UP Bhulekh Khasra Khatauni 2024 Online Verification up bhulekh gov in UP Bhulekh Khasra Kaise Check Kare Nakal Bhunaksha on upbhulekh.gov.in Uttar Pradesh Bhulekh Online Khasra Khatauni Verification upbhulekh gov.in उत्तर प्रदेश यूपी भूलेख खसरा खतौनी Khasra Khatauni Satyapan UP Bhulekh upbhulekh gov in up bhulekh gov.in
UP Bhulekh Khasra Khatauni | उप भूलेख खसरा खतौनी नक़ल
उत्तर प्रदेश भूलेख उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित एक ऑनलाइन पोर्टल है। भूलेख वेब पोर्टल का निर्माण उत्तर प्रदेश के भूमि रिकार्ड को कंप्यूटरीकृत करने के लिए भूलेख डाटा एपीआई के प्रयोग से आप भू-अभिलेख डाटा, भू-अभिलेख के मालिक की जानकारी, भू-अभिलेख की जानकारी इत्यादि देख सकते है वेब आधारित भूमि दस्तावेज़ प्रणाली 2 मई 2016 से प्रारंभ हुई थी| जिसे प्रदेश की समस्त तहसीलों में लागू कर दिया गया है
इसे भी देखे :- UP Ration Card List 2024
In This Article you will get to know how to check UP Bhulekh Khasra Khatauni Online and Verification process. So, Keep reading in Hindi.
UP Bhulekh 2024 Online Verification
इस up bhulekh gov.in पोर्टल में डिजिटल प्रारूप में सभी भूमि रिकॉर्ड शामिल हैं इस लेख में, हम आपको विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं ( UP Bhulekh Land Record ) का विवरण प्रदान करेंगे
- ऑनलाइन खसरा खतौनी नक़ल
- भु नक्शा
- ऑनलाइन वेरिफिकेशन
UP Bhulekh Khasra Khatauni Online Verification upbhulekh gov in
उत्तर प्रदेश भूलेख और खसरा खतौनी नकल की जांच के लिए इन चरणों का पालन करें –
- सबसे पहले UP Bhulekh official Website इस पृष्ठ पर जाएं
- पोर्टल खोलने के बाद, “खतौनी की नकल देखे” लिंक पर क्लिक करें
- अब कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट करें दबाएं
up bhulekh khasra khatauni up bhulekh gov.in
यूपी राशन कार्ड नई सूची 2024 बीपीएल/ एपीएल राशन कार्ड की स्थिति के लिए यहाँ क्लिक करें
- अब एक नया पृष्ठ खुल जाएगा, जहां आपको अपना जिला, तहसील और गांव का चयन करना होगा
- अपने गाँव या शहर को चुनने के बाद यह कुछ ऐसा दिखेगा।
- इसके बाद आपके पास 3 विकल्प होंगे जिनमे से आप किसि भी बिकल्प से जानकारी खोज सकते है।
- उचित टैब का चयन करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें
- फिर बॉक्स पर क्लिक करें
- अब आप देखेंगे, आपके खाता खतौनी की ऑनलाइन प्रतिलिपि का विवरण ऑनलाइन है।
यह ऐसा दिखेगा –
नोट – यह एक असत्यापित प्रति है, यूपी भूलेख खतौनी नकल की पुष्टि करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें। सत्यापन दो तरीकों से आसानी से किया जा सकता है-
उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2024 ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन करें रिक्ति विवरण
सत्यापन का पहला तरीका:-
- निकटतम जन सुविधा केंद्र / लोकवैणी केंद्र पर जाएं
- सत्यापित प्रति प्राप्त करने के लिए अधिकारी को 30 रु दे
सत्यापन का दूसरा तरीका:-
- आधिकारिक पृष्ठ पर जाएं
- तहसील भूलेख केन्द्र या सी.एस.सी/लोकवाणी केन्द्र से से जारी उद्दरण संख्या भरें
- तहसील भूलेख केन्द्र / सी.एस.सी/लोकवाणी केन्द्र से जारी उद्दरण की जाँच उद्दरण क्रमाँक से करने हेतु |कुछ अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें।
- अब आप अपने खतौनी की सत्यापित प्रति देखेंगे
- आपको भविष्य के संदर्भों के लिए प्रिंट आउट लेने की जरूरत है
up bhulekh 2024 up bhulekh gov.in
UP Bhu Naksha उत्तर प्रदेश भु-नक्शा ऑनलाइन मैप रिकॉर्ड प्रतिलिपि के लिए यहाँ करें
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए सहायक रही है और उत्तर प्रदेश खतौनी ऑनलाइन सत्यापन की जांच के लिए दिए गए चरणों का पालन करें up bhulekh gov in UP Bhulekh Khasra Khatauni Verification Check Your Land Record in UP Nazool Bhumi Rajkiya Ashtan Land Verification UP Khet Bhu Abhilekh Online Satyapan 2023
UP Bhulekh खतौनी की नकल देखने के लिए यहा क्लिक करे
यूपी भूमि अभीलेख खतौनी की नकल प्रमाणित करने के लिए यहाँ क्लिक करे
राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने
भूखंड / गाटे का युनीक कोड जाने
भूखंड / गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने
अकसर पूछे जाने वाले सवालो को यहाँ देखें।
ग्राम का कोड जानने के लिए क्या करें?
यूपी ग्राम का कोड जानने के लिए राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने के मेन्यू पर क्लिक करें। फिर अपना जनपद चुनें, फिर, अपनी तहसील चुनें, फिर चुनी हुई तहसील के ग्रामो की लिस्ट में ग्राम के नाम के साथ ग्राम का कोड देख सकते है |
ग्राम में किसी गाटे का यूनिक कोड जानने के लिए क्या करें?
