Yuva Swabhiman Yojana MP online Registration 2024 मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना आवेदन MP yuva swabhimaan yojana अप्लाई ऑनलाइन पंजीकरण YSYMP Yuva Swabhimaan rojgar yojana Yuva Swabhiman Scheme madhya pradesh
Yuva Swabhiman Yojana MP 2023 मध्यप्रदेश युवा स्वाभिमान योजना आवेदन
युवा स्वाभिमान योजना : दोस्तो मध्य प्रदेश सरकार ने हल ही मे Yuva Swabhiman Yojana की घोषणा की हे जिसके अनुसार सरकार अगले कुछ बर्षों मे लाखो वेरोजगार युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिये व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगी। मित्रो यह योजना चालू हो चुकी हे और पंजीकरण प्रिकरिया भी चालू हे जिन लोगो को युवा स्वाभिमान योजना के लिए registration करना हे वो हमारे इस पेज पर दी गई प्रिकरिया द्वारा आवेदन कर सकता हे।अधिक जानकारी के लिए नीचे पड़िए।
सरकार के अनुसार वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार म.प्र. के शहरी क्षेत्रों की कुल जनसंख्या लगभग 2.00 करोड़ है जो कि प्रदेश की कुल जनसंख्या का 28 प्रतिशत है। शहरी क्षेत्र में निवासरत् 21-30 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले युवाओं की जनसंख्या लगभग 17 प्रतिशत है। इस आयु वर्ग में से 17 प्रतिशत रोजगार पाने के आकांक्षी है। इन लाखो युवाओं को आने वाले समय में Yuva Swabhimaan rojgar yojana द्वारा आत्मनिर्भर बनाने के लिये व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाना आवश्यक है। साथ ही कल्याणकारी राज्य का यह नैतिक दायित्व बनता है कि जीवन-यापन की तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वर्ष में एक निर्धारित अवधि तक इन महत्वकांक्षी युवाओं को सार्थक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाए।
मध्यप्रदेश युवा स्वाभिमान योजना 2024 आवेदन करें
दोस्तो Yuva Swabhimaan Yojana mp मे आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रिकरिया अपनाए।
- सबसे पहले आपको स्वाभिमान योजना के विभागीय पेज yuvaswabhimaan. mp.gov.in पर जाना होगा।
- यहा आपको पेज पर दी गई पंजीकरण करें लिंक पर क्लिक करना हे।
- ऐसा करने से आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमे आपको अपन्नी पूरी डीटेल भरने के बाद अपना एक नवीनतम पासपोर्ट फोटो अपलोड करके आंगे बड़े ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आंगे पेज मे आपको अपनि शैक्षणिक योग्यता संबंधी और प्राथमिकता (ट्रेड एवं सेंटर) का चुनाव करनाहे फिर आंगे बड़े ऑप्शन पर क्लिक करना हे।
- अब आपको अग्ले पेज मे OTP प्राप्त करे पर क्लिक करना हे जिससे आपके मोबाइल नुमबर पर एक कोड प्राप्त जिसे आपको भर्ना हे अब केपचा कोड डालकर सत्यापन कर लीजिये।
- ऐसा करने से Yuva Swabhimaan Yojana आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा एक पेज आ जाएगा जिसमे आपके द्वारा भरी गई सारी जानकारी चक कर सकते हे और आप इसे प्रिंट भी कर सकते हे।
दोस्तो उम्मीद हे हमारे द्वारा दी गई MP Yuva Swabhimaan Yojana उपरोक्त जानकारी आपके लिए लाभदायी हो व आप आसानी से अपना आवेदन कर पाएंगे।
यह भी पढे:- MP Free Laptop Yojana मध्यप्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण 2023 ऑनलाइन आवेदन
मध्यप्रदेश युवा स्वाभिमान योजना हेतु पात्रता।
- आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- आय प्रमाण पत्र होना जरूरी हे।
- उम्मीदवार किसी नोकरी मे न हो।
- उसकी उम्र 21 से 30 बर्ष के मध्य हो।
योजना की अधिक जानकारी और नियमो के लिए यहाँ क्लिक करें।
Yuva Swabhimaan Yojana MP मे अपने आवेदन की स्थिति की जाँच करें
मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के आवेदन प्रोफ़ाइल अपडेट करें।
नगरीय निकाय वार कार्यों की उपलब्धता Vacancy_Status देखें।
दोस्तो यदि आपके पास Yuva Swabhiman Yojana MP से जुड़ा कोई भी समस्या या सुझाव हो तो आप हमे हमारे Comment Box मे लिख सकते हे हम जल्द ही आपकी सहायता मे हाजिर होंगे।
Leave a Reply