up sahayak adhyapak bharti online form up 69000 assistant teacher online form start 2024 – 25 utter pradesh assistant teacher merit list 2024 up sahayak adhyapak apply online 18 may up assistant teacher form
Sahayak Adhyapak Bharti Online Form
नवीनतम सूचना :-दोस्तों. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षकों की भर्ती में हुई गड़बड़ियां दूर कर ली है. जिसके बाद अब परिषद ने 6800 नए चयनित उम्मीदवारों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है. इस चयन सूची में एससी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों की संख्या अधिक है. हालांकि सामान्य वर्ग के उम्मीदवार भी इसमें हैं. बेसिक शिक्षा परिषद चयनित उम्मीदवारों के जिला आवंटन की सूची अलग से जारी करेगा.
शिक्षक चयन के लिए 18 मई से आवेदन शुरू होंगे और जून में नियुक्ति होगी। जैसा की आप जानते है बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में एक लाख 46 हजार 60 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। इनमें से 69000 का चयन पदों के सापेक्ष होना है। चयन प्रक्रिया अब मेरिट के अनुसार होगी। तीन से छह जून तक जिलों में ही काउंसिलिंग होगी। assistant teacher form & merit list की लिंक व अन्य जानकारी नीचे दी गयी है।
69000 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए 18 मई से ऑनलाइन आवेदन up sahayak adhyapak bharti online form लिए जाएंगे। शासन ने बुधवार को बेसिक शिक्षा परिषद का प्रस्ताव मिलने के बाद ही चयन प्रक्रिया को मंजूरी दे दी। इसलिए जून के पहले सप्ताह में काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति पत्र निर्गतकिए जाएंगे। 17 मई को विज्ञप्ति’ आने के बाद ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन पत्र भरने की शुरुआत 18 मई से होगी। और इसकी अंतिम तिथि 26 मई रात्रि 12 बजे तक होगी
पात्रता मानदंड:- यूपी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार 69000 शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। सहायक प्राथमिक शिक्षक पद के लिए जिलेवार रिक्तियां होंगी।
आवेदन शुल्क :- सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 600 रु और एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 400/ रु
यूपी सहायक अध्यापक भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदनके लिए यहाँ क्लिक करें। – 18 मई 2020
Sahayak Adhyapak Bharti Online Form महत्वपूर्ण तिथियां
अधिसूचना का दिनांक: – 17 मई, 2020
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि: – 18 मई, 2020
आवेदन अंतिम तिथि: – 26 मई, 2020
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: – 26 मई, 2020
अंतिम आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि: – 26 मई, 2020
सत्यापन के बाद सूची डाउनलोड करें: – 27 से 31 मई 2020
काउंसलिंग और ज्वाइनिंग लेटर:- 03 से 06 जून 2020
दोस्तो॥ जैसे ही up sahayak adhyapak bharti से संबधित कोई भी जानकारी आएगी हम जल्दी ही अपडेट कर देंगे॥ आप अपने सवाल नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिख सकते है। हम जल्दी ही जबाब देंगे.
Dipak kumar says
हम बिहार के हैं दिल्ली मे फसे हुए हैं मेरा नाम दीपक कुमार हैं कुछ मदद करो