Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana 2025 PM Shramayogi mandhan Yojana प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना PMSYM Shramyogi Mandhan Scheme 3000 rs per month PM Shram yogi Mandhan Yojana online form
Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana 2025
गरीब मजदूर के लिए अच्छी खबर. केंद्र सरकार ने अपने अंतिम बजट मे गरीब कामगारों के लिए एक घोषणा की है। सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों और श्रमिकों के लिए Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana शुरू की है। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की उम्र के बाद 3000 रुपये प्रति महीने की पेंशन मिलेगी। इसमे लगभग 10 करोड़ कामगारों को लाभ होगा। अधिक जानकारी नीचे पेज पर दी गयी है।
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना PM Shramyogi Mandhan Yojana की मुख्य बातें
- इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना है। और 1 जनवरी 2023 को बजट मे घोषणा की गई है।
- Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana के जरिये असंगठित क्षेत्र के कामगारों और श्रमिकों को हर महीने 3000 रु पेंशन दी जाएगी ।
- इस मेगा पेंशन योजना का लाभ सिर्फ वो ही लोग उठा सकते है। जिनकी आय 15000 रु प्रति महीने से कम हो।
- इसके लिए PM Shramyogi Mandhan Yojana के लिए लाभार्थी अगर 18 वर्ष से योजना मे जुड़ेंगे तो 55 रु / महीने देने होंगे और 29 वर्ष के कामगार को 100 रु प्रति महीने देने होंगे।
- अगर योजना के दौरान किसी कामगार का निधन होता है तो उसकी पत्नी योजना मे अंशदान देकर इसे जारी रख सकती है।
- अगर काम गार चाहे तो योजना मे जमा की गयी रकम पर ब्याज के साथ इसे वापस लेकर योजना से बाहर हो सकते है।
- और कामगार के निधन के बाद उसके पति या पत्नी का पेंशन की 50 फीसदी राशि दी जाएगी।
- लाभार्थी को इसका लाभ 60 वर्ष की आयु के बाद ही मिलना शुरू होगा।
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना मासिक किश्त / प्लान
1. प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के लिए आपको हर महीने कुछ अंशदान देना होगा। यह मासिक किश्त आपकी उम्र के अनुसार तय किया जाएगा। नीचे दी गयी फोटो मे आप इसकी जानकारी देख सकते है।
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के लिए पात्रता
2. प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना सिर्फ कामगारों और श्रमिकों के लिए है।
3. (PMSYM) योजना मे आवेदन करने के लिए आपकी आय 15000 रु प्रति महीने से अधिक न हो।
4. आपको इसका लाभ 60 वर्ष की आयु के बाद ही मिलना शुरू होगा।
5. आवेदन के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 40 के बीच होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना हेतु जरूरी दस्तावेज़
- PM Shramyogi Mandhan Yojana के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है।
- आपके नाम से बैंक मे खाता होना जरूरी है।
- आय प्रमाण की भी आवश्यकता हो सकती है।
- इस योजना के लिए पासबुक व अन्य पहचान संबधित दस्तावेज़ होने चाहिए।
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना आवेदन फॉर्म
- इस योजना के लिए आवेदन इमित्र और सीएससी केंद्र द्वारा किए जा सकेंगे। ।
- इसके लिए आवेदन बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से होने की भी उम्मीद है। है।
- अगर ऑनलाइन आवेदन होंगे तो हम जल्दी ही इसकी जानकारी दे देंगे।
- अधिक जानकारी के लिए इस पेज से जुड़े रहे ।
नोट इसे भी पढे :- प्रधानमंत्री आवास योजना 20252 PMAY ऑनलाइन आवेदन
नोट:- आप योजना की अधिक जानकारी के लिए 1800 2676 888 टोल फ्री नंबर पर काल कर सकते हैं।
आपको यह जानकारी कैसी लगी। हमे जरूर बताए। अगर आपके मन मे इससे संबन्धित कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिये गए कमेन्ट बॉक्स मे लिख सकते है।
Shaikh nasirullah says
agar koi 60 saal se pahele marjatahai to uske nominee ko labh milega ya nahi ya use paise bharte rahene hoge kya?
Akrati Shrivastava says
इसके लिए आपको प्लान चुनना होगा। जो आपकी उम्र के अनुसार होगा.
Gurmej Singh says
Hi am Gurmej singh
Shiv says
Acha hai pr tab hi jab safal ho jay isse pehle bhi kai yojna ayi hai jinka pata hi nai kaha gaye.
or aavedan online hoga to bahut hi acha hoga
Pornima Shinde says
kitne sal tak paise bharne honge ?
Manish Mukati says
Medi age 38years he 180 per month lab rat Jana Karen he
Gautamkalyan says
इस योजना का लाभ साठ साल के बाद मिलेगा लेकिन गरीब मजदूर साठ साल पूरा होने पर अक्सर खासतौर से मर जाता है तो उसकी पेंशन किसको मिलेगी यह रूल साठ साल वाला गलत है इसको घटाकर पचासवर्ष करना चाहिए क्योंकि पचास की उम्र के बाद गरीब मजदूर आदमी चारपाई पर बैठ जाता है उसके हाथ में कोई काम नहीं कर सकते हैं उसको बहुत ज्यादा शारीरिक कमजोरी आ जाती है इसलिएइस रोल पर थोड़ी कार्यवाई की जाए और पचास वर्ष के बाद पेंशन मिलनी चाहिए
Amrish patel says
Very good
Akrati Shrivastava says
नहीं.
Sharad bhawar says
Nommine ko penshan milegi kay
Viresh says
Very good sir,jay ho
Viresh says
Good sir,Abki baar modiji sarkar???
Akrati Shrivastava says
आप दोनों के लिए आवेदन कर सकते है।
Sanu says
Mere atal pension Yojana hi key muzea iska Labh milaga.
Munesh Kumar says
Very good
surendra says
kisan pass book kon see hoti h
Akrati Shrivastava says
अभी इसके लिए आधिकारिक आवेदन प्रक्रिया जारी नही हुई है। प्रतीक्षा करे. हम जल्दी ही जानकारी दे देंगे. नजदीकी बैंक मे जांकारी ले सकते है।
Yogesh kumar says
Very good
मिथिलेश श्रीवास्तव says
मैं 58 साल का हूं मुझे कैसे लाभ मिल सकता
sanjay sahu says
jo kahte hai bo karte hi nahi hai sookha rahat likh ke le gye the dali hi nahi kya ye ho ta hai