UP Board Result 2024 UP Board Private Students 10th 12th Exam Result kab ayega UP 10th Exam Result यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट UP Board 12th Exam Result Kaise dekhe cnr.nic.in /resultdir /HighSchool / Intermediate Result. aspx upmsp. .in /Result HighSchool .aspx test services. nic.in /result/ HighSchool /Intermediate Result
UP Board Result 2024 UP 10th 12th Exam Result
नवीनतम अपडेट:- दोस्तों UP 10th Exam Result 18 जून 2022 2 बजे और UP Inter Exam Result 18 जून 2022 4 बजे जारी हो गया है। छात्र नीचे दिये लिंक 1 लिंक 2 लिंक 3 लिंक 4 से अपने रिजल्ट देख सकते है। अगर आप भी यूपी बोर्ड के दसवीं या बारहवीं के छात्र है तो आप अपना रिजल्ट नीचे दिये लिंक से देख सकते है। UP Board 10th Exam Result और UP Board 12th Exam Result 2024 लिंक नीचे दी गयी है।
UP Board Result 2024 पिछली साल इस प्रकार जारी किया था
पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार ने जब से हाई स्कूल इंटर की परीक्षाओं को रद्द किया था तब लोग यही पूछ रहे थे कि अब उनका रिजल्ट कैसे आएगा तो इसके लिए सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी थी। और सभी स्कूलों से संबंधित जानकारी मांगने भी शुरू कर दिया था।
UP Board 10th Result पिछले वर्ष कैसे जारी किया था
उत्तर प्रदेश सरकार ने दसवीं की परीक्षाएं रद्द करके उन्हें डायरेक्ट 11वीं क्लास में प्रमोट करने का निर्णय लिया था और स्कूलों से उनके 9वी और दसवीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट और उनके नंबरों की जानकारी मांगी थी उन्हें समय रहते इसे वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा गया है था up 10th result 2024 विद्यार्थी के नौवीं क्लास के रिजल्ट के आधार पर और अगर स्कूल में प्री बोर्ड परीक्षा हुई थी। यानी की दसवीं की जो प्री बोर्ड परीक्षा होती है, वह हुई थी तो नौवीं और दसवीं की प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर जारी किया था।
UP Board 12th Result पिछले वर्ष कैसे जारी किया था
कोरोना वायरस के कारण अब यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी रद्द हो गई थी। ऐसे में अब लोगों को राहत भी मिली है कि उन्हें परीक्षा नहीं देनी पड़ी। लेकिन अब रिजल्ट का डर सता रहा था कि किस आधार पर तय किया जाएगा तो 11वीं 12वीं के रिजल्ट के लिए सरकार ने स्कूलों / विद्यालय से छात्रों की दसवीं कक्षा 11वीं कक्षा के प्राप्त नंबरों की जानकारी मांगी थी और सरकार उन्हीं के आधार पर रिजल्ट जारी किया। यानी की दसवीं क्लास की रिजल्ट के आधार पर और ग्यारहवीं क्लास के रिजल्ट के आधार पर रिजल्ट बनाया गया और अगर किसी कारणवश ग्यारहवीं क्लास के नंबर उपलब्ध नहीं होते थे तो दसवीं क्लास के रिजल्ट और 12वीं क्लास के प्री बोर्ड रिजल्ट दोनों को मिलाकर up board 12 exam result जारी किया था ।
10वीं 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट के लिए मुश्किल कैसे जारी होगा रिजल्ट
सरकार ने यह निर्देश जारी किया है कि 9वीं 10वीं 11वीं 12वींके प्री बोर्ड परीक्षा की जानकारी व उनके नंबर वेबसाइट पर अपलोड कराने थे लेकिन इसमें समस्या यह है कि 10वीं व 12वीं के जो प्राइवेट स्टूडेंट थे वह वे लोग होते थे जिन्होंने 1 या 2 साल में परीक्षा नहीं दी होती हैं। इसीलिए वह प्राइवेट की तरफ आकर्षित होते हैं कि उन्होंने UP Board Exams Scheme नहीं दी। अब ऐसे में उनसे नौवीं क्लास की और ग्यारहवीं की जो सालाना और अर्धवार्षिक परीक्षा की जानकारी मांगी गई । वह थोड़ा कठिन कार्य लग रहा था। और UP Board Private Exam Result उसी आधार पर जारी किया जाएगा।
यह भी पढे:- उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना आवेदन फॉर्म 2024
अभी बहुत से नए स्कूल में दाखिला ले लेते हैं या प्राइवेट फॉर्म भर देते है। तो ऐसे में स्कूल वालों को इतने समय में किसी दूसरे स्कूल से किसी दूसरे विद्यालय से उनके वह नंबर लेकर आना है। यही आपस में कम्युनिकेट करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। लेकिन हो सकता है सरकार इसके लिए भी समय बढ़ा दे जैसी इसके बारे में भी कुछ जानकारी पता चलेगी तो हम इस पेज पर अपडेट कर देंगे।
UP Board 10th Result 2024 (हाईस्कूल परीक्षाफल वर्ष 2023) लिंक 1 लिंक 2 लिंक 3 लिंक 4
तो आपको यह जानकारी कैसी लगी। अगर आपके मन में कोई सवाल है या कोई विचार साझा करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखेगा। हम आपको सही जानकारी साथ जल्दी से जल्दी जवाब देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद!
Leave a Reply