UP Mukhyamantri Hathkargha Bunkar Samman Yojana 2024 UP Bunkar Pension Yojana Bunkar Pension Scheme 2024 मुख्यमंत्री हथकरघा बुनकर सम्मान योजना CM Yogi Adityanath Has Announced Mukhyamantri Hathkargha Bunkar Pension Yojana 2024 Application Form Download UP Bunkar Pension Scheme 2024 – 25
UP Bunkar Pension Yojana 2022
उत्तर प्रदेश की पिछली सरकार (अखिलेश यादव के नेतृत्व मे) ने “समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना” शुरू की थी। लेकिन अब इस योजना के स्थान पर योगी आदित्यनाथ की सरकार मुख्यमंत्री हथकरघा बुनकर सम्मान योजना शुरू की जाएगी। राज्य सरकार हथकरघा बुनकर के लिए 500 रु प्रति माह वित्तीय सहायता प्रदान करती है। पेंशन केवल उनको प्रदान करेगी जो 60 वर्ष से ऊपर हैं। बुनकरों को यह पेंशन साल मे किस्तों मे दी जाएगी।
नोट:- इस नयी योजना का स्वरूप पिछली समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना की तरह ही होगा। लेकिन इस बार इसमे विकलांग बुनकरों को शामिल नहीं किया गया है॥ इसके अलावा भी कई अन्य नियमो मे बदलाव किया है। जानकारी यहा दी गयी है.
UP Bunkar Pension Yojana 2024
राज्य में अनुमानित 2.8 लाख बुनकर और लगभग 90,000 हथकरघा हैं। चूंकि कृषि के बाद हथकरघा उद्योग विकेंद्रीकृत कुटीर उद्योग के बीच राज्य के उद्योग को सबसे अधिक रोजगार देता है। राज्य में अनुमानित कुल 80 हजार लाभार्थियों को इस पेंशन लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश कई हथकरघा बुनकरों और कलाकारों की भूमि है जो अपने व्यवसाय के रूप में बुनाई को लेते हैं। यह व्यवसाय आमतौर पर वाराणसी, आगरा, लखनऊ, आदि जैसे राज्य के सभी प्रमुख हिस्सों में किया जाता है। वाराणसी अपने बनारसी साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है जो पूरे विश्व में निर्यात किए जाते हैं। सरकार ने हाथकरघा बुनकर के लिए बहुत ही सहज मासिक पेंशन देने का निर्णय किया है। योजना के बारे ममे अधिक जानकारी नीचे दी गयी है।
हथकरघा बुनकर पेंशन योजना UP Bunkar Pension Yojana के लाभ:
1. हथकरघा बुनकर को 500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता साल मे दो किश्तों मे दी जाएगी।
हथकरघा बुनकर पेंशन योजना के लिए पात्रता:
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
- व्यावसायिक बुनकर श्रमिक इस योजना के लिए पात्र हैं
- 60 वर्ष से अधिक आयु के हथकरघा बुनकर इस योजना के लिए पात्र हैं
- नयी योजना मे विकलांग बुनकरों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
हथकरघा बुनकर पेंशन योजना के लिए दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- आयु प्रमाण पत्र
नोट:- यूपी राशन कार्ड नई सूची 2023 बीपीएल/ एपीएल राशन कार्ड खोजें/ राशन कार्ड की स्थिति
हथकरघा बुनकर पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें:
आवेदक को उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत या जिला परिषद संबंधित जिला / तालुका से मिलना चाहिए। आवेदक उत्तर प्रदेश में अपने ब्लॉक अधिकारी से भी इस योजना के बारे मे जानकारी ले सकता है॥ पंजीकरण के बाद जांच समिति लाभार्थियों का चयन करेगी। उसके बाद हथकरघा बुनकर को इस योजना के तहत मासिक पेंशन मिल जाएगी। हथकरघा बुनकर पेंशन योजना UP Bunkar pension Yojana के बारे में अधिक जानकारी के लिए: up.gov.in पर जाएँ॥
Vishnu Kant says
Sir Mera bunkar kard hai pr line ka bill kaese jama kre bijli vibag line katne ko khate hai aur ye log unit se bol rhe hai bill jma krne ke liye
Nohru sori says
Me kam karna chahata hu
Hamare gaw me bhi karte hay
sajan gore says
nice website