM Kisan Nidhi Form UP MP Rajathan Gujrat Punjab Haryana pmkisan.nic.in प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन केसे करे pmkisan.gov.in PM Kisan Samman Nidhi Yojana Form pm kisan 19th installment date 2025
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2025
जरूरी सूचना :- किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव कर दिया है. अब तक पीएम किसान योजना PM Kisan Yojana के तहत संयुक्त परिवार के सदस्यों को भी लाभ मिलता रहा है. लेकिन अब आवेदक के लिए योजना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कृषि भूमि के प्लाट नंबर का उल्लेख करना जरूरी है. अपने हिस्से की जमीन अपने नाम पर करानी होगी, तभी लाभ मिल सकेगा. और अपात्र किसानों को योजना से बाहर किया जा रहा है. और उनसे आवंटित की गई राशि वापस ली जा रही है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए आवेदन शुरू हो चुके है। केंद्र सरकार ने इस योजना के कार्यनव्य के लिए एक वैबसाइट http:// pmkisan. nic.in/ जारी की है।
पहले : पहले हुई घोषण के अनुसार, वे किसान जो 2 हेक्टेयर से कम जमीन पर खेती करते थे उन्हे सालाना 6 हजार रु प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना के म्लिते थे और इसमे 12.5 करोड़ किसान शामिल होने थे।
अब : हाल ही मे हुई घोसणा के अनुसार 2 हेक्टेयर जमीन की सीमा हटा दी है। इससे बाकी के किसान भी योजना के दायरे में हो गए है। अब सरकार को इस योजना पर 87 हजार करोड़ रुपए खर्च करना होगा।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Form | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन
जैसा की आप सब जानते है Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के अनुसार किसानो को 6 हजार रुपए सालाना आर्थिक सहायता मिलेगी यह राशि उन्हे 2 हजार रूपये की तीन किश्तों में दी जाएगी। और 1 दिसंबर 2018 से यह योजना लागू मानी जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त 31 मार्च 2023 तक किसानों के खातों में भेजन शुरू हो चुकी है। किसानो का डाटा केंद्र सरकार द्वारा जारी किए पोर्टल http://pmkisan.nic.in/ पर अपलोड किए जा रहा है। इसके बाद केंद्र सरकार किसान के खाते में राशि डालना शुरू कर देंगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वैबसाइट = www.pmkisan .gov.in
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Form पीएम किसान निधि आवेदन कैसे करे
पीएम किसान योजना में आवेदन करके किसानों को सालाना ₹6000 मिलता है, जो कि तीन किस्तों में बाँटा जाता है। इससे किसान अपनी खेती और परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकता है।
1. पीएम किसान ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- [PM Kisan Official Website] (https://pmkisan.gov.in/)
2. फार्मर कॉर्नर में रजिस्ट्रेशन
- Farmer Corner” में जाएं और “Farmer Registration” ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें
- आधार नंबर, मोबाइल नंबर, राज्य का नाम, कैप्चा कोड भरें और “Get OTP” पर क्लिक करें।
- आए ओटीपी को भरकर “Submit OTP” पर क्लिक करें।
4. आधार सत्यापन
- आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे भरकर “Verify Aadhar OTP” पर क्लिक करें।
5. फॉर्म भरें
- आपकी आधार से जानकारी ऑटोमेटिक भरी जाएगी।
- आवश्यक जानकारी भरें और अपने जमीन का विवरण डालें।
- समर्थन दस्तावेज़ अपलोड करें और “Save” पर क्लिक करें।
6. रजिस्ट्रेशन की पुष्टि
- आपकी डिटेल्स को जांचने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा होगा।
- आवेदन को अनुमोदित होने के बाद, पैसा जमा होना शुरू होगा।
पीएम किसान का स्टेटस कैसे चेक करें
1. पीएम किसान ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. “Farmer Corner” में जाएं और “Status of Self Registered Farmer” ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. आधार नंबर डालें, कैप्चा भरें और “Search” पर क्लिक करें।
4. पीएम किसान का स्टेटस देखें।
पीएम किसान केवाईसी कैसे करें
1. पीएम किसान ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. “Farmer Corner” में जाएं और “e-KYC” ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरें, ओटीपी प्राप्त करें और सत्यापन करें।
4. “e-kyc Has Been Done Successfully” संदेश देखें।
इस तरह से आप पीएम किसान योजना में आवेदन कर सकते हैं और अपना स्टेटस और केवाईसी भी कर सकते हैं।
PM Kisan Samman Yojana | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की मुख्य बातें
- 2 हेक्टेयर जमीन धारक किसान को हर साल 6 हजार रुपये मिलेंगे।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे 2 हजार की 3 किस्तों में भेजे जाएंगे।
- इस योजना के लागू होने की तिथि 1 दिसंबर 2018 है।
- किसान निधि योजना के लिए 75,000 करोड़ रु आवंटन हुआ है।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त तक खातों में दी जाएगी।
नोट:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Form भरने के बाद की प्रक्रिया
- अपने राज्य की आधिकारिक वैबसाइट पर या केंप मे किसान आवेदन करने के बाद पंजीकरण संख्या प्राप्त करेंगे।
- आवेदन जमा होने के बाद संबधित कर्मचारी किसानों की कागजात की जांच करेंगे।
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Form के 5 से 8 दिनो के भीतर संबंधित जमीन के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
- फिर 11 दिनों के अंदर केंद्र सरकार द्वारे जारी पोर्टल पर आवेदन को अपलोड किया जाएगा।
- उसके बाद केंद्र सरकार द्वारा किसान के खाते मे पहली किश्त भेज दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें. PM Kisan Samman Nidhi List 2024 किसान सम्मान निधि लाभार्थी सूची
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन फ़ोन न०
उत्तर प्रदेश के लिए = 0522-2204450, 0522-2204460, 0522-2204480, 0522-2204490
आशा है की आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन की जानकारी सही लगी होगी। अगर आपको इससे संबधित कोई सवाल पूछना है तो नीचे कमेन्ट मे लिखे हम जल्दी ही आपको जबाब देंगे.
