Minimata Mahtari Jatan Yojana kb suru hua भगिनी प्रसूति सहायता योजना Chhattisgarh Mahtari Jatan Yojana मिनीमाता महतारी जतन योजना CG Mahtari Jatan Scheme online Form download Mahtari Jatan Yojana CG
छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही मे Minimata Mahtari Jatan Yojana लागू की गयी हैं जिसका इस योजाना के माध्यम से गर्भवती महिलाओ को शुद्ध एवं पौष्टिक आहार प्रदान किया जाएंगा और उन्हे खुद के प्रति जागरूक भी किया जाएंगा तो आइये हम आपको बताते हैं की सरकार द्वारा आयोजित की गयी मिनीमाता महतारी जतन योजना क्या हैं और आप इस योजना का किस तरह से लाभ प्राप्त कर सकते हैं
Minimata Mahtari Jatan Yojana Chhattisgarh
Bhagini Prasuti Sahayata Yojana का नाम बदल कर मिनीमाता महतारी जतन योजना कर दिया हैं सूचना यहा देखे इस योजना के कई मकसद हैं जैसे योजना के माध्यम से उन गर्भवती महिलाओ के लिए स्वास्थ्य सेवा जारी करना हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर और परेशान हैं और वे पौष्टिक आहार नही ले पाती हैं इसके माध्यम से गर्भवती महिला पर और उसके बच्चे की जान दोनों पर बन आती हैं Minimata Mahtari Jatan Yojana के माध्यम से ऐसी महिलाओ को पौष्टिक आहार दिया जाएंगा सरकार यह मानना हैं की इससे महिलाओ को मदत मिलेंगी और उनके परिवार जनो को लाभ मिलेगा इसी के चलते इस योजना में और लाभ भी बढ़ाए जाएंगे सरकार के द्वारा यही कोसिस जारी हैं की अधिकतर महिलाए इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके
यह भी देखे:- Chhattisgarh Caste Certificate छत्तीसगढ़ जाति प्रमाण आवेदन फॉर्म
मिनीमाता महतारी जतन योजना की पात्रता
- मिनीमाता महतारी जतन योजना का लाभ वही लोग सकते हैं जो छत्तीसगढ़ के निवासी हैं
- अन्य कोई प्रदेश के निवासी इस योजना लाभ प्राप्त नही कर सकते हैं सरकार के माध्यम से इसके लिए जीओ भी जारी किया गया हैं
- जिन महिलाओ का नाम बीपीएल कार्ड धारको की सूची में हैं सिर्फ वही महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं
- इस योजना के माध्यम से सिर्फ गर्भवती महिलाए ही लाभ ले सकती हैं
- छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चावल मुहा कराया जाएंगा और सरकार ने अपनी कुछ गाइडलाइनभी जारी कर दी हैं
- सरकार के माध्यम से एक गर्भवती महिला पर करीब 8 रुपये खर्च किये जाएंगे इन महिलाओ के लिए सरकार ने करोड़ो रूपये बजट तैयार किया हैं
मिनीमाता महतारी जतन योजना के आवश्यक दस्तावेज़
- महिला आवेदक कर्ता की बीपीएल कार्ड की फोटो कॉपी
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक कर्ता का आय प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज़ फोटो
Minimata Mahtari Jatan Yojana ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- मिनीमाता महतारी जतन योजना का आवेदन आप ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं
- अगर आप योजना आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे आपको योजन की ओफिसियल वैबसाइट पर जाना होगा
- आप योजना की वैबसाइट का रुख करेंगे तो आपको मिनीमाता महतारी जतन योजना से संबन्धित दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
- जैसे आप Minimata Mahtari Jatan Yojana की लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक एप्लिकेशन फॉर्म उपलब्ध होगा आपको उस क्लिक करना हैं
