Alpsankhyak Scholarship 2023 post metric scholarship NSP login pre metric scholarship pradhanmantri alpsankhyak chatravratti yojna PM Minority scholarship scheme application form apply online प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना पात्रता National Scholarship Portal
Alpsankhyak Scholarship | प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना
नवीनतम अपडेट :- अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय (एमओएमए) विध्यार्थियों के लिए तीन प्रकार की छात्रवृत्ति योजना लागू की है। जो क्रमश मैट्रिक-पूर्व, मैट्रिक-उत्तर और मेरिट-सह-साधन आधारित छात्रवृत्ति के अंतरग्रत के अंतरग्रत आती है। छात्रवृत्तियों का लाभ लेने के लिए भारत सरकार द्वारा अधिसूचित छः अल्पसंख्यक समुदायों को इस छात्रवृति योजना में शामिल है। जो इस प्रकार है (जैन, बौद्ध, सिक्ख, पारसी, मुस्लिम और ईसाई) समुदायों से आने वाले छात्रों को अवसर प्रदान करता है।
छात्र आवेदन के लिए राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल वेबसाइट www.scholarship.com या www.minorityaffairs.gov.in पर आवेदन फॉर्म उपलब्ध है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग/निदेशालय, उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दी गई है। इस छात्रवृतियों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। वे छात्र जिनहोने पहली बार छात्रवृति का आवेदन या नवींकरण छात्रवृति का आवेदन अथवा जिसने 2018-19 में अपनी छात्रवृति प्राप्त की है। उनके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख इस प्रकार है।
योजनाएँ | Scheme Closing Date | Institute Verification |
अल्पसंख्यकों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना | – | – |
अल्पसंख्यकों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना | – | – |
मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कोर्सेस सीएस | – | – |
दोस्तो केन्द्रीय व अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी द्वारा अल्पसंख्यक समाज के छात्र छात्राओ के लिए अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया हे। जिसके तहत अल्पसंख्यक समाज के लगभग पाँच करोड़ विधार्थियों को PM scholarship दी जानी हे। ब्बत बजट की करें तो इस योजना का पूरा खर्चा अल्पसंख्यक मंत्रलाया उठाएगा।
प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना की मुख्य बातें।
प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से केंद्र सरकार ने अगले पाँच सालो मे अल्पसंख्यक वर्ग के पाँच करोड़ छात्रो को PM scholarship देने के साथ पच्चीस लाख लोगो को तकनीकी छेत्र मे निपुण बनाने का लक्ष्य रखा हे। जिन 5 करोड़ छात्रो को यह लाभ मिलेगा उनमे पचास फीसदी छात्राएँ भी हे सरकार के अनुसार PM Minority scholarship scheme के जरिये शिक्षा, रोजगार सशक्तीकरण ओर आर्थिक ओर समाजिक स्थती मे सुधार लाना चाहती हे।
Alpsankhyak Scholarship योजना के लिए कोन हे पात्र
-
आवेदक भारत देश का रहने वाला हो
-
आवेदक की पारिवारिक आय 1 लाख से अधिक नही होनी चाहिए।
-
पिछली कछा मे कम से कम 50 % अंक प्राप्त किए हो।
-
1 लाख से कम आय वाले आवेदक प्री मेट्रिक स्कॉलर्शिप के लिए आवेदन कर सकते हे।
-
11वी से पीएचडी के लिए पोस्ट मेट्रिक स्कॉलर्शिप के लिए आवेदन करना होगा।
-
आवेदक को पहले से किसी ओर प्रकार की छात्रवृत्ति नही मिल रही हो।
-
उम्मीदवार रेगुलर माध्यम मे स्कूल या कोलेज जा रहा हो।
Alp Sankhyak Chatravrati योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
-
आवेदक के पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए।
-
आवेदनकर्ता के पास अल्पसंख्यक वर्ग से संबन्धित दस्तावेज़ होने चाहिए।
-
उम्मीदवर के पास परिवार का आय प्रमाण पत्र।
-
इसके अलावा एक वैध ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर हो।
-
आवेदक की बैंक पासवूक की जानकारी।
प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना 2025 के लिए आवेदन
प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हे वे scholarships.gov.in की सह्यता से आवेदन कर पाएंगे। यहा आप को पहले रेगिस्ट्रेटिओन करना होगा उसके बाद ही आंगे की प्रिकरिया शुरू होगी। उम्मीदवार अपने आवेदन को पूर्णा व सही सही भरकर संबन्धि विभाग के लिए निर्धारित अवधि के अंदर अपने पूर्ण प्रमाणपत्र के साथ जमा कर दे।
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) आवेदन, कोर्स प्रशिक्षण केंद्र सूची
Alpsankhyak Scholarship योजना के जरूरी व सहयाक जानकारी हमने इस पेज मे दी हे उम्मीद हे की यह जानकारी आपके लिए सहायक होगी। इसके बाद भी अगर आप इस योजना से संबन्धित कोई जानकारी हे तो आप हमारे Comment Box मे लिख सकते हे आपकी निश्चित ही सहायता की जाएगी।
Masroor says
Scholarship 2019_20 is not released