Join Instagram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join YouTube | Click Here |
Join Facebook | Click Here |
कृपाशंकर says
कृपाशंकर s/o दयाशंकर
ग्राम-ओरम्हां
तहसील-खागा
जिला-फतेहपुर
उत्तरप्रदेश
सर मेरा पैसा नही आया है मेरा लिस्ट मे नाम है या नही
NA says
Hello sir namste mai Kripa shanker vill. Mitipur; Tehseel. Baheri (BLy)up ka rahne bala hu meri jamin hai lekin mera registaion nahi hai kya mujhe is yojna ka labh milega ki nahi
Govind kumar sharma says
सर, जी
namaste
मे, गोविंद कुमार शर्मा
पिता_ श्री, रामजी शर्मा
ग्राम, पंचायत, डेडगाँव
पुलिस, स्टेशन_ दावथ
जिला _रोहतास
का निवासी हू!
मेरा 7 डिसमिल भूमि है
Kay इसका लाभ mughe मिल सकता है
इसके लिए मे
सदा अभारी रहूँगा!!!
Akrati Shrivastava says
हाँ.
Sanoj kumar singj says
Sir ji namaste mera naam Sanoj Kumar Singh son of Raja Singh gram rasauli panapur Saran Bihar Sir main Shukar ke liye registration karaye the why registration form Le Kar Gai computer wale ke paas toh bola ki aap ka form bhara chuka hai saree Kya Mera form bhara chuka hai ya nahi main doubt mein hoon
जयबती प्रधान says
सर जी नमस्कार मेरे नाम से तीन एकड़ जमीन है क्या मैं आवेदन कर सकती हूं
K deep says
Last date Kya hai g is ki
Akrati Shrivastava says
हाँ. मिल सकता है।
लालादास मानिकपुरी says
सर जी,
नमस्ते,,
मैं लालादास पिता स्व.शीतलदास मानिकपुरी ग्राम पंचायत धौरामुड़ा,बर्फबारी,जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़, मेरे पिता जी के नाम पर 6डिसमिल है , क्या मुझे इसका लाभ मिल सकता है?
Akrati Shrivastava says
कोई अंतिम तिथि जारी नही हुई है अभी,,
Akrati Shrivastava says
राज्य के अनुसार लिंक दी गयी है। कुछ राज्यो मे ऑनलाइन नहीं हो रहा है। पेज पर जानकारी चेक करें.
Akrati Shrivastava says
आप अपने क्षेत्रीय तहसील से भूलेख संबंधी जानकरी ले सकते है और जिला कृषि अधिकारी द्वारा आवेदन कर सकते है।
Suresh Ramadhar Mishra says
Sir, I an an handicapped person with single hand & single leg age 55 years, I have 4 bigha krishi jamin in dist-Bhadohi, Tahsil-Gyanpur in UP, as not aware of my khata no & plot no etcs, can I get the benefit of Kisan Samanay nidhi benefit & how ? Kindly help me pls.
Kind Rgds,
Suresh Ramadhar Mishra,
Village:Raiyapur, Post:Koirouna, Dist:Bhadohi, Pin No-221309,(UP)
Sundaram sharma says
Isko online karne ki last date kya hai
ANOOP KUMAR VISHWAKARMA says
dear sir
up kishan panjikar saman nidhi online kis site par ho raha hai
plees bataye
Akrati Shrivastava says
हाँ. मिल सकता है।
भोला कुमार यादव says
मै भोला कुमार यादव ग्राम केतरूसिग पंचायत कादोडीह पोस्ट महुगाॅय थाना मरकच्चो जिला कोडरमा झारखंड का निवासी हू। मेरे नाम से 2,40 डिसमिल जमीन है। खाता नंबर 45 प्लाट नंबर 636 एव 47 है। क्या हमे pm kisan samanay nidhi का लाभ मिलेगा मै सब पेपर अंचलाधिकारी के कार्यालय मे जमा कर चूका हू।
Akrati Shrivastava says
ई मित्र के द्वारा कर सकते है। अन्य जानकारी पेज पर दी गयी है।
Shafeeq Ahmad Ansari says
Sir last date kiya h
Prakashsoda says
यह फाँर्म कैसे अप्लाई करे
ओर इसमे कौन कौन से दस्तावेज चाहिए
( राजस्थान में )