UP Patri Dukandar Pension Yojana 2025 online registration form Patri Dukandar registration यूपी पटरी दुकानदार योजना Patri Dukandar Yojana Form उत्तर प्रदेश पटरी दुकानदार पेंशन योजना आवेदन पटरी दुकानदार पंजीकरण online patri dukandar pension application 2023
UP Patri Dukandar Pension Yojana | यूपी पटरी दुकानदार पेंशन योजना 2025
नवीनतम सूचना :- उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने हल ही मे एक बहुत ही सुखद घोषणा की हे. की अबसे प्रदेश के चार लाख पटरी दुकानदारो को जल्द ही पेंशन का लाभ मिलेगा इसके लिए नगर निगम मे पटरी व्यवसायियों के लिए सरकार द्वारा पेंशन की व्यवस्था के लिए पंजीकरण का काम शुरू करा दिया गया है।
UP Patri Dukandar Yojana 2025
उन्होने कहा कि प्रदेश में चार लाख पटरी व्यवसाय से जुड़े दुकानदारों का व्यवस्थित करके उनका पुनर्वास किया जाएगा। और उन्हें पेंशन का लाभ भी मिलेगा Patri Dukandar Yojana आने से उनके जीवन में खुशियाँ आएगी। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी 01/08/19 यानि गुरुवार को गोरखपुर में एक समारोह के दोरान कही। उन्होंने कहा किइसके लिए प्रदेश में पटरी दुकानदारों की पहचान कराई जा रही है। गोरखपुर में भी करीब नों हजार के लगभग पटरी व्यवसायियों का चयन किया गया है।
(Apply) श्रमिक भरण पोषण योजना यूपी मजदूरों को 1000 रु भरण पोषण भत्ता
किन किन लोगो को मिलेगा यूपी पटरी दुकानदार पेंशन योजना का लाभ।
पेंशन का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने निम्नलिखित शर्ते दी हे जो इस प्रकार हे।
-
सबसे पहले तो पटरी दुकानदार उत्तर प्रदेश का नागरिक होना चाहिए।
-
उसके पास एक वैध आधार कार्ड होना आवश्यक हे।
-
जिन दुकानदारो का पूंजीकरण होगा उन्हे ही योजना का लाभ मिलेगा।
-
एक नवीनतम फोटो होना जरूरी हे।
-
यूपी पटरी दुकानदार योजना के लिए 300 रुपए पंजीकरण शुल्क
-
इसके साथ एक बैंक खाता भी होना चाहिए।
Pension UP Patri Dukandar Pension योजना के लिए आवेदन करे।
दोस्तो उत्तर प्रदेश पटरी दुकानदार पेंशन योजना हेतु Patri Dukandar Registration के लिए आपको अपने छेत्र के नगर निगम मे स्थित संबन्धित आधिकारी द्वारा कराया जा सकता हे या फिर आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हे। इसके लिए पंजीकरण के लिए सभी जरूरी दस्तावेज़ के साथ 300 सौ रुपए पंजीकरण के देने होंगे पजीकरण शुल्क पटरी दुकानदारो को सिर्फ एक वर ही देना होगा। अधिकारियों के अनुसार Patri Dukandar Yojana पंजीकरण पृक्रिया शुरू हो चुकी इसके लिए आपको जल्द से जल्द नगर निगम कार्यालया जाना होगा।
उत्तर प्रदेश पटरी दुकानदार पेंशन योजना पंजीकरण के लाभ।
- दुकानदार को एक स्थायी जगह मिलेगी।
- उन्हे कोई बेबजह परेशान नही करेगा।
- दुकानदारो को इधर उधर भटकना नही पड़ेगा।
UP Patri Dukandar Pension Yojana आवेदन व जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें,
दोस्तो यहा हमने इस पेज के माध्यम से हल ही मे उप्र सीएम के द्वारा की गई Patri Dukandar Pension UP पटरी दुकानदार पेंशन योजना मे पंजीकरण करने के लिए जानकारी सांझा की हे उम्मीद हे यह जानकारी आपके लिय लाभकारी हो। और दोस्तो अगर Patri Dukandar Registration जानकारी से संबन्धित कोई सुझाव या समस्या हो तो हमारे Comment Box मे लिखे हम जल्द ही जवाव देने की कोशिश करेंगे।
Deepak kumar says
Sir hum street vandar hai.savnidhi yojana mai ragistration bhi hai.to kya hum pension Yojana ka labh le sakty hai.is ke liye koi online like de