up bank sakhi yojana 58000 banking sakhi bharti 2024 uttar pradesh correspondent sakhi scheme up banking sakhi apply online cm yogi announce banksakhi yojana up
UP Bank Sakhi Yojana 2024 | यूपी बैंक सखी योजना
नवीनतम अपडेट:– दोस्तों, यूपी सरकार एक नयी योजना शुरू करने का विचार किया है जिससे महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। इस योजना का नाम यूपी बैंक सखी ( UP Bank Sakhi ) है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने इस योजना को 22 मई 2023 को शुरु किया है। इस योजना के बाद बैंक सखी घर घर जाकर पैसे दे सकेगी। इस से लोगो को बैंक आने जाने की जरूरत नहीं होगी। यह योजना ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाली महिलाओं को अधिक सक्षम बनने मे मदत करेगी।
कोरोना से देश मे जो हालत है यूपी बैंक सखी से ऐसे हालातो मे अभूत मदत मिलेगी और लोग कम घर से निकलेंगे तो इसका प्रसार भी ज्यादा नहीं होगा। इसके साथ ही किसी सभी बैंक खाता धारक को घर पर ही जरूरी सुविधा देना आसान होगा। अभी up banking sakhi scheme मे लगभग 58000 महिलाओं की भर्ती की जा सकती अधिक जानकारी नीचे पेज पर पढ़ें.
यह भी पढ़ें:- यूपी राशन कार्ड सूची 2023 नाम खोजें स्थिति देखें।
UP Bank Sakhi Form Apply Online | यूपी बैंक सखी योजना आवेदन
uttar pradesh bank sakhi yojana के लिए अभी आधिकारिक तौर पर आवेदन की अधिसूचना जारी नहीं हुई है।लेकिन अभूत जल्दी ही इसके दिशा निर्देश लागू किए जा सकते है। जैसे ही up banking sakhi scheme online form शुरू होंगे हम इस पेज पर पूरी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया अपडेट कर देंगे. संभावित प्रक्रिया मे निम्नलिखित माध्यमो से आवेदन किया जा सकता है।
- संबधित बैंक मैनेजर के द्वारा
- क्षेत्रीय सीएससी सेंटर के द्वारा
- ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के द्वारा
UP Bank Sakhi Salary | यूपी बैंक सखी योजना वेतन
- बैंक सखी योजना में महिलाओं को 6 महीनों तक 4,000 रु/ माह मिलेंगे।
- सभी बैंकिंग सखियों को 50,000 रु मिलेंगे ताकि वे डिजिटल डिवाइस खरीद सके।
- बैंक डिजिटल मोड से किए लेनदेन पर कमीशन भी दे सकती है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी बैंक सखी योजना के लिए 218.49 करोड़ रु की राशि स्वयं सहायता समूहों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आवंटित की है. इससे गैर सरकारी संगठनों के अंतर्गत कामकाजी महिलाओं को सहायता मिलेगी। बैंक सखी के संभावित कार्य मे खाता खोलने, फंड ट्रांसफर, केश जमा, और निकासी शामिल हो सकते है।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
दोस्तों, जैसे ही इस योजना की अधिक जानकारी आएगी और आवेदन शुरू होंगे। हम इस पेज पर अपडेट कर देंगे। अगर आप इस योजना के बारे मे कुछ पूछना चाहते है। तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिखे सकते है। हम जल्दी ही जबाब देंगे..
Leave a Reply