PM Swanidhi Yojana 2025 Pradhan Mantri Swanidhi Scheme Apply 10000 rs loan for street vendors pm swanidhi online form atamnirbhar bharat svanidhi yojana पीएम स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन एवं पात्रता
PM Swanidhi Yojana 2025 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
नवीनतम अपडेट :- दोस्तों. जैसा की आप जानते है इस वक्त कोरोना के कारण देश मे अर्थव्यवस्था बहुत प्रभावित हुई है। ऐसे मे रोजाना रेहड़ी और पटरी लेकर काम करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स के लिए सरकार ने PM Swanidhi Yojana की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तरगत रेहड़ी और पटरी वाले लोग 10 हजार रु का ऋण आसानी से ले सकते है। इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा 1 जून को संवाददाता सम्मेलन की गयी है। योजना के लाभ पात्रता और आवेदन संबधित अधिक जानकारी नीचे पेज पर पढ़ें।
What is PM Swanidhi Scheme | पीएम स्वनिधि योजना क्या है?
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी चलाने वाले दुकान दारों को 10000 रु तक कर्ज दिया जाएग। इस ऋण पर ब्याज बहुत ही कम लगेगी। देशव्यापी लॉकडाउन से रेहड़ी-पटरी दुकानदारो को बहुत समस्या झेलनी पढ़ रही है। चूकीं इनकी रोजी रोटी रोजाना ठेले या सड़क किनारे दुकान लगाकर चलती है। दो महीने से भी जायदा दिनो से दुकाने न खोलने से जीवन यापन मे दिक्कत हो रही है। साथ ही रोजगार पुनः शुरू करने के लिए भी पैसो की तंगी सामने आ रही है। इसलिए सरकार इनके लिए पीएम स्वनिधि योजना लेकर आई है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना मे कितना लोन मिलेगा?
पीएम स्वनिधि योजना के द्वारा 10 हजार रु या इस से कम का ऋण मिलेगा। इस से रेहड़ी पटरी वाले अपने व्यवसाय को फिर से चालू करने सहायता ले सकेंगे। इस योजना की शर्ते बहुत ही सरल और आसान होंगी। और यह ऋण बिना किसी की गारंटी के मिले सकेगा। इसलिए इसे अनसिकयोर्ड ऋण कह सकते है।
यह भी पढे:- प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 आवेदन फार्म
PM Swanidhi Yojana Eligibility | पीएम स्वनिधि योजना मे कौन पात्र है?
इस योजना मे सिर्फ वही लोग पात्र है जिंका कार्य सड़क के किनारे, ठेले, रेहड़ी और छोटी स्टाल लगाना है। अच्छी बात यह है की इसमे फल वाले सब्जीवाले, सैलूनवाले और पानवाले भी शामिल किए है। यह सब भी Pradhan Mantri Swanidhi Yojana के अनुसार 10000 रु तक का ऋण प्राप्त कर सकते है।
पीएम स्वनिधि योजना मे कितना ब्याज लगेगा?
पीएम स्वनिधि योजनाके अनुसार बहुत ही सस्ती एवं रियायती दरों से ऋण मिल सकेगा। अभी इसकी निश्चित जानकारी जारी नहीं हुई है। सुनने मे यह भी आया है की समय से कर्ज चुकाने पर ब्याज में अच्छी छूट मिलेगी।
PM Swanidhi Yojana online form | पीएम स्वनिधि योजना आवेदन कैसे करें?
दोस्तों. जल्दी ही इसके लिए ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। हो सकता है सरकार किसी एप या पोर्टल द्वारा लोगो को सीधे उनके खाते है लोन की राशि भेजे। हम जल्दी ही इसकी जनकरी यहाँ अपडेट कर देंगे। सरकार ने इस योजना के लिए 5000 करोड़ रु निर्धारित किए है। एक अनुमान के अनुसार इस से 50 लाख लोगों को फायदा होगा। आप सभी जानते है की आज के समाया मे लोन देने वाले लोग छोटी रकम पर भी अधिक व्याज वसूलते है। इसलिए सरकार की यहा योजना सच मे ठेले, रेहड़ी लगाने वालों की लिए अच्छी और मददगार साबित होगी।
यह भी देखे:- जन धन खाता धारक महिलाओं को 500 रु प्रति महीने मिलेंगे।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना स्वनिधि योजना क्या है?
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी चलाने वाले दुकानदारों को 10,000 रु तक कर्ज दिया जाएगा।
पीएम स्वनिधि योजना मे कितना लोन मिलेगा?
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना योजना के द्वारा 10 हजार रु या इस से कम का ऋण मिलेगा।
पीएम स्वनिधि योजना मे कौन पात्र है?
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना मे सिर्फ सड़क के किनारे, ठेले, रेहड़ी और छोटी स्टाल लगेने वाले पात्र है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना स्वनिधि योजना मे कितना ब्याज लगेगा?
पीएम स्वनिधि योजना मे बहुत ही सस्ती एवं रियायती दरों से ऋण मिल सकेगा।
पीएम स्वनिधि योजना आवेदन कैसे करें?
सरकार किसी एप या पोर्टल द्वारा लोगो को सीधे उनके खाते मे लोन की राशि भेज सकती है।
दोस्तों. आपको Pradhan Mantri Swanidhi Scheme जानकारी कैसी लगी हमे केमेंट मे जरू बताए और आप अपना कोई प्रश्न भी पूछ सकते है। हम जल्दी ही जबाब देंगे. लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Narandra Nayak says
Narandra Nayak madhya Pradesh jila neemuch gav Mahesh puriya se hun ne Pani pataasaa ki ki dukaan chalata hun mujhe pesu ki bahut avashyakta hai main mananiy pradhanmantri ji ka ka bahut aabhar prakat karta hun ki aap hamare jaise logo ki madad karte hain aapka bahut bahut dhanyvad Narendra Nayak vikreta hun main Pani pata sa bechta hun mobile number 6269050440
DEEPAK MOHITE says
पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधी 2023 पीएम स्वनिधी योजना लागू कर सन्माननीय पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी ने ” पथ विक्रेता ” प्रति जो सन्मान दिया है इस कारण सन्माननीय पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी को आभार व्यक्त कर के उन्हे धन्यवाद देता हू .धन्यवाद मोदी जी.मै महाराष्ट्र पुणे शहर से दिपक मोहिते खुद पथ विक्रेता. हू मै पकोडे ,वडा पाव बेचता हू .मोबाईल नंबर:- 7972762153