यूपी ग्राम में गाटे का यूनिक कोड जानने के लिए भूखण्ड /गाटे का यूनिक कोड जाने के मेन्यू पर क्लिक करें , फिर अपना जनपद चुनें , फिर अपनी तहसील चुनें , फिर चुनी हुई तहसील के ग्रामो की लिस्ट में अपने ग्राम के नाम पर क्लिक करें फिर, गाटा/खसरा संख्या डालने पर, फिर गाटा/खसरा संख्या के साथ अपने गाटे की यूनिक आईडी देख सकते है ।
ग्राम की खतौनी जानने के लिए के लिए क्या करें?
ग्राम की खतौनी जानने के लिए के लिए खतौनी (अधिकार अभिलेख ) की नक़ल देखें के मेन्यू पर क्लिक करें। फिर, कैप्चा को सही से भरे
अपना जनपद चुनें। फिर, अपनी तहसील चुनें, फिर, ग्राम चुननें के लिए साइड में दिये हिन्दी कीबोर्ड के ग्राम के प्रथम अक्षर को क्लिक करें। उस अक्षर से प्रारम्भ होने वाले ग्राम आपको दिखाई देगें। अपना ग्राम चुनें।
गाटा/खसरा संख्या द्वारा खोजे :- पर क्लिक करने पर गाटा संख्या डाले और उद्धरण देखें पर क्लिक करे |
खाता संख्या द्वारा खोजे :- पर क्लिक करने पर उस खाते के सारे गाटा संख्या की लिस्ट आएगी
अपने गाटे पर क्लिक करें उसके बाद उद्धरण देखें पर क्लिक करे |
खातेदार के नाम द्वारा खोजे :- हिंदी कीबोर्ड पे नाम के प्रथम अक्षर को क्लिक करें।
उस अक्षर से प्रारम्भ होने वाले नाम आपको दिखाई देगें अपने नाम पर क्लिक करें और उद्धरण देखें पर क्लिक करे |
उत्तर प्रदेश के परगना का कोड एवं नाम जानने के लिए क्या करें ?
उत्तर प्रदेश के परगना का कोड एवं परगना का नाम जानने के लिए परगना के मेन्यू पर क्लिक करें |
जिले के राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति रजिस्टर जानने के लिए क्या करें ?
जिले के राजस्व ग्राम संपत्ति रजिस्टर ,सर्वे ग्राम चकबंदी ग्राम और जिले के समस्त ग्रामो को जानने के लिए राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति रजिस्टर के मेन्यू पर क्लिक करें |
क्या चकबन्दी की नकल खतौनी प्राप्त की जा सकती है?
ग्राम की पुरानी से नयी खतौनी बनी होगी या फिर चकबन्दी प्रकिया से वापिस आने पर ग्राम की खतौनी नयी बनी होगी। बनने के बाद डिजीटल हस्ताक्षर न होने के कारण नकल नहीं बन रही है। इसके लिए इन्तजार कर लें या फिर तहसील से सम्पर्क करें ।
उत्तर प्रदेश मे तहसील की लिस्ट के यहाँ क्लिक करे
उत्तर प्रदेश परगना लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करे
राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश
संपर्क करें :- सहायता कंप्यूटर सेल, राजस्व परिषद्,
लखनऊ, उत्तर प्रदेश Email:- borlko@nic.in
Phone:- 0522-2217155
यदि आप UP Bhulekh से संबधित किसी भी सहायता या कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स मे लिखे हम पूरी सहायता करेंगे. यह लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद..
Ganesh Rajput says
अपने दस्तावेजो की प्रति लेकर भूलेख कार्यालय मे संपर्क करें.
हेमराज सिहं says
मैरा खसरा खतौनी न.214 तहसील अमरोहा जिला अमरोहा हे मैरा खसरा खतौनी मै कुल अंशः 1.6680 जव से कमपयुटर पर आंनलाईन सुविधा हुई है जव से मेरे खसरा खतौनी न.214 मै मैरा अंश 0.5560 कर दिया है किस प्रकार सही होगा
Ganesh Rajput says
आप किस स्थान की जानकारी देख रहे है।
Akash verma says
Sir gata unique code not Available bta rha h kaise thik hoga please reply me
Rajesh says
50 year old bainama hai
Ganesh Rajput says
पेज पर दिये लिंक से पोर्टल पर विजिट करें. पेज पर दिये अनुसार प्रक्रिया अपनाकर खतौनी का वर्ष चुने। अगर आपके वर्ष का विकल्प नहीं आ रहा है तो आप भूलेख कार्यालय मे संपर्क करके जानकारी ले सकते है और ऑनलाइन अपडेट करबा सकते है।
AnilKumar Yadav says
10 साल पुरानी खतौनी केसे निकले
Narendra says
संबधित वैबसाइट पेज पर उपलब्ध हे।
मनोज says
सर मै मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश से हू हमें अपने जमीन की चौहद्दी निकाला है कोई वेबसाइट हो तो दीजिए प्लीज
Ganesh Rajput says
उत्तर प्रदेश के किसी भी जिला गाँव मोहल्ले का नक्शा देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे UP Bhu Naksha
विजय चौधरी says
सर मुझे गांव पिलखना ,डिबाई,बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का नक्शा कहाँ से ओर कैसे प्राप्त होगा जिसमे की मै रास्ते नाली और अपनी जमीन की सीमा देख सकू। सहायता करें धन्यवाद।