PMAY Status Check With Aadhaar PMAY 2.0 Urban Status Check PMAY 2.0 Application PMAY (U) Check Status Search Beneficiary How To Check PMAY 2.0 Status Check With Aadhar PM Awas 2025 Status By Application ID Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY Status Check PMAY 2.0 Print Application पीएम आवास स्टेटस चेक पीएमएवाई 2.0 फॉर्म प्रिंट PM Awas Yojana Form Print Kaise Kare
PMAY Status Check With Adhaar PMAY 2.0 Urban Status
नई अपडेट:– दोस्तो, अगर आपने भी पीएम आवास 2.0 शहरी मे आवेदन किया है तो आप PMAY 2.0 Application Status Check कर सकते है। इस पेज पर आपको पीएम आवास स्टेटस चेक करने की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया बताई गयी है। इसके लिए नीचे दी गयी लिंक का उपयोग करें…..
यह भी देखें :- PMAY 2.0 Online Apply PMAY-U 2.0 Form PM Awas Yojana Urban
इसे भी देखें :- PMMVY 2.0 Form 2025 प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2.0 फॉर्म
यह भी देखें :- PM Vishwakarma Yojana Form पीएम विश्वकर्मा योजना 500 रु / दिन
How to Check PMAY Urban Application Status
- इसके लिए सबसे पहले आपको Pradhan Mantri Awas Yojana 2.0 की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा।
- या फिर सीधे पेज पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे।
- होम पेज पर आपको Track Application का विकल्प दिखेगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब, एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपनी जानकारी को दर्ज करना होगा। यहा पेज कुछ इस तरह दिखेगा।
PMAY Status By Application ID
- यहा पर आपको तीन विकल्प दिख रहे होंगे जैसे की ऊपर फोटो मे नीले गोले ने दिखाये है ।
- 1:- Beneficiary Code/ Application No 2:- Name as per Aadhaar and Aadhaar No 3:- Mobile No. and Name as per Aadhaar
- आपको जिस भी तरीके से अपने पीएनएवाई शहरी फॉर्म की स्थित चेक करनी है उस विकल्प को चुने।
- उसमे संबन्धित जानकारी भरे और केपचा कोड दर्ज करके Show बटन पर क्लिक करे।
- “Submit” करने के बाद, आपका आवेदन स्थिति पेज खुल जाएगा।
- जहां आप देख सकते हैं कि आपका आवेदन किस स्टेज पर है। अगर आवेदन स्वीकृत हो चुका है, तो आपको एक कन्फर्मेशन संदेश मिलेगा।
- अगर कोई पेंडिंग जानकारी या समस्या है, तो उसकी जानकारी भी आपको यहां पर मिल जाएगी।
- इस तरह से आप आसानी से अपने PMAY 2.0 Urban Status Check चेक कर सकते हैं।
आवेदन की स्थिति से संबंध मे जरूरी सूचना
- दोस्तो, अगर आपके आवेदन की स्थिति Not Found आ रही है। तो इसके लिए सबसे पहले उसी वाले आधार कार्ड से फिर आवेदन करने की कोशिश करें।
- अगर आवेदन हो रहा है तो इसका मतलब आपका पहले आवेदन नहीं हो पाया था। और अब आप फिर से आवेदन कर सकते है।
- और अगर उसी आधार से आवेदन नहीं हो पा रहा है तो इसका मतलब आपका आवेदन हो चुका है पर कोई तकनीकी समस्या है।
- इस स्थिति मे आपको अपने नगर निगम / नगर पंचायत मे संपर्क करना होगा।
- इसके अलावा पीएम आवास योजना फॉर्म की स्थिति बहुत दिन से Pending दिखा रहा है। तो इसके लिए भी नगर निगम / नगर पंचायत मे संपर्क करना होगा।
- वहाँ जाकर अपने आवेदन की संख्या बताइये और आवेदन को अग्रसित करने को कहिए।
- उसके बाद गठित की गयी समिति आपके घर/ स्थान पर सत्यापन करने आएगी।
दोस्तो, आशा है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। Pradhan Mantri Awas Yojana Status Check करने मे कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे कमेन्ट मे अपनी समस्या लिख सकते है। हम जल्दी ही आपको सही जानकारी के साथ जबाब देंगे…
Leave a Reply