WB Yuvasree List 2024 Yuvasree Scheme employmentbankwb.gov.in YUP 5th 6th 8th new waiting List Yuvasree Vata Yuvasree Arpan New List Yuvasree Employment Bank Login Yuvasree Prakalpa Job Seeker যুবতী युवाश्री बेरोजगारी भत्ता योजना
WB Yuvasree List and Online Form 2025
पश्चिम बंगाल सरकार मे ममता बनर्जी ने युवाश्री बेरोजगारी भत्ता की परियोजना जारी की है। Yuvasree परीयोजना के अनुसार 50,000 युवाओ को एक लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जिसके जरिये राज्य का युवा अपने लिए नए उद्योग स्थापित कर पाएंगे । इस परियोजना मे एमएसएमई विभाग वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है । इसके तहत सरकार ने yuvasree vata परियोजना का सुभारंभ किया है । वर्ष 2013 मे इस योजना का नाम युवा उत्सव प्रकल्प था । जिसे अब युवाश्री योजना का नया नाम दिया गया है ।
NOTE :- The Job Seeker Who Are Receiving Assistance under Yuvasree Scheme ( excluding waiting list candidates ) and were unable to submit Annexure – III online during 1/07/2019 to 15/07/2019 are requested to apply the Joint Director of Employment of that District with in 16/08/2019 . In this regard may take help of the Employment Exchanges.
Yuvashree Online Application 2023 | युवाश्री ऑनलाइन आवेदन
प्रदेश सरकार ने हाल ही मे युवाश्री योजना प्रस्तुत की गई है। युवाश्री परियोजना की आवेदन प्रक्रिया के बारे में पता नहीं चला है। यदि आवेदनों को रोल आउट किया जाता है। ओर जो भी पात्र लाभार्थी राज्य सरकार की अधिकृत वेबसाइट से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। प्रदेश सरकार ने इस उद्यमी योजना के तहत सहायता (धन) को सीधे बैंक हस्तांतरण के माध्यम से उस व्यक्ति के बैंक खाते में भेजा जाएगा। जिस व्यक्ति का आवेदन चुना गया होगा वही इसके पात्र होगा ।
वेस्ट बंगाल युवाश्री योजना WB Yuvasree Scheme के आवेदन की प्रक्रिया निम्नलिखित दी गई है :-
-
सबसे पहले आपको वैबसाइट के इस दिये employment bankwb.gov.in हुए लिंक पर क्लिक करना होगा ।
-
यदि आप पोर्टल नए है तो आपको पहले पंजीकरण करना होगा ।
-
उसके बाद आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे ।
-
अंत मे युवाश्री पोर्टल पर अपने आवेदन योजना की जानकारी ले सकते है।
WB Yuvasree New List 2024 युवाश्री योजना सूची
युवाश्री योजना सूची मे अपना नाम देखने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाए।:-
- सबसे पहले आवेदक को युवाश्री की आधीकारिक वैबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको अपनी Jobseeker Id से लॉगिन करना होगा।
- ओर आवेदक को Security Code दर्ज करके Submit पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे अगले पेज पर आपको WB Yuvasree New List प्राप्र्त हो जाएगी।
- आप उस लिस्ट मे अपमा नाम देख सकते है। या उसे प्रिंट कर सकते है।
Check WB Yuvasree 5th New List (YUP 5th List pdf) Download
View WB Yuvasree 7th New List (YUP 7th List pdf) Download
View WB Yuvasree 8th New List (YUP 8th List pdf) Download
Cechk WB Yuvasree 11th Waiting List (YUP 11th List pdf) Download
WB Yuvasree Eligibility युवाश्री योजना के लिए योग्यता
युवाश्री योजना आवेदन करने के लिए एक व्यक्ति को निम्नलिखित मानदंड होने चाहिए :-
- सबसे पहले आवेदक को पश्चिम बंगाल राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- उसको स्व-रोजगार योजना से संबंधित राज्य या केंद्र सरकार के तहत कोई वित्तीय सहायता या ऋण नहीं लेना चाहिए।
- ओर आवेदक को मान्यता प्राप्त संस्थानों से तकनीकी डिग्री होनी चाहिए।
- आपके पास नए व्यावसायिक विचार होने चाहिए और स्टार्टअप योजनाएं आपस में स्व-रोजगार पैदा करना चाहिए।
- आपका किसी भी आपराधिक अपराध के लिए दंडित नहीं होने चाहिए।
WB Yuvasree Scheme Important Documents | आवश्यक दस्तावेज
युवाश्री योजना के आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न निम्न प्रकार से किया जाना है :-
- आवेदक का एड्रेस प्रूफ (वैध पासपोर्ट उपयोगिता बिल संपत्ति कर बिल आदि)।
- पहचान प्रमाण (पैन कार्ड आधार कार्ड आदि)।
- उच्चतर माध्यमिक मार्कशीट की प्रति।
- डिग्री प्रमाण पत्र।
- अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र वैकल्पिक।
- दो पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ।
- बैंक खाता विवरण (बैंक पासबुक की प्रति)।
Helpline – 033 – 2237 6300
From Monday to Friday during office hours only
नोट इसे भी पढे :- West Bengal Caste Certificate SC/ ST/ OBC Apply Online
उपर्युक्त दिये गए पदो का अनुसरण करके आप आसानी से Yuvasree Online Form and Listयोजना के लाभ को प्राप्त कर सकते है । राज्य मे बाढ़ जैसी आपदा आने के कारण 2 करोड़ से अधिक लोग अपनी नौकरी गंवा चुके है । इसके लिए पश्चिम बंगाल की सरकार ने युवाओ के लिए इस बेरोजगारी भत्ता योजना का आरंभ किया है। जिससे की राज्य के विकास मे गतिशीलता आए।
दोस्तो हम आशा करते है की हमारी WB Yuvasree Scheme पोस्ट से जानकारी हासिल करने मे मदद मिली होगी । यदि आप पोस्ट से जुड़ा कोइ सवाल पूछना चाहते है । तो आप नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स मे आप पूछ सकते है ।
Leave a Reply