Driving Licence Application Status Know your DL Status Find rc/dl sarathi.parivahan.gov.in check by name Driving License Status of All States Know DL Status by Application number ड्राइविंग लाइसेंस स्थिति चेक करें।
Driving Licence Application Status Know your DL Status
दोस्तो जैसा की आप जानते है। सरकार ने हाल ही मे नए ट्रेफिक नियम जारी किए है और जुर्माना भी कई गुना बढ़ा दिया है। इसलिए इन दिनो आरटीओ दफ्तर में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और रिनयू करने वालों की लंबी लाइन लग रही हैं। यह सब नए मोटर व्हीकल एक्ट के जुर्माने के डर से है। ऐसे मे बहुत से आवेदक ऐसे है जिनहोने ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन तो कर दिया है लेकिन वह उसकी स्थिति चेक नहीं कर पा रहे है। अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी अभी तक नहीं आया है तो आज हम इस पेज पर ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति और उसकी जानकारी देखने की पूरी प्रक्रिया स्टेब बाई स्टेप बताएँगे। आप संबंधित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) पर जाकर भी यह जानकारी ले सकते हैं।
सूचना:– यहाँ पर हम दो तरीके से Driving License Application Status की जानकारी देखने की प्रक्रिया बता रहे है।
- पहले उन लोगो के लिए जिन लोगो ने पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है लेकिन अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला है और आवेदन संख्या से उसकी स्थिति जानना चाहते है।
- दूसरा उन लोगो के लिए जिन लोगो के पास ड्राइविंग लाइसेंस है और वे ड्राइविंग लाइसेंस नंबर से इसकी जानकारी और अंतिम तिथि आदि देखना चाहते है।
How to Check Driving License Application Status? | ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन स्थिति
अगर अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है लेकिन स्थिति नहीं जानते हैं? तो आप निम्न लिखित प्रक्रिया से ऑनलाइन Driving Licence Application Status की जांच कर सकते है।
- सबसे पहले आप Ministry of Road Transport & Highways की वैबसाइट Parivahan. gov पर जाएं
- मुख्य पेज पर, आपको उस राज्य का चयन करना होगा, जिससे आपने डीएल आवेदन किया है। और आगे बढ़ें।
- जैसे ही आप राज्य का चयन करते हैं अगले पृष्ठ पर आपको विकल्पों की एक टेबल मिलती है।
- अपने बाएं हाथ की ओर, Driving License ” के नीचे , “Apply Online ” पर क्लिक करके विकल्पों का विस्तार करें।
- अब नए विकल्पों में से “Application Status ” चुनें ।
- जब आप “Application Status” चुनते हैं , तो आपको एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, और “सबमिट करें ” पर क्लिक करें ।
- जानकारी जमा करने के बाद, आपको स्क्रीन पर अपने ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की स्थिति दिखाई देगी।
सूचना :- अगर आप अपना DL Application number भूल गए है तो इस लिंक Find DL Application no. से पता कर सकते है।
तो दोस्तो इस तरह से आप इंटरनेट की मदत से कही से भी ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की स्थिति मिनटों मे चेक कर सकते है। और अब जानते है कि अपने ड्राइविंग लाइसेंस कि स्थिति और अन्य जानकारी कैसे पता करें।
How to check DL status? | ड्राइविंग लाइसेंस स्थिति कैसे पता करें?
सूचना:- अधिकतर राज्यो की जानकरी नीचे दी गयी प्रक्रिया से पता चल जाएगी। लेकिन, आप अपने राज्य की विशिष्ट परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी Driving Licence Status जानकारी देख सकते है।
- सबसे पहले आपको परिवहन सेवा की वैबसाइट Know your DL Status पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको Know your DL Status पेज मिलेगा । यहाँ पर आपको अपनी Driving License No, Date Of Birth, और Verification Code दर्ज करना होगा।
- जैसे ही आप check Status पर क्लिक करेंगे आपको ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति पता चल जाएगी।
- इसके अलावा आप चाहे तो सारथी वैबसाइट Status of DL Number पर भी जा सकते है।
- यहा भी आपको अपने राज्य का नाम और अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करना होगा।
- Submit करने के बाद आप अगले पेज में अपने DL Status देख पाएंगे।
नए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भी पढे:- आधार कार्ड अपडेट कैसे करे | नाम पता मोबाइल नंबर बदलने की ऑनलाइन प्रक्रिया
तो दोस्तो हमने इस पेज पर आपको दो जानकारी दी है। पहली कि अपने ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे? और दूसरी कि अपने ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति और जानकरी कैसे पता करे? आप ऊपर दी गयी दोनों प्रक्रिया से पता कर सकते है। आशा है आपको यहा जानकारी अच्छी लगी होगी।
अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की स्थिति जानने मे या इससे संबन्धित कोई अन्य परेशानी है तो आप हमे कमेन्ट बॉक्स मे पूछ सकते है। हम जल्दी ही आपको जानकारी देंगे।
Neelam yadaw says
Sir mera two wheeler ka licence hai aur LMV ka learning bhi ban gaya hai
Ab aage kya karna hai
Ganesh Rajput says
सूरज जी, पेज पर ही Find DL Application no की लिंक दी गयी है आप उससे चेक कर सकते हो।
suraj thakur says
sir mujhe waha se slip nhi mili yo aplication nmbr kise milega