- सबसे पहले आप ध्यान पूर्व फॉर्म पड़ ले फिर जो जानकारी आपसे मांगी जा रही हैं उसे फॉर्म में दर्ज करे
- आपको अपना फॉर्म ध्यान से भरे कोई गलती होने पर आपका फॉर्म सबमिट नही किया जाएंगा
- जैसे ही आप अपना फॉर्म सही तरीके भरले लेते हैं आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं
- सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएंगी आप अपने इस फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रख सकते हैं
Minimata Mahtari Jatan Yojana फॉर्म
- गर्भवती महिलाओ के लिए मिनीमाता महतारी जतन योजना की ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- गर्भवती महिला ऑफलाइन करना चाहती हैं तो सबसे पहले खाद्य विभाग कार्यकाय का रुख करना पड़ेंगा
- कार्यालय आपको मिनीमाता महतारी जतन योजना का फॉर्म हासिल करना होगा फॉर्म को पहले पड़ ले
- फॉर्म को सही से भरने के बाद आपको कार्यालय में जमा करना हैं फॉर्म गलत हुआ तो आपका फॉर्म निरस्त कर दिया जाएंगा
मिनीमाता महतारी जतन योजना लागू होने वाले क्षेत्र
- नवागढ़
- बेमेतरा
- साजा
- खंडसारा
- बेरला
- कोरिया
मिनीमाता महतारी जतन योजना के माध्यम से मिलने वाला भोजन
- मिनीमाता महतारी जतन योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओ को हफ्ते में 6 दिन गर्म व शुद्ध आहार दिया जाएंगा
- महिलाओ को दिये जाए वाले भोजन में प्रोटीन व कैलोरी अधिक मात्र में होगी ताकि उनका शरीर स्वस्थ्य रहे
- गर्भवती महिलाओ को सरकार के मध्यमा से दिये जानेवाले भोजन में 16 पॉइंट 80 ग्राम प्रोटीन और 662 ग्राम कैलोरी प्रदान कराया जाएंगा और सरकार के द्वारा इसका सर्कुलर भी जारी कर दिया गया हैं
- सरकार के द्वारा गभवति महिलाओ के लिए 80 ग्राम मसाला सब्जी और 250 ग्राम गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाएंगा
- योजना के माध्यम से सरकार गर्भवती महिलाओ के 130 ग्राम चावल और 10 ग्राम सोया तेल दिया जाएंगा
- छत्तीसगढ़ सरकार के माध्यम से लागू की गयी मिनीमाता महतारी जतन योजना गर्भवती महिलाओ ए लिए अधिक लाभदायक हैं
यह भी पढे:- CG Ration Card Form 2024 छत्तीसगढ़ राशन कार्ड आवेदन फॉर्म ऑनलाइन
भगिनी प्रसूति सहायता योजना Minimata Mahtari Jatan Yojana
सरकार के माध्यम से मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत 8,818 गर्भवती महिलाओ को पौष्टिक आहार प्रदान किया जाएंगा सरकार के माध्यम से मिक्स दाल 3.50 रुपये प्रति किलो की दर से और सोया तेल 80 पैसे प्रति किलो की दर से दिया जाएंगा जिन सभी महिलाओ का नाम बीपीएल कार्ड धारको की सूची में हैं उन सभी गर्भवती महिलाओ को 82 पैसे प्रति किलो के हिसाब से चावल उपलब्ध होगा मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत गर्भवाटी महिलाओ को कम से कम राते में अनाज दिया जाएंगा मिनीमाता महतारी जतन योजना के माध्यम से से गर्भवती महिलाओ को सब्जियाँ भी उपलब्ध कराई जाएंगी
Ganesh Rajput says
योजना का लाभ पाने के लिए अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र मे संपर्क करें।
Baishakhu ram sahu says
Good affternon this is mr. baishakhu ram sahu , maine es yojana ke bare me padha hai or mujhe bahut achha laga or mai chahttisgarh ka niwasi hu or mere pas rashan card nahi hai or nahi aay pramandh patra hai or mere wife pet se hai to kya mujhe eska labh mil sakta